मुस्लिम महिलाएं परेशान, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हल खोजा जाए: मोदी

Modi, Odisha, national Executive, Lingaraj temple, national news in hindi, national news

भुवनेश्वर. नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुस्लिम महिलाओं के ट्रिपल तलाक मुद्दे का जिक्र किया। कहा- मुस्लिम महिलाएं परेशानियों का सामना कर रही हैं, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हल खोजना होगा। बता दें कि मोदी, ओडिशा में बीजेपी नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे थे। रविवार को ही पीएम भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर भी पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान लिंगराज (शिव) का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर में मोदी-मोदी के नारे लगे। पीएम ने लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई। शनिवार को उन्होंने रोड शो भी किया था। गडकरी ने एग्जीक्यूटिव मीट की जानकारी....
-गडकरी ने मीटिंग की जानकारी दी। गडकरी के मुताबिक, “मोदी ने जीत के लिए अमित शाह और उनकी टीम को जीत की बधाई दी। कहा- शाह की रणनीति से जीत मिली। पीएम ने ये कहा कि न्यू इंडिया के लिए जनधन, वनधन और जलधन जरूरी हैं।”
- “गरीब व्यक्ति को केंद्र बनाना होगा। राजस्व 13 से 20 लाख करोड़ हुआ। सुशासन देश को देना होगा। तभी हमें अपेक्षित परिणाम होंगे। ”
- गडकरी के मुताबिक, पीएम ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर कहा- हम ये नहीं चाहते कि मुस्लिम समाज में इस बहाने संघर्ष हो।
मंदिर में 25 मिनट रुके मोदी
-मंदिर के एक पुजारी ने बताया कि मोदी मंदिर में करीब 25 मिनट रुके। उन्होंने भगवान लिंगराज समेत मंदिर में मौजूद देवी-देवताओं की फूल, दूध और बेलपत्र पूजा की।
- मोदी ने लिंगराज मंदिर परिसर का जायजा लिया। उन्होंने यहां मंदिर के इतिहास और परंपराओं की भी जानकारी ली। इस दौरान मंदिर की सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे।
- मोदी के साथ कई लोगों ने सेल्फी ली। एक सेवादार ने कहा, "ऐसे मौके कम ही आते हैं। हम इसे चूकना नहीं चाहते थे।"
- मंदिर से जाने से पहले मोदी ने यहां वीवीआईपी विजिटर रजिस्टर में भी साइन किए।
'कुछ घटनाओं को सीमित कर दिया गया'
- मोदी ने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि मुझे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से मिलने का मौका मिला।"
- मोदी ने राजभवन में फ्रीडम फाइटर्स के परिजन को सम्मानित किया।
- "मानव के विकास की यात्रा में सामर्थ्य सपनों का होता है। दुर्भाग्य से हमारे देश में आजादी के इतने बड़े संग्राम को कुछ ही घटनाओं में सीमित कर दिया गया। जबकि ये त्याग और बलिदान से भरा आंदोलन था।"
- "भारत जैसे स्वाभिमानी देश के लिए जरूरी है कि हम उन सारी घटनाओं का स्मरण करें। हमने एक योजना बनाई है।"
- "भारत में जहां-जहां जनजातियां रहती हैं, उन्होंने अंग्रेजों से लड़ने का बीड़ा उठाया था।"
- "अब जरूरत है कि जनजातीय लोगों के योगदान को वर्चुअल मीडियम के द्वारा जीवित किया जाए। देश में 50 जगहों पर वर्चुअल म्यूजियम बनाए जाएंगे। नई पीढ़ी को इन उपेक्षित वर्गों के त्याग, तपस्या, बलिदान को बताना है।"
- "देश के अलग-अलग राज्यों में जनजातीय लोगों के इतिहास को बताना है। 2022 में जब देश की आजादी के 75 साल मनाएंगे तो भारत को ऐसे वीरों के सपनों का देश बनाएंगे।"
मीटिंग में क्या बोले थे अमित शाह?
- शाह ने कहा- " 2014 में जब हम जीते तो कहा गया कि बीजेपी पॉपुलरिटी में सबसे आगे है। 2017 में भी यही कहा जा रहा है, लेकिन बीजेपी को उस पीक तक पहुंचना अभी बाकी है। अभी 13 स्टेट में हमारी सरकार है, लेकिन हमारी सोच है कि देश के हर राज्य में हमारी सरकार हो। एनडीए में 31 पार्टियां शामिल हैं। 2019 में फिर हमें मोदीजी को पीएम बनाना है।"
- "गोल्डन एरा तब आएगा जब पंचायत से पार्लियामेंट तक पूरे देश में बीजेपी का शासन होगा। इसके लिए आरएसएस की पूर्णकालिक कार्यकर्ता नीति लागू होगी।"
- उन्होंने कहा कि वह 95 दिन तक पूरे देश का दौरा करेंगे और पार्टी नेताओं के साथ वर्कर्स के साथ मीटिंग करेंगे। उन्होंने पार्टी के सीनियर लीडर और मिनिस्टर से कहा कि वे केरल, तमिलनाडु, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना जैसे राज्यों में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कम से कम 15 दिन काम करें।
- शाह के कहने पर करीब 4 लाख कार्यकर्ता पूर्णकालिक बनने को तैयार हो गए हैं। 2470 कार्यकर्ताओं ने एक साल, 1441 ने 6 माह और 3.78 लाख ने 15 दिन तक पूर्णकालिक समय देने की मंजूरी दी है।
क्यों खास है लिंगराज मंदिर?
- लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर का सबसे बड़ा मंदिर है। यहां हरिहर (शिव-विष्णु) की पूजा की जाती है।
- नागर शैली में बना यह मंदिर करीब 800 साल पुराना है। इसे सोमवंशी और गांगेय राजाओं ने बनवाया था।
- बता दें कि भुवनेश्वर को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है।
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment