IPL 8th मैच : किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी को 8 विकेट से हराया

ipl live cricket score kings xi punjab vs royal challengers, sports news in hindi, sports news

स्पोर्ट्स डेस्क.इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए IPL के 8वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी को 8 विकेट से हरा दिया। अमला (58) और मैक्सवेल (43) नॉटआउट रहे। इससे पहले बेंगलुरु ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम ने 149 रन के टारगेट को 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 4 ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च कर 1 विकेट लेने वाले पंजाब के अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। एबी डिविलियर्स ने लगाए 9 छक्के...
 
- क्रिस गेल की जगह आरसीबी में शामिल हुए डिविलियर्स ने टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में 46 बॉल में 89 रन की नॉटआउट इनिंग खेली। इस इनिंग में उन्होंने 9 छक्के और 3 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.47 रहा। डिविलयर्स के अलावा अन्य सभी बैट्समैन फ्लॉप रहे।
 
- बेंगलुरु ने पहले ही ओवर में कप्तान शेन वॉटसन का विकेट गंवा दिया था। वॉटसन अक्षर पटेल की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए। टीम ने 5 ओवर के अंदर ही तीन विकेट खो दिए थे।
 
- टीम को दूसरा झटका चौथे ओवर में संदीप शर्मा की बॉल पर लगा, तो वहीं पांचवें ओवर की आखिरी बॉल पर केदार जाधव गलत अंपायरिंग का शिकार हुए। वरुण आरोन की बॉल उनके पैर पर लगी जिसे अंपायर ने आउट करार दिया। हालांकि बॉल स्टंप्स को मिस कर रही थी।
 
- आरसीबी को चौथा झटका वरुण आरोन ने 14वें ओवर की पहली बॉल पर दिया। वरुण की शॉर्टपिच बॉल पर मंदीप ने पुल करने की कोशिश की, बॉल टॉप-ऐज लगी और विकेटकीपर साहा ने बाउंड्री के पास जाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।
 
 
अमला की फिफ्टी से आसानी से जीता पंजाब
 
-149 के टारगेट का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर हाशिम अमला ने 38 बॉल पर 58 रन की नॉटआउट इनिंग खेली। अमला ने अपनी इस इनिंग में 3 छक्के और 4 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 152.63 रहा। अमला के अलावा ओपनर मंदीप वोहरा ने 34 और मैक्सवेल ने 43* रन बनाए।
 
-पंजाब को पहला झटका टाइमल मिल्स ने दिया। उन्होंने पांचवें ओवर की अाखिरी बॉल पर मनन वोहरा को LBW आउट किया। 9वें ओवर की पहली बॉल पर पंजाब ने अपना दूसरा विकेट अक्षर पटेल(9) के रुप में खोया। पटेल ने चहल की गुगली को मिडविकेट की ओर खेलना चाहा और बोल्ड हो गए।
 
 
 
किंग्स की लगातार दूसरी जीत
 
- किंग्स इलेवन पंजाब की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले 8 अप्रेल को इसी ग्राउंड पर उसने पुणे सुपरजाएंट जैसी मजबूत टीम को 6 विकेट से हरा दिया था। 
 
 
प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 
शेन वाॅटसन, विष्णु विनोद,  एबी डिविलियर्स, केदार जाधव, मंदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, इकबाल अबदुल्लाह, टाइमल मिल्स,  बिली स्टैंलेक, युजवेंद्र चहल।
 
किंग्स इलेवन पंजाब
मनन वोहरा, हाशिम अमला,  रिद्धिमान साहा, ग्लैन मैक्सवेल, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, वरुण आरोन, टी नटराजन।
 
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment