
मुंबई.लिकर किंग विजय माल्या के इकलौते बेटे सिद्धार्थ माल्या भी अपने पिता की तरह काफी खुश मिजाज हैं। वे अपने पिता के साथ कंपनी का मैनेजमेंट देखते हैं। बताया जाता है कि सिद्धार्थ के नाम भी अरबों की संपत्ति है, जो भारत समेत कई देशों में मौजूद है। कॉरपोरेट लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर चर्चा में रहती है। उनका नाम कई एक्ट्रेस और मॉडल के साथ जुड़ चुका है। वे अक्सर पेज 3 पार्टीज में नजर आते हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से था अफेयर..
लिकर किंग बिजनेसमैन विजय माल्या के गोवा में मौजूद किंगफिशर विला की नीलामी हुई है जिसकी कीमत 73 करोड़ रुपए लगाई गई। माल्या अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए सुर्खियों में रहते हैं। dainikbhaskar.com आपको बता रहा उनके बेटे सिद्धार्थ माल्या के बारे में जो पिता की तरह ही पेज थ्री लाइफ जीता है।
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से था अफेयर
- दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या के बीच काफी लंबे समय तक अफेयर चला। दोनों कई बार डेट के लिए विदेश भी गए उनका अफेयर एस समय मीडिया की सुर्खियां भी बना।
- आईपीएल मैच के दौरान दीपिका को किस करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था। कैटरीना कैफ, गोल्फर और मॉडल र्मिला निकोलेट, सोफी चौधरी, फ्रीडा पिंटो के नाम उनके साथ अफेयर को लेकर वे चर्चा में रहे हैं।
अमेरिका और लंदन में पढ़े सिद्धार्थ
- सिद्धार्थ विजय माल्या की पहली पत्नी समीरा के बेटे हैं। सिद्धार्थ का जन्म अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ था। वे क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रैजुएट हैं।
- ग्रैजुएशन के बाद सिद्धार्थ माल्या ने ड्रिंक कंपनी जायंट डियागो में ब्रांड मैनेजर के रूप में नौकरी की।
- इंडिया लौटने के बाद 2010 में वे आईपीएल टीम रॉयल चलैंजेर्स बेंगलुरु के डायरेक्टर बनाए गए।
किंग साइज लाइफ जीते हैं सिद्धार्थ
- सिद्धार्थ को उनके फ्रेंड्स 'सिड' नाम से बुलाते हैं।
- विजय माल्या की तरह ही सिड को मॉडल्स और पेज थ्री पार्टीज में रहना पसंद है।
- फिटनेस के प्रेमी सिद्धार्थ कई घंटे जिम में बिताते हैं। उन्हें डॉग्स का भी बहुत शौक है।
- आईपीएल मैच में नजर आने वाले सिद्धार्थ किसी न किसी एक्ट्रेस या मॉडल के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।
- एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, एक्ट्रेस सोफी चौधरी, फ्रीडा पिंटो समेत कई मॉडल्स के साथ उनका नाम जोड़ा गया।
- आईपीएल मैच के दौरान दीपिका को किस करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था।
- सिड के अधिकतर फ्रेंड्स अमेरिका और ब्रिटेन में हैं, वे अक्सर उनके साथ पार्टीज में नजर आते हैं।






0 comments:
Post a Comment