'बेगम जान' में इस इनका भी है अहम रोल, 38 साल बड़े एक्टर के साथ हुईं इंटीमेट

Mishti, Begum Jaan, Bollywood news in hindi

मिष्टी चक्रवर्ती। इनसेट में 'बेगम जान' के एक सीन में नसीरुद्दीन शाह के साथ।
मुंबई.डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म 'बेगम जान' शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म में विद्या बालन के साथ कई एक्ट्रेसेस ने काम किया है। इनमें 29 साल की मिष्टी भी हैं। फिल्म में मिष्टी ने टीनएज गर्ल शबनम का रोल किया है, जो परिवार को खोने के बाद बेगम जान के कोठे पर शरण लेती है। इस दौरान एक वक्त ऐसा भी आता है, जब शबनम को उम्रदराज राजा (नसीरुद्दीन शाह) के साथ इंटीमेट भी पड़ता है, जो रियल लाइफ में उनसे 38 साल बड़े हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद वायरल हुई थी फोटो...
- 'बेगम जान' की कहानी 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन की है। इस दौरान दोनों देशों को अलग करने के लिए रेड क्लिफ लाइन खींची जाती थी।
- रेड क्लिफ लाइन बेगम जान (विद्या बालन) के कोठे के बीच से होकर गुजरती है। लेकिन वह अपना कोठा छोड़ने को तैयार नहीं होती। 
- जब इसे लेकर बेगम जान वहां के राजा (नसीरुद्दीन शाह) से बात करती हैं तो वे मदद के लिए तैयार होते हैं। लेकिन बदले में शबनम के साथ रात गुजारने की शर्त रख देते हैं।
- चूंकि बेगम जान के पास कोई रास्ता नहीं होता, इसलिए वे न चाहते हुए भी शबनम को तैयार करके राजा के कमरे में भेज देती हैं।
कौन हैं मिष्टी
- मिष्टी पहली बार तब लाइमलाइट में आई थीं, जब वे डायरेक्टर सुभाष घई के साथ फिल्म 'कांची' की शूटिंग कर रही थीं।
- हालांकि, 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म को न तो क्रिटिक्स का और न ही ऑडियंस की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला।
- बता दें कि इस एक्ट्रेस का असली नाम इंद्राणी चक्रवर्ती है। मिष्टी नाम उन्हें सुभाष घई ने 'कांची' में साइन करने के बाद दिया था।
रीजनल फिल्मों में भी किया है काम
- मिष्टी ने हिंदी के अलावा, बंगाली और साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है।
- 2014 में मिष्टी ने 'Porichoi' से बंगाली सिनेमा और 'Chinnadana Nee Kosam' से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली।
- 2017 में वे ' Semma Botha Aagatha' से तमिल और 'Adam' से मलयालम फिल्मों में डेब्यू करेंगी।

'बेगम जान' में इस इनका भी है अहम रोल, 38 साल बड़े एक्टर के साथ हुईं इंटीमेट

'बेगम जान' में इनका है अहम रोल, 38 साल बड़े एक्टर के साथ दिया बोल्ड सीन

'बेगम जान' में इनका है अहम रोल, 38 साल बड़े एक्टर के साथ दिया बोल्ड सीन

'बेगम जान' में इस इनका भी है अहम रोल, 38 साल बड़े एक्टर के साथ हुईं इंटीमेट

'बेगम जान' में इनका है अहम रोल, 38 साल बड़े एक्टर के साथ दिया बोल्ड सीन
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment