
स्पोर्ट्स डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान और उनकी टीम को फिर चीयर करने पहुंची। शनिवार रात को दिल्ली में खेले गए दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन के बीच मैच में सागरिका को टीम के लिए चीयर करता देखा गया। इससे पहले भी सागरिका 11 अप्रेल को पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ खेले गए मैच में भी नजर आईं थी। मैच के बाद सागरिका जहीर से मिलने भी पहुंची थीं। युवराज की शादी में दिखे थे साथ...
-फिल्म 'चक दे इंडिया' से फेमस हुईं सागरिका और जहीर के साथ होने की बातें तब सामने आईं थी जब दोनों एक कपल की तरह क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी में नजर आए थे।
-सागरिका ने एक इंटरव्यू में जहीर से डेटिंग के सवाल पर कहा था कि, पर्सनल बातें चर्चा करने के लिए नहीं होती हैं। मैं एक हैप्पी स्पेस में हूं और लोग क्या सोच रहे हैं इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। वहीं जहीर ने इस रिलेशन के बारे में अबतक खुलकर कुछ भी नहीं कहा है।
- आपको बता दें कि दिल्ली ने इस मैच में पंजाब को 51 रन से हरा दिया है।







0 comments:
Post a Comment