
नई दिल्ली. भारतीय मूल की लड़की लिली सिंह जो कि यू-ट्यूब से सालाना करोड़ोंं रूपए की कमाई करती हैं उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर वीजा को लेकर हेल्प मांगी है। लिली सिंह ने टोरंटो स्थित भारतीय हाई कमिशन के ऑफिसर्स पर वीजा में देरी करने का आरोप लगाया है। लिली ने PM मोदी को ट्वीट कर ये बात पहुंचाई कि यू- ट्यूब पर कॉमेडी कर फेमस लिली सिंह इस महीने भारत आना चाहती हैं जिसके लिए वीजा लेने में उन्हें हाई कमीशन की तरफ से प्रोब्लम आ रही है। मिशेल ओबामा भी फैन हैं लिली की...
- लिली के एक फैन ने लिली का वह वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वह टोरटों स्थित भारतीय दूतावास के अफसरों के गलत व्यवहार का आरोप लगा रही हैं।
- सुषमा स्वराज को ट्वीट करते हुए लिखा कि - टोरंटो के भारतीय दूतावास ऑफिस बहुत ही अन ऑफीशियल है और यहां कई प्रॉब्लम हैं जिससे में बहुत निराश हूं।
- आगे ये भी कहा कि वो जितनी बार वीजा के लिए भारत के ऑफिस जाती हैं, वहां उनसे फीस के नाम पर अलग- अलग तरीकों से पैसे मांगे जाते हैं।
- एक महिला अफसर ने वादा किया था कि लिली को एक साल का वीजा मिल जाएगा लेकिन उन्हें 3 महीने का ही वीजा मिला।
- सुषमा स्वराज को ट्वीट करते हुए लिखा कि - टोरंटो के भारतीय दूतावास ऑफिस बहुत ही अन ऑफीशियल है और यहां कई प्रॉब्लम हैं जिससे में बहुत निराश हूं।
- आगे ये भी कहा कि वो जितनी बार वीजा के लिए भारत के ऑफिस जाती हैं, वहां उनसे फीस के नाम पर अलग- अलग तरीकों से पैसे मांगे जाते हैं।
- एक महिला अफसर ने वादा किया था कि लिली को एक साल का वीजा मिल जाएगा लेकिन उन्हें 3 महीने का ही वीजा मिला।
हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के कई स्टार है इनके फैन...
- सुपरवुमन की शख्सियत इसी से पता चल जाती है कि हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के कई स्टार हैं, जो उनके मुरीद हैं।
- सुपरवुमन की शख्सियत इसी से पता चल जाती है कि हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के कई स्टार हैं, जो उनके मुरीद हैं।
- लिली सिंह के फैन की लिस्ट में मिशेल ओबामा, सेलेना गोमेज से लेकर माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान तक के नाम शामिल हैं।
- वह कई कनाडाई टीवी प्रोग्राम में गेस्ट अपीयरेंस दे चुकी हैं। लिली कई फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं, वह सलमान खान की कनेडियन फिल्म डॉ. कैबी में काम कर चुकी हैं। सलमान ने इस फिल्म के कॉ- प्रोड्यूसर थे। यह फिल्म 2014 में आई थी।
- वह कई कनाडाई टीवी प्रोग्राम में गेस्ट अपीयरेंस दे चुकी हैं। लिली कई फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं, वह सलमान खान की कनेडियन फिल्म डॉ. कैबी में काम कर चुकी हैं। सलमान ने इस फिल्म के कॉ- प्रोड्यूसर थे। यह फिल्म 2014 में आई थी।
सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 5 चैनलों में एक लिली का है...
-भारतीय मूल की लड़की लिली सिंह आज यू-ट्यूब के जरिए करोड़ों रुपए कमा रहीं हैं।
- यूट्यूब के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 5 चैनलों में से एक ‘सुपरवुमन’ लिली सिंह का है।
- लिली सिंह यूट्यूब पर इतनी फेमस हैं की उनकी फैन मिशेल ओबामा से लेकर माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान भी हैं।
- 27 साल की यह एक्ट्रेस यू-ट्यूब का ब्रैंड है और विज्ञापनों के माध्यम से उनकी सालाना कमाई 15 करोड़ रुपए है।
-भारतीय मूल की लड़की लिली सिंह आज यू-ट्यूब के जरिए करोड़ों रुपए कमा रहीं हैं।
- यूट्यूब के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 5 चैनलों में से एक ‘सुपरवुमन’ लिली सिंह का है।
- लिली सिंह यूट्यूब पर इतनी फेमस हैं की उनकी फैन मिशेल ओबामा से लेकर माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान भी हैं।
- 27 साल की यह एक्ट्रेस यू-ट्यूब का ब्रैंड है और विज्ञापनों के माध्यम से उनकी सालाना कमाई 15 करोड़ रुपए है।
एक्ट्रेस के साथ रैपर और ब्लॉगर...
- लीली ने साल 2010 में यूट्यूब पर IISuperwomanII नाम से अपने चैनल की शुरुआत की थी। उनके वीडियो को अब तक 1 अरब 56 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है।
- बता दें कि लिली एक एक्ट्रेस, रैपर और ब्लॉगर हैं. उन्होंने स्पीडी सिंह, डॉ कैबी और थैंक्यू जैसी फिल्मों में काम भी किया है।
- हाल ही में फोर्ब्स ने साल 2016 में 10 ऐसे लोगों की लिस्ट जारी की थी जो यूट्यूब के जरिए करोड़ोंं-अरबों रुपए कमाते हैं। इस लिस्ट में लिली सिंह का नाम भी शामिल था।
- साल 2010 में जब लिली सिंह ने साइकोलॉजी में अपनी कॉलेज डिग्री हासिल की, तो उन्हें पता नहीं था कि वह आगे क्या करना चाहती हैं।
- लीली ने साल 2010 में यूट्यूब पर IISuperwomanII नाम से अपने चैनल की शुरुआत की थी। उनके वीडियो को अब तक 1 अरब 56 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है।
- बता दें कि लिली एक एक्ट्रेस, रैपर और ब्लॉगर हैं. उन्होंने स्पीडी सिंह, डॉ कैबी और थैंक्यू जैसी फिल्मों में काम भी किया है।
- हाल ही में फोर्ब्स ने साल 2016 में 10 ऐसे लोगों की लिस्ट जारी की थी जो यूट्यूब के जरिए करोड़ोंं-अरबों रुपए कमाते हैं। इस लिस्ट में लिली सिंह का नाम भी शामिल था।
- साल 2010 में जब लिली सिंह ने साइकोलॉजी में अपनी कॉलेज डिग्री हासिल की, तो उन्हें पता नहीं था कि वह आगे क्या करना चाहती हैं।


0 comments:
Post a Comment