
अमेरिका का मैसिव ऑर्डिनेंस पेनिट्रेटर (एमओपी) बम।
इंटरनेशनल डेस्क.अमेरिका ने हाल ही में अब तक का सबसे बड़ा नॉन न्यूक्लियर बम अफगानिस्तान पर गिराया। यह मदर ऑफ ऑल बम कहा जाता है। 30 फिट लंबा और करीब 10 हजार किलो का यह बम एमओएबी एयरक्राफ्ट के जरिए गिराया जाता है। यहां हम दुनिया के ऐसे ही कुछ बड़े नॉन न्यूक्लियर बमों के बारे में बता रहे हैं।

बंकर-बस्टर (MOP), अमेरिका
ये अमेरिकी सेना का सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम है। मैसिव ऑर्डिनेंस पेनिट्रेटर यानी एमओपी नाम के इस बम को बंकर-बस्टर भी कहा जाता है। इसका वजन 14000 किग्रा और लंबाई करीब 20.5 फीट है। ये दुनिया का सबसे बड़ा गैर-परमाणु हथियार है जिसे जमीन के भीतर की लोकेशन और बंकरों को निशाना बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। ये बी-2 बॉम्बर से छोड़ा जाता है और सुपरसोनिक रफ्तार से जमीन से टकराता है। ये बम 200 फीट गहराई तक जा सकता है।

फादर ऑफ ऑल बम (ATBIP) , रूस
विशालकाय और विनाशकारी बम बनाने में सिर्फ अमेरिका आगे नहीं है रूस भी इस दौड़ में शामिल है। रूस का बनाया एविएशन थर्मोबैरिक बम ऑफ इंक्रीज्ड पावर (ATBIP) काफी कड़ा मुकाबला पेश करता है। इसे फादर ऑफ ऑल बम यूं ही नहीं कहा जाता। वॉर हिस्ट्री ऑनलाइन के मुताबिक यह एक तरह से फ्यूल-एयर बम है। तकनीकी रूप से इसे थर्मोबैरिक हथियार के रूप में जाना जाता है। इसका वजन 7100 किलोग्राम होता है और इसमें 40 टन टीएनटी इस्तेमाल होता है।

जीबीयू-28 हार्ड टारगेट पेनेट्रेटर, इजरायल, साउथ कोरिया
इजरायल और साउथ कोरिया की वायु सेनाओं के पास 2 हजार 300 किलोग्राम के वजन वाले जीबीयू-28 बंकर बस्टर बम हैं, जो उन्हें अमेरिका की ओर से मिले हैं। साल 1991 अमेरिकी वायु सेना ने अमेरिका-इराक युद्ध के दौरान इराकी बंकरों, सैन्य ठिकानों और सामरिक केंद्रों को बर्बाद करने के लिए इन बमों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी। जीबीयू-28 पेववे III बम के वैरिएंट हैं, जो छह मीटर मोटी कंक्रीट तक में सुराख कर सकते हैं।

स्पाइस बम, भारत
अब बात भारत के सबसे ताकतवर गैर-परमाणु बम की। इजराइल में बना स्मार्ट प्रिसाइज इम्पैक्ट एंड कॉस्ट इफेक्टिव भारतीय वायु सेना के जखीरे का सबसे बड़ा पारंपरिक बम है। इसे रफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड ने बनाया है और फ्रांस में बने मिराज 2000 लड़ाकू विमानों से गिराया जा सकता है। इसका वजन करीब 900 किलोग्राम है। इसके अलावा चीन के पास 250 से 1350 किलोग्राम वजनी वाले बम बताए जाते हैं।
0 comments:
Post a Comment