IPL-10: पंजाब ने पुणे को 6 विकेट से हराया, कप्तान मैक्सवेल ने बनाए 44* रन

KXIP vs RPS MATCH 4, sports news in hindi, sports news

इंदौर.IPL-10 के चौथे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। पुणे से मिले 164 रन के टारगेट को पंजाब ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंजाब के लिए कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने 44* और डेविड मिलर ने 30* रन बनाए। पुणे ने 20 ओवर में 163/6 रन बनाए थे। ऐसे गिरे पंजाब के विकेट...
- पंजाब का पहला विकेट 2.5 ओवर में गिरा। जब अशोक डिंडा की बॉल पर मनन वोहरा (14) मनोज तिवारी को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर 27/1 रन था।
- दूसरा विकेट छठे ओवर में गिरा। जब इमरान ताहिर ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी बॉल पर रिद्धिमान साहा (14) को बोल्ड कर दिया।
- तीसरा झटका 10.4 ओवर में राहुल चहर ने हाशिम अमला (28) का विकेट लेकर दिया। उनका कैच बेन स्टोक्स ने लिया। इस वक्त स्कोर 83/3 रन था।
- अगले ही ओवर में अक्षर पटेल (24) भी आउट हो गए। 11.1 ओवर में 85 के स्कोर पर इमरान ताहिर ने उन्हें अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।
- पंजाब की ओर से कप्तान ग्लेन मैक्सवेल 20 बॉल पर 44 रन और डेविड मिलर 27 बॉल पर 30 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
- पुणे के लिए इमरान ताहिर ने 2 तो डिंडा और चहर ने 1-1 विकेट लिया। मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
ऐसे आउट हुए थे पुणे के प्लेयर्स
- इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पुणे की टीम ने 20 ओवर में 163/6 रन बनाए। पुणे के लिए बेन स्टोक्स (50) और मनोज तिवारी (40*) हाइएस्ट स्कोरर रहे।
-पुणे की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में टीम को पहला झटका लग गया। ओपनिंग करने उतरे मयंक अग्रवाल (0) को संदीप शर्मा ने पहले ही ओवर की पांचवीं बॉल पर बोल्ड कर दिया।
- दूसरा विकेट 7th ओवर में टी. नटराजन ने लिया। इस ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने रहाणे (19) को मिलर के हाथों कैच करा दिया। रहाणे को चौथे ओवर में एक लाइफलाइन भी मिली थी, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके।
- कप्तान स्टीव स्मिथ (26) आउट होने वाले तीसरे बैट्समैन रहे। 8.1 ओवर में वे स्टॉनिस की बॉल पर वोहरा के हाथों कैच आउट हुए। इस वक्त टीम का स्कोर 49/3 रन था।
- स्वप्निल सिंह ने 12वें ओवर में पुणे का चौथा विकेट लिया। उन्होंने धोनी (5) को अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।
- पांचवा विकेट बेन स्टोक्स (50) का रहा। 17.3 ओवर में वे अक्षर पटेल की बॉल पर उन्हीं को कैच देकर आउट हो गए।
- छठा विकेट आखिरी ओवर में डेन क्रिस्चियन आउट हुए। पुणे की ओर से मनोज तिवारी 23 बॉल पर 40 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
- पंजाब के लिए संदीप शर्मा ने 2 तो स्टॉनिस, नटराजन, अक्षर पटेल और स्वप्निल सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
स्टोक्स ने लगाई पहली फिफ्टी
- इस मैच में पुणे के लिए बेन स्टोक्स ने IPL करियर की पहली फिफ्टी लगाई। वे 50 रन बनाकर आउट हो गए।
- 32 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 2 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। आउट होने से पहले 5TH विकेट के लिए उन्होंने मनोज तिवारी के साथ 61 रन की पार्टनरशिप की।
किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
हाशिम अमलाकै. स्टोक्स बो. चहर282721
मनन वोहराकै. मनोज तिवारी बो. डिंडा14911
रिद्धिमान साहाबो. इमराम ताहिर14930
अक्षर पटेलकै. & बो. इमरान ताहिर242211
ग्लेन मैक्सवेलनॉट आउट442024
डेविड मिलरनॉट आउट302712
राइजिगं पुणे सुपरजाइंट्स का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
अजिंक्य रहाणेकै. स्टॉनिस बो. नटराजन191511
मयंक अग्रवालबो. संदीप शर्मा0400
स्टीव स्मिथकै. वोहरा बो. स्टॉनिस262730
बेन स्टोक्सकै. & बो. अक्षर पटेल503223
एमएस धोनीकै. & बो. स्वप्निल सिंह51100
मयंक तिवारीनॉट आउट402332
डेन क्रिस्चियनकै. मैक्सवेल बो. संदीप शर्मा17821
रजत भाटियानॉट आउट0000

Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment