IPL एंकर की फटी जींस पर टिक गईं विराट की नजरें, कैमरे में कैद हुआ मोमेंट

Archana Vijaya, IPL Anchor, IPL 10, Virat Kohli, sports news in hindi, sports news
चैनल V में वीजे रहीं विजया रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकी हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली की एक लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही है। विराट इस फोटो में आईपीएल एंकर अर्चना विजया की फटी जींस को देखते नजर आ रहे हैं। ये फोटो इंस्टाग्राम पर आते ही वायरल हो गई। जब ये फोटो क्लिक हुई, तब अर्चना विराट कोहली का इंटरव्यू ले रही थीं। टीम पर गुस्सा हुए थे विराट...
- 16 अप्रैल को बेंगलुरु को पुणे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद विराट ने टीम पर गुस्सा निकालते हुए कहा था कि हम जिस एप्रोच से खेले उससे मैच नहीं जीते जाते। हार के बाद विराट ने कहा, 'जीत का फॉर्मूला पाना बहुत जरूरी है। अगर हम इस एप्रोच से खेलते हैं तो जीत के हकदार नहीं। ये मैच हमने अपने हाथ से जाने दिया।' बता दें कि बेंगलुरु 5 से चार मैच हार चुकी है, जिसमें से दो उसने विराट की कप्तानी में हारे। कंधे की चोट के कारण विराट पहले तीन मैच नहीं खेल सके थे। अब बेंगलुरु का अगला मैच गुजरात लायंस के खिलाफ है।

Archana Vijaya, IPL Anchor, IPL 10, sports news in hindi, sports news
अर्चना एक रियलिटी शो जीतने के बाद लाइमलाइट में आईं थी। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में एंकरिंग की।
2011 आईपीएल में की एंट्री
- आईपीएल-4 में सबसे पहले अर्चना विजया होस्टिंग करती नजर आईं। पहली बार में ही उन्हें फैन्स के साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी पसंद किया। अर्चना के अनुसार उन्हें खुद भी क्रिकेट पसंद है इसीलिए वे इसकी होस्टिंग को एन्जॉय करती हैं। अर्चना गौरव कपूर, संदीप कोचर जैसे मेल होस्ट के साथ क्रिकेट शो एक्स्ट्रा इनिंग्स भी होस्ट कर चुकी हैं।

Archana Vijaya, IPL Anchor, IPL 10, sports news in hindi, sports newsफरवरी 2015 में अर्चना ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन धीरज पुरी से शादी की।
थाईलैंड में की शादी
- दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन धीरज पुरी से उनकी पहली मुलाकात एक फ्रेंड की शादी में हुई थी। कई सालों की डेटिंग के बाद इस कपल ने 2015 में शादी की। ये ड्रीम वेडिंग थाईलैंड में हुई थी।

Archana Vijaya, IPL Anchor, IPL 10, sports news in hindi, sports news
अर्चना को टीवी देखने और ट्रैवलिंग का शौक है।
करना चाहती थीं मॉडलिंग
- अर्चना का जन्म 17 नवंबर, 1982 में कोलकाता में हुआ। कोलकाता से ही पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई गईं। 2004 में शो 'गेट गॉर्जियस' करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और इसी शो से उन्हें लोकप्रियता मिली। ये शो जीतने के बाद इन्हें इसी का अगला सीजन होस्ट करने का मौका मिला।
Archana Vijaya, IPL Anchor, IPL 10, sports news in hindi, sports news
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी से पहला उनका अफेयर एक अमेरिकन शख्स से था। ये रिलेशनशिप 5 साल चला था।
ऐसा रहा सफर
- अर्चना नियो स्पोर्ट्स चैनल में काम कर चुकी हैं। वो NIFT की मॉडल भी रही हैं। 2012 में अर्चना ने FHM मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। वो टोयोटा, पार्कर पेन, लॉरियल, नाइकी, सैमसंग मोबाइल सहित कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। 2005 में उन्हें एक लीडिंग मीडिया हाउस ने 'फेस ऑफ द ईयर' घोषित किया था।

Archana Vijaya, IPL Anchor, IPL 10, sports news in hindi, sports news
Archana Vijaya, IPL Anchor, IPL 10, sports news in hindi, sports news


Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment