
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने 'Exhibit' मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। अप्रैल मंथ की इस मैगजीन की वे कवर गर्ल भी बनी हैं। उन्होंने इस मैगजीन का कवर पेज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है, Special Saturday!! @exhibitmagazine thank you! Had such a great time. ✌🏽️out on stands now!!.बनाई स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड...
22 साल की अनन्या ने ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई की है। उन्होंने स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड बनाई है, जिसका कारोबार देश के 4 राज्यों में फैला है। इसकी 70 ब्रांच में 600 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। खास बात ये है कि इस लोन डिविजन की शुरुआत खुद अनन्या ने की थी। ये कंपनी रुरल एरिया में वुमन आंत्रप्रेनियोर को कम इंट्रेस पर लोन उपलब्ध करवाती है। उनकी इस कंपनी को बेस्ट स्टार्टअप का गोल्ड मेडल अवॉर्ड मिल चुका है। अनन्या ASSOCHAM माइक्रोफाइनेंस काउंसिल की को-चेयरपर्सन भी हैं। 2016 में वे ग्लोबल लग्जरी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म CuroCarte की फाउंडर और सीईओ बनीं।
म्यूजिक से लगाव
अनन्या को म्यूजिक से बेहद लगाव है। वे गिटार, संतूर और पियानो बजाने का शौक रखती हैं। ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई के दौरान उन्होंने पब और क्लब में गाना और गिटार प्ले करना शुरू किया था। इतना ही नहीं उन्होंने म्यूजिक के बारे में लिखना भी इसी दौरान शुरू किया था। बिड़ला का ट्रैक 'I Don’t Want to Love' को यूनिवर्स म्यूजिक इंडिया में काफी सराहा गया था। अनन्या ने कंपोजर जिम बिनेज द्वारा लिखे और प्रोड्यूस किए 'Livin’ the Life' सॉन्ग से डेब्यू किया है। इस सॉन्ग को डच डीजे आफ्रोजैक ने तैयार किया था, जिसने अनन्या को दुनियाभर में फेमस किया। वे ऐसी पहली इंडियन हैं, जिनका ट्रैक वर्ल्डवाइड रिलीज हुआ था। बता दें कि इस सॉन्ग को फिलाडेल्फिया सिटी के एक स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया था।









0 comments:
Post a Comment