
स्पोर्ट्स डेस्क. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली की एक लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही है। विराट इस फोटो में आईपीएल एंकर अर्चना विजया की फटी जींस को देखते नजर आ रहे हैं। ये फोटो इंस्टाग्राम पर आते ही वायरल हो गई। जब ये फोटो क्लिक हुई, तब अर्चना विराट कोहली का इंटरव्यू ले रही थीं। टीम पर गुस्सा हुए थे विराट...
- 16 अप्रैल को बेंगलुरु को पुणे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद विराट ने टीम पर गुस्सा निकालते हुए कहा था कि हम जिस एप्रोच से खेले उससे मैच नहीं जीते जाते। हार के बाद विराट ने कहा, 'जीत का फॉर्मूला पाना बहुत जरूरी है। अगर हम इस एप्रोच से खेलते हैं तो जीत के हकदार नहीं। ये मैच हमने अपने हाथ से जाने दिया।' बता दें कि बेंगलुरु 5 से चार मैच हार चुकी है, जिसमें से दो उसने विराट की कप्तानी में हारे। कंधे की चोट के कारण विराट पहले तीन मैच नहीं खेल सके थे। अब बेंगलुरु का अगला मैच गुजरात लायंस के खिलाफ है।

2011 आईपीएल में की एंट्री
- आईपीएल-4 में सबसे पहले अर्चना विजया होस्टिंग करती नजर आईं। पहली बार में ही उन्हें फैन्स के साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी पसंद किया। अर्चना के अनुसार उन्हें खुद भी क्रिकेट पसंद है इसीलिए वे इसकी होस्टिंग को एन्जॉय करती हैं। अर्चना गौरव कपूर, संदीप कोचर जैसे मेल होस्ट के साथ क्रिकेट शो एक्स्ट्रा इनिंग्स भी होस्ट कर चुकी हैं।

थाईलैंड में की शादी
- दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन धीरज पुरी से उनकी पहली मुलाकात एक फ्रेंड की शादी में हुई थी। कई सालों की डेटिंग के बाद इस कपल ने 2015 में शादी की। ये ड्रीम वेडिंग थाईलैंड में हुई थी।

करना चाहती थीं मॉडलिंग
- अर्चना का जन्म 17 नवंबर, 1982 में कोलकाता में हुआ। कोलकाता से ही पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई गईं। 2004 में शो 'गेट गॉर्जियस' करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और इसी शो से उन्हें लोकप्रियता मिली। ये शो जीतने के बाद इन्हें इसी का अगला सीजन होस्ट करने का मौका मिला।

ऐसा रहा सफर
- अर्चना नियो स्पोर्ट्स चैनल में काम कर चुकी हैं। वो NIFT की मॉडल भी रही हैं। 2012 में अर्चना ने FHM मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। वो टोयोटा, पार्कर पेन, लॉरियल, नाइकी, सैमसंग मोबाइल सहित कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। 2005 में उन्हें एक लीडिंग मीडिया हाउस ने 'फेस ऑफ द ईयर' घोषित किया था।


0 comments:
Post a Comment