MI-GL: IPL-10 में मुंबई की चौथी जीत, गुजरात लायन्स को 6 विकेट से हराया

GL VS MI MATCH 16 OF IPL-10, sports news in hindi, sports news

मैच के दौरान शॉट लगाते हुए रोहित शर्मा।
मुंबई.IPL-10 के 16th मैच में मुंबई इंडियन्स की टीम ने गुजरात लायन्स को 6 विकेट से हरा दिया। 177 रन के टारगेट को मुंबई ने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। कैसे आउट हुए मुंबई के बैट्समैन...
- मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट पहले ही ओवर की दूसरी बॉल पर ही गिर गया। जब पार्थिव पटेल (0) प्रवीण कुमार की बॉल पर जेसन रॉय को कैच दे बैठे।
- इसके बाद बैटिंग करने उतरे नीतिश राणा ने क्रीज पर मौजूद जोस बटलर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की।
- टीम को दूसरा झटका 9.2 ओवर में एंड्रू टाइ ने दिया। जब उन्होंने राणा (53) को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 85 रन था।
- कुछ देर बाद ही मुंबई का तीसरा विकेट 11.1 ओवर में गिरा, जब मुनाफ पटेल की बॉल पर मैक्कुलम ने जोस बटलर (26) का कैच ले लिया।
- मुंबई का चौथा विकेट 18.1 ओवर में गिरा, जब कीरोन पोलार्ड (39) एंड्रू टाइ की बॉल पर रवींद्र जडेजा को कैच देकर आउट हो गए। 23 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 2 चौके और 3 सिक्स भी लगाए।
कैसी रही थी गुजरात की इनिंग
- टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और मैच की दूसरी ही बॉल पर उसका पहला विकेट गिर गया।
- इसके बाद सुरेश रैना और ब्रेंडन मैक्कुलन ने दूसरे विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 80 रन तक पहुंचाया।
- चौथे विकेट के लिए इशान किशन और दिनेश कार्तिक के बीच 24 बॉल पर 54 रन की पार्टनरशिप हुई।
- गुजरात की टीम ने ब्रेंडन मैक्कुलम (64) और दिनेश कार्तिक (48*) की इनिंग की मदद से 20 ओवरों में 176/4 रन बनाए।
- मुंबई की ओर से मिशेल मैक्लिंघन ने सबसे ज्यादा 2/24 विकेट लिए, तो वहीं मलिंगा और हरभजन सिंह को 1-1 विकेट मिला।
कैसे गिरे थे गुजरात के विकेट्स
- टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही, मैच की दूसरी ही बॉल पर उसका पहला विकेट गिर गया।
- मिशेल मैक्लिंघन ने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर गुजरात के ओपनर ड्वेन स्मिथ (0) को नीतिश राणा के हाथों कैच करा दिया।
- गुजरात को दूसरा झटका हरभजन सिंह ने दिया। 11.1 ओवर में उनकी बॉल पर सुरेश रैना (28) को रोहित शर्मा ने कैच कर लिया।
- आउट होने से पहले रैना ने मैक्कुलम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 65 बॉल पर 80 रन की पार्टनरशिप की।
- तीसरा विकेट 13.4 ओवर में ब्रेंडन मैक्कुलम (64) के रूप में गिरा। उन्हें लसिथ मलिंगा ने बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 99 रन था।
- मिशेल मैक्लिंघन ने गुजरात को चौथा झटका दिया। 17.4 ओवर में उन्होंने इशान किशन (11) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करा दिया।
- इशान किशन ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 4 ओवर में 54 रन जोड़े।
मैक्कुलम ने लगाई फिफ्टी
- पहले ही ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद ब्रेंडन मैक्कुलम गुजरात की ओर से बैटिंग करने उतरे।
- उन्होंने बेहद प्रेशर के बीच शानदार फिफ्टी लगाई। वे 44 बॉल पर 64 रन बनाकर आउट हुए।
- अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 सिक्स भी लगाए।
4 साल बाद मुनाफ पटेल की वापसी
- इस मैच में गुजरात ने अपने प्लेइंग इलेवन में मुनाफ पटेल को शामिल किया है। मुंबई की टीम में लसिथ मलिंगा की वापसी हो गई है।
- मुनाफ कई साल बाद किसी IPL मैच में दिखेंगे। उन्होंने आखिरी IPL मैच साल 2013 में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेला था।
गुजरात लायन्स का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
ड्वेन स्मिथकै. राणा बो. मैक्लिंघन0200
ब्रेंडन मैक्कुलमबो. मलिंगा644463
सुरेश रैनाकै. रोहित शर्मा बो. हरभजन282920
इशान किशनकै. क्रुणाल पंड्या बो. मैक्लिंघन111410
दिनेश कार्तिकनॉट आउट482622
जेसन रॉयनॉट आउट14711




Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment