
मुंबई.हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की महिला शाखा ने सनी लियोनी के नए कंडोम ऐड पर विरोध जताते हुए उस पर बैन लगाने की मांग की थी। महिला शाखा का कहना था कि सनी ऐसे ऐड को देखकर महिलाएं बहुत शर्म महसूस करती हैं। सनी ने इस कॉन्ट्रोवर्सी चुप्पी तोड़ दी है। सनी का कहना है, "इंडिया के बारे में जो सबसे महान चीज है वो यहां का जनतंत्र और बोलने की आजादी है। लोग मेरे खिलाफ आवाज उठा सकते हैं लेकिन सिर्फ सरकार ही इस बात का फैसला कर सकती है कि लोगों के लिए क्या सही है।" ब्रांड की जिम्मेदारी लेती हैं सनी...
सनी लियोन के पास अभी तकरीबन 10 विज्ञापन हैं और उनके मुताबिक जिन चीजों में विश्वास करती हैं उन्हीं को एंडोर्स करती हैं। सनी लियोन ने कहा, "जब भी मैं कोई ब्रांड साइन करती हूं तो उसकी नैतिक जिम्मेदारी लेती हूं। ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे किसी बच्चे को पैदा करके दुनिया में लाना। कोई भी कपल परिवार की प्लानिंग तभी करता जब उसे लगता है कि हां वो बच्चे की जिम्मेदारी संभालने के लायक हो चुका है।"
विंग ने दी आंदोलन की धमकी
महिला विंग की सेक्रेटरी शीला गांगुर्दे का कहना है ऐड को बंद किया जाए नहीं तो संगठन इसके खिलाफ आंदोलन करेगा। संगठन का कहना है कि टीवी चैनल्स पर दिखाए जाने वाले इस तरह के ये ऐड मां, बहन, पत्नी या बेटी के लिए असहज स्थिति पैदा करते हैं। ऐड में एक्ट्रेस बहुत ही बुरे तरीके से पुरुष को कंडोम का इस्तेमाल करने के लिए एक्साइटेड करती हैं। ऐसे में पार्टी ने सरकार को सनी लियोनी के विज्ञापन पर रोक लगाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है।
महिला विंग की सेक्रेटरी शीला गांगुर्दे का कहना है ऐड को बंद किया जाए नहीं तो संगठन इसके खिलाफ आंदोलन करेगा। संगठन का कहना है कि टीवी चैनल्स पर दिखाए जाने वाले इस तरह के ये ऐड मां, बहन, पत्नी या बेटी के लिए असहज स्थिति पैदा करते हैं। ऐड में एक्ट्रेस बहुत ही बुरे तरीके से पुरुष को कंडोम का इस्तेमाल करने के लिए एक्साइटेड करती हैं। ऐसे में पार्टी ने सरकार को सनी लियोनी के विज्ञापन पर रोक लगाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है।



0 comments:
Post a Comment