
स्पोर्ट्स डेस्क. पहली बार आईपीएल खेल रहे अफगानिस्तान के युवा बॉलर राशिद खान टर्नामेंट में पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए वो अब तक दो मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं। बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर को पर्पल कैप दी जाती है। राशिद अभी सिर्फ 18 साल के हैं। 17 साल की उम्र में उन्होंने अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। भाइयों के कारण रहते थे प्रेशर में...
- राशिद खान के 5 बड़े भाई हैं। सभी क्रिकेट खेलते हैं। बड़े भाइयों के साथ खेलते हुए राशिद हमेशा प्रेशर में रहते थे। इसी कारण आज वो प्रेशर हैंडल करना अच्छी तरह समझ गए हैं। इस बारे में राशिद ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था।
0 comments:
Post a Comment