KKR-MI मैच: मुंबई ने कोलकाता को हराया, पंड्या ने आखिरी ओवर में दिलाई जीत

ipl match 7 kkr vs mi, sports news in hindi, sports news

मुंबई. IPL-10 के सातवें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। 179 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने 19.5 ओवर में 180 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। मुंबई के लिए नीतिश राणा (29 बॉल 50 रन) और हार्दिक पंड्या (11 बॉल 29* रन) ने मैच विनिंग इनिंग खेली। दो मैचों में मुंबई की ये पहली जीत है। रोमांचक हो गया था मैच...
- मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 178/7 रन बनाए।
- कोलकाता के लिए मनीष पांडेय ने सबसे ज्यादा 81* और क्रिस लिन ने 32 रन बनाए। मुंबई की ओर से क्रुनाल ने 3 और मलिंगा ने 2 विकेट लिए।
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत काफी अच्छी थी। पहले विकेट के लिए 65 रन की पार्टनरशिप हुई।
- लेकिन इसके बाद पहला विकेट गिरते ही लगातार विकेट गिरने लगे और 119 रन तक पहुंचते-पहुंचते मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
- इसके बाद नीतिश राणा और हार्दिक पंड्या, छठे विकेट के लिए 14 बॉल पर 41 रन की पार्टनरशिप कर टीम को वापस मैच में ले आए।
- राणा के आउट होने के बाद बाकी की कसर हार्दिक पंड्या ने पूरी कर दी। उन्होंने आखिरी ओवर में जरूरी 11 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
- नीतिश राणा ने अपनी इनिंग में 5 चौके और 3 सिक्स लगाए। उन्हें उनकी शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैचचुना गया।
ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
- आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 6 बॉल पर 11 रन की जरूरत थी। बॉल ट्रेंट बोल्ट के हाथ में थी और क्रीज पर हार्दिक पंड्या खड़े थे।
पहली बॉलहार्दिक पंड्या ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल पैर से लगकर चली गई। (लेग बाय के 2 रन मिले)
दूसरी बॉलफुलटॉस बॉल पर पंड्या ने शॉट खेला जिस पर सूर्य कुमार की मिस फील्डिंग से चौका चला गया। (4 रन मिले)
तीसरी बॉलकोई रन नहीं बना
चौथी बॉलहवा में गई बॉल, ऋषि धवन बॉल को जज नहीं कर सके और कैच छोड़ दिया। (2 रन मिले)
पांचवीं बॉलपंड्या ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
कैसे गिरे मुंबई के विकेट
- मेजबान टीम को पहला झटका कुलदीप यादव ने 7.3 ओवर में दिया। जब उन्होंने पार्थिव पटेल (30) को lbw आउट कर दिया।
- दूसरा विकेट 8.3 ओवर में गिरा। जब अंकित राजपूत ने जोस बटलर (28) को lbw किया। इस वक्त टीम का स्कोर 71 रन था।
- रोहित शर्मा (2) आउट होने वाले तीसरे प्लेयर रहे। 9.5 ओवर में वे सुनील नारायण की बॉल पर lbw हो गए। हालांकि टीवी रिप्ले में दिखा कि बॉल पहले बैट पर लगी थी।
- चौथा विकेट अंकित राजपूत को मिला। 12.1 ओवर में क्रुनाल पंड्या (11) उनकी बॉल पर विकेट के पीछे उथप्पा को कैच दे बैठे।
- क्रिस वोक्स ने 16.1 ओवर में कीरोन पोलार्ड (17) को धवन के हाथों कैच करा, मुंबई की टीम को पांचवां झटका दिया।
- छठा विकेट अंकित राजपूत ने 18.3 ओवर में नीतिश राणा (50) को आउट करके लिया।
- हार्दिक पंड्या (29) और हरभजन सिंह (1) नॉटआउट रहे। कोलकाता के लिए अंकित राजपूत (3/37) के अलावा कुलदीप, सुनील और वोक्स ने 1-1 विकेट लिया।
कैसे आउट हुए थे कोलकाता के प्लेयर्स
- कोलकाता को गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने अच्छी ओपनिंग दी। लेकिन पांचवां ओवर टीम पर बहुत भारी पड़ा।
- पांचवें ओवर में क्रुनाल पंड्या ने 4 बॉल के अंदर कोलकाता के दो विकेट गिरा दिए। ओवर की दूसरी बॉल पर पहले उन्होंने गंभीर (19) को मैक्लिंघन के हाथों कैच कराया।
- इसके बाद पांचवीं बॉल पर नए बैट्समैन के रूप में आए रॉबिन उथप्पा (4) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करा दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 48/2 रन था।
- टीम को तीसरा झटका 7.3 ओवर में 67 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने दिया, जब उन्होंने क्रिस लिन (32) को lbw आउट कर दिया।
- क्रुनाल पंड्या ने ही कोलकाता को चौथा झटका भी दिया। 11.4 ओवर में उन्होंने युसूफ पठान (6) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करा दिया।
- पांचवां विकेट लसिथ मलिंगा को मिला। जब उन्होंने 16.1 ओवर में सूर्यकुमार यादव (17) को पोलार्ड के हाथों कैच करा दिया।
- लसिथ मलिंगा ने ही छठा झटका भी दिया। क्रिस वोक्स (9) को पोलार्ड के हाथों कैच कराते हुए उन्होंने ये विकेट लिया।
- सातवां विकेट कोलकाता की इनिंग की आखिरी बॉल पर गिरा। जब सुनील नारायण को मैक्लिंघन ने lbw कर दिया।
- मुंबई की ओर से क्रुनाल ने 3/24 लसिथ मलिंगा ने 2/36, बुमराह ने 1/39 और मैक्लिंघन ने 1/51 विकेट लिए।
पांडेय की दमदार इनिंग
- कोलकाता की इनिंग में लगातार गिरते विकेटों के बीच मनीष पांडेय ने टीम के लिए शानदार फिफ्टी लगाई।
- पांडेय ने 47 बॉल पर 81* रन बनाए। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के भी लगाए।
- मनीष ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 44 रन की पार्टनरशिप की।
- अपने 50 रन उन्होंने 37 बॉल पर पूरे किए थे। उन्हीं की इस इनिंग की वजह से कोलकाता की टीम अच्छा स्कोर बना सकी।
मुंबई इंडियन्स का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
पार्थिव पटेलlbw बो. कुलदीप यादव302731
जोस बटलरlbw बो. अंकित राजपूत282212
नीतिश राणाकै. नारायण बो. राजपूत502953
रोहित शर्माlbw बो. नारायण2600
क्रुनाल पंड्याकै. उथप्पा बो. राजपूत11620
कीरोन पोलार्डकै. ऋषि धवन बो. वोक्स171711
हार्दिक पंड्यानॉट आउट291132
हरभजन सिंहनॉट आउट1100
कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर बोर्डः


बैट्समैनरनबॉल46
गौतम गंभीरकै. मैक्लिंघन बो. क्रुनाल पंड्या191330
क्रिस लिनlbw बो. बुमराह322431
रॉबिन उथप्पाकै. हार्दिक पंड्या बो. क्रुनाल पंड्या4310
मनीष पांडेयनॉट आउट814755
युसूफ पठानकै. हार्दिक पंड्या बो. क्रुनाल पंड्या61100
सूर्य कुमार यादवकै. पोलार्ड बो. मलिंगा171520
क्रिस वोक्सकै. पोलार्ड बो. मलिंगा9800
सुनील नारायणlbw बो. मैक्लिंघन1200
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment