
आचिन.अफगानिस्तान के आचिन जिले के शदल बाजार की फोटोज सामने आई हैं, जहां अमेरिका ने आतंकियों के ठिकाने पर गुरुवार को सबसे बड़ा बम गिराया था। घटना के दो दिन बाद स्थानीय लोग यहां का जायजा लेते नजर आए। बता दें नांगरहार प्रॉविन्स में किए गए अमेरिका के इस हमले में आईएसआईएस के चार लीडरों समेत 94 आतंकी मारे गए थे। 11 सिविलियंस के भी मौत की खबर...
- सामने आई घटनास्थल की फोटोज में मलबे के बीच में बच्चा खेलता नजर आ रहा है। वहीं, अफगान सिक्युरिटी का जवान मौके का जायजा ले रहा है।
- नांगरहार में प्रॉविन्शियल गवर्नर के स्पोक्सपर्सन अतुल्लाह खोगयानी ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में 36 की मौत की खबर आई थी और कोई भी सिविलियन इसकी चपेट में नहीं आया था।
- बाद में डिफेंस मिनिस्ट्री के अफसरों ने मौत के आंकड़े बढ़ने की बात कही और चार लीडर समेत 94 आतंकियों की मौत की बात सामने आई।
- अब हेलमंड प्रॉविन्स के अफसरों की रिपोर्ट में इस हमले में 11 सिविलियंस की भी मौत बात कही गई है और एक शख्स जख्मी भी हुआ है।
- नांगरहार में प्रॉविन्शियल गवर्नर के स्पोक्सपर्सन अतुल्लाह खोगयानी ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में 36 की मौत की खबर आई थी और कोई भी सिविलियन इसकी चपेट में नहीं आया था।
- बाद में डिफेंस मिनिस्ट्री के अफसरों ने मौत के आंकड़े बढ़ने की बात कही और चार लीडर समेत 94 आतंकियों की मौत की बात सामने आई।
- अब हेलमंड प्रॉविन्स के अफसरों की रिपोर्ट में इस हमले में 11 सिविलियंस की भी मौत बात कही गई है और एक शख्स जख्मी भी हुआ है।
आतंकियों को बनाया निशाना
अमेरिका ने पाकिस्तान के बॉर्डर वाले नांगरहार के रिमोट एरिया में एक टनल कॉम्प्लेक्स को निशाना बनाया था, जिसे 7 हजार आईएस आतंकियों ने अपना ठिकाना बना रखा था। इस जगह पर अमेरिका ने गुरुवार को पहली बार 10 हजार किलो का नॉन-न्यूक्लियर बम GBU-43 गिराया था। अमेरिका ने यह हमला अपने एक सैनिक की मौत का बदला लेते हुए किया था। यह सैनिक पिछले शनिवार को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शहीद हुआ था।
'हमले की इजाजत देना राजद्रोह'
- अफगानिस्तान के पूर्व प्रेसिडेंट हामिद करजई ने शनिवार को इस हमले के लिए अफगान और अमेरिकी सरकार की आलोचना की है।
- काबुल में लोगों के एड्रेस करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका को हमले की इजाजत देना राजद्रोह और अफगानिस्तान का अपमान है।
- वहीं, मौजूदा प्रेसिडेंट अशरफ घानी के ऑफिस के बयान में कहा गया है कि इस ऑपरेशन में यूएस मिलिट्री और अफगान सरकार का अच्छा कोऑर्डिनेशन रहा।
- वहीं, मौजूदा प्रेसिडेंट अशरफ घानी के ऑफिस के बयान में कहा गया है कि इस ऑपरेशन में यूएस मिलिट्री और अफगान सरकार का अच्छा कोऑर्डिनेशन रहा।





0 comments:
Post a Comment