
नई दिल्ली/न्यूयॉर्क. फिलीपींस के विवादित राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते ने टाइम मैगजीन का रीडर्स पोल जीत लिया है। वे दुनिया के 100 सबसे ज्यादा असरदार लोगों में टॉप पर हैं। नरेंद्र मोदी को ऑनलाइन सर्वे में एक भी वोट नहीं मिला। ट्रम्प को 2% 'यस' वोट मिले...
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक रोड्रिगो दुतर्ते टाइम 100 रीडर पोल में लगातार आगे रहे थे। यह एक ऑनलाइन सर्वे है जिसमें पब्लिकेशन ने अपने रीडर्स से कहा था कि वो उस लीडर के लिए वोट करें जिसे वो इस साल दुनिया के 100 असरदार लोगों की टाइम की लिस्ट में देखना चाहते हैं।
- अमेरिका, बराक ओबामा और कई अन्य लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले दुतर्ते को टोटल 'यस' में से 5% वोट मिले। डोनाल्ड ट्रम्प को 2% यस वोट मिले। वोटिंग रविवार आधी रात को बंद हुई। रीडर्स पोल में दुतर्ते को करीबी चुनौती देने वालों में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडेयु, पोप फ्रांसिस, बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग रहे। इन सभी को 3% यस वोट मिले।
इन हस्तियों को भी नहीं मिला वोट
- मोदी के अलावा और जिन हस्तियों को 1 भी वोट नहीं मिला, उनमें माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी सीन स्पाइसर, प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका और उनके पति जारेड कुशनेर शामिल हैं।
- मोदी के अलावा और जिन हस्तियों को 1 भी वोट नहीं मिला, उनमें माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी सीन स्पाइसर, प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका और उनके पति जारेड कुशनेर शामिल हैं।
दुतर्ते के लिए टाइम ने क्या लिखा?
- टाइम ने लिखा है, "फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतर्ते ने जून 2016 में चार्ज संभालने के बाद से ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ एक आक्रामक जंग छेड़ रखी है। इस देश में 8000 से ज्यादा ड्रग पेडलर्स मारे गए हैं। दुतर्ते के विवादित एंटी-ड्रग कैम्पेन का ह्यूमन राइट्स ग्रुप्स और कुछ पॉलिटिकल लीडर्स ने विरोध किया है जिनमें उप राष्ट्रपति लेनी रॉब्रिडो भी शामिल हैं।"
- टाइम ने लिखा है, "फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतर्ते ने जून 2016 में चार्ज संभालने के बाद से ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ एक आक्रामक जंग छेड़ रखी है। इस देश में 8000 से ज्यादा ड्रग पेडलर्स मारे गए हैं। दुतर्ते के विवादित एंटी-ड्रग कैम्पेन का ह्यूमन राइट्स ग्रुप्स और कुछ पॉलिटिकल लीडर्स ने विरोध किया है जिनमें उप राष्ट्रपति लेनी रॉब्रिडो भी शामिल हैं।"
2015 में मैगजीन में मोदी की प्रोफाइल ओबामा ने लिखी थी
- मोदी का नाम एनुएल लिस्ट में संभावित दावेदार के तौर पर शामिल था, लेकिन उन्हें वोटिंग बंद होने के वक्त तक कोई भी 'यस' वोट नहीं मिला। लिहाजा रीडर्स पोल में मोदी को 0% वोट मिलना बताया गया।
- 2016 में भी मोदी का नाम टाइम की लिस्ट में संभावित दावेदारों के तौर पर शामिल था। टाइम के एडिटर्स ने 100 असरदार हस्तियों की 2015 की लिस्ट में भी मोदी का नाम शामिल किया था, उस साल मैगजीन में मोदी की प्रोफाइल ओबामा ने लिखी थी।
- मोदी का नाम एनुएल लिस्ट में संभावित दावेदार के तौर पर शामिल था, लेकिन उन्हें वोटिंग बंद होने के वक्त तक कोई भी 'यस' वोट नहीं मिला। लिहाजा रीडर्स पोल में मोदी को 0% वोट मिलना बताया गया।
- 2016 में भी मोदी का नाम टाइम की लिस्ट में संभावित दावेदारों के तौर पर शामिल था। टाइम के एडिटर्स ने 100 असरदार हस्तियों की 2015 की लिस्ट में भी मोदी का नाम शामिल किया था, उस साल मैगजीन में मोदी की प्रोफाइल ओबामा ने लिखी थी।
0 comments:
Post a Comment