MI-DD मैचः IPL-10 में मुंबई की लगातार छठवीं जीत, दिल्ली को 14 रन से हराया

IPL MATCH 25 MI VS DD, sports news in hindi, sports news
मुंबई. IPL-10 के 25th मैच में मुंबई इंडियन्स की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रन से हरा दिया। ये टूर्नामेंट में उसकी लगातार छठवीं जीत है। इस लो-स्कोरिंग मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 142/8 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम इतने ओवरों में 128/7 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से मैक्लिंघन ने 3 तो बुमराह ने 2 विकेट लिए। ऐसा रहा मैच का रोमांच...
- मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं थी और 37 रन पर ही उसका पहला विकेट गिर गया। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे।
- मुंबई की ओर से पहले विकेट के लिए हुई 37 रन की पार्टनरशिप ही उनकी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। इसके अलावा सातवें विकेट के लिए पोलार्ड और पंड्या ने 36 रन जोड़े। मुंबई की टीम जैसे-तैसे 142 रन तक पहुंच सकी।
- टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत तो और भी खराब रही और पहले ही ओवर में 1 रन के स्कोर पर एक विकेट गिर गया।
- इसके बाद 24 रन तक आते-आते दिल्ली के 6 विकेट गिर चुके थे और टीम बेहद शर्मनाक हार की ओर बढ़ रही थी। लेकिन सातवें विकेट के लिए रबाडा और मोरिस ने 91 रन जोड़कर टीम की इज्जत बचा ली।
- 19वें ओवर में रबाडा के आउट होते ही दिल्ली के हाथ से जीत निकल गई। इसके बाद बैट्समैन जरूरी रन नहीं बना सके।
- दिल्ली के लिए क्रिस मोरिस ने बेहद मुश्किल वक्त में शानदार फिफ्टी लगाई। वे 41 बॉल पर 52 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
- मुंबई के लिए 4 ओवर में 3/24 विकेट लेने वाले मिशेल मैक्लिंघन 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए।
कैसे आउट हुए दिल्ली के प्लेयर्स
- दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में उसका पहला विकेट गिर गया। जब चौथी बॉल पर आदित्य तारे बिना खाता खोले रन आउट हो गए।
- इसके बाद दूसरे ओवर में संजू सैमसन (9) भी चलते बने। मैक्लिंघन के ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित शर्मा ने उन्हें कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर केवल 10 रन था।
- चौथे ओवर में दिल्ली के दो विकेट गिरे। 3.3 ओवर में पहले श्रेयस अय्यर (6) आउट हुए। वे मिशेल मैक्लिंघन की बॉल पर विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच हो गए।
- इसी ओवर की आखिरी बॉल पर मैक्लिंघन ने कोरी एंडरसन (0) को खाता खोलने से पहले ही lbw आउट कर दिल्ली का चौथा विकेट गिराया। इस वक्त टीम का स्कोर 21 रन था।
- 5.3 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत (0) को हरभजन के हाथों कैच कराते हुए दिल्ली को पांचवां झटका दिया।
- एक ओवर बाद ही छठा विकेट भी गिर गया। जब हार्दिक पंड्या ने 6.3 ओवर में करुण नायर (5) को बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 24 रन था।
- सातवें विकेट के रूप में कैगिसो रबाडा 18.4 ओवर में बुमराह की बॉल पर बोल्ड हो गए। उन्होंने बेहद मुश्किल वक्त में टीम के लिए 39 बॉल पर 44 रन बनाए।
कैसे आउट हुए मुंबई के प्लेयर्स
- मुंबई की इनिंग में जोस बटलर (28) और कीरोन पोलार्ड (26) हाइएस्ट स्कोरर रहे। दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा और पैट कमिन्स ने 2-2 विकेट लिए।
- टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम को पहला झटका 3.6 ओवर में लगा। जब कैगिसो रबाडा ने पार्थिव पटेल (8) को बोल्ड कर दिया।
- कुछ देर बाद ही 5.1 ओवर में दूसरा विकेट भी गिर गया। जब जोस बटलर (28) रिस्की रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 47 रन था।
- तीसरा विकेट 7.2 ओवर में 56 के स्कोर पर गिरा, जब नीतिश राणा (8) पैट कमिंस की बॉल पर कोरी एंडरसन के हाथों कैच आउट हो गए।
- अगले ओवर में रोहित शर्मा (5) के रूप में मुंबई का चौथा विकेट गिरा। वे 8.1 ओवर में अमित मिश्रा की बॉल पर एंडरसन को कैच दे बैठे।
- पांचवां विकेट 12.4 ओवर में गिरा, जब अमित मिश्रा की बॉल पर क्रुणाल पंड्या (17) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 84 रन था।
- 17.1 ओवर में 120 के स्कोर पर मुंबई का अगला विकेट गिरा। जब पैट कमिंस की बॉल पर कीरोन पोलार्ड (26) संजू सैमसन को कैच देकर आउट हो गए।
- अगले ओवर की आखिरी बॉल पर कैगिसो रबाडा ने हरभजन सिंह (2) को रन आउट कर दिया।
- 19.3 ओवर में आठवां विकेट गिरा, जब हार्दिक पंड्या (24) रन आउट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 135/8 रन हो गया था।
मुंबई इंडियन्स का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
पार्थिव पटेलबो. रबाडा81110
जोस बटलररन आउट (संजू सैमसन)281832
नीतिश राणाकै. एंडरसन बो. कमिंस8910
रोहित शर्माकै. कमिंस बो. मिश्रा5900
कीरोन पोलार्डकै. सैमसन बो. कमिंस262940
क्रुणाल पंड्याकै. पंत बो. मिश्रा171610
हार्दिक पंड्यारन आउट (नायर/पंत)242302
हरभजन सिंहरन आउट (रबाडा)2200
मिशेल मैक्लिंघननॉट आउट1100
मिशेल जॉनसनॉट आउट7310
दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
संजू सैमसनकै. शर्मा बो. मैक्लिंघन9620
आदित्य तारेरन आउट (हार्दिक पंड्या)0100
करुण नायरबो. हार्दिक पंड्या51500
श्रेयस अय्यरकै. पटेल बो. मैक्लिंघन6710
कोरी एंडरसनlbw बो. मैक्लिंघन0300
ऋषभ पंतकै. हरभजन सिंह बो. बुमराह0300
कैगिसो रबाडाबो. बुमराह443941
क्रिस मोरिसनॉट आउट524151
पैट कमिंसनॉट आउट4500





Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment