विजय माल्या दोस्त की पत्नी को दे बैठे थे दिल, एयर होस्टेस से की थी पहली शादी

vijay malya

मुंबई. लिकर किंग के रूप में मशहूर बिजनेसमैन विजय माल्या के गोवा में मौजूद किंगफिशर विला की नीलामी में आज उनके घर की कीमत 73 करोड़ रुपए लगाई गई। विजय माल्या के बारे में कई ऐसी बातेम हैं जो काफी कम लोग जानते हैं तो आज हम आज आपको माल्या और उनकी फैमली से जुड़ी कुछ जानकारी दे रहे हैं। इनमें से सबसे दिलचस्प बात ये है कि माल्या ने दूसरी शादी अपने दोस्त की वाइफ से की थी, जो कि उनके पड़ोस में रहती थीं और जिसे वो अपना दिल दे बैठे थे। जबकि उनकी पहली पत्नी एक एयर होस्टेस थीं।दो शादी कर चुके हैं माल्या...
- कोलकाता में पैदा हुए माल्या के पिता विठ्ठल माल्या भी देश के जाने-माने कारोबारी थे।
- उनकी मां का नाम ललिता रमैया था। 
- विजय माल्या की 2 शादी हो चुकी हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम समीरा माल्या है, जो कि एयर इंडिया एयरलाइंस की एयर होस्टेस थी।
- सिद्धार्थ माल्या समीरा और विजय माल्या की ही संतान है।
माल्या ने दोस्त की EX वाइफ (पड़ोसन) से की थी शादी...
- समीरा से अलग होने के बाद माल्या ने बेंगलुरु में अपनी पड़ोसी रेखा से शादी की थी। रेखा और विजय दोनों की यह दूसरी शादी थी।
- रेखा के पहले पति मिस्टर महमूद, विजय के अच्छे दोस्त थे और पहले पति से रेखा ने एक लड़की लैला को जन्म दिया था। बाद में विजय माल्या ने उसे गोद ले लिया था।
- लैला माल्या, आईपीएल के पूर्व कमिशनर ललित मोदी के साथ काम करती थीं। आईपीएल विवाद में उनका नाम भी आया था।
माल्या की बेटियां रहती हैं कैलिफोर्निया में...
- दूसरी शादी के बाद माल्या की वाइफ रेखा ने दो लड़कियों को जन्म दिया। 
- सूत्रों के मुताबिक, रेखा अपनी दोनों बेटियों लीना और तान्या माल्या के साथ कैलिफोर्निया में ही रहती हैं।
- लिकर किंग ने अपनी रेखा से जुड़ी जानकारियों को अब भी काफी प्राइवेट ही रखते हैं।
- एक इंटरव्यू में जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसकी वजह पर्सनल है।
बेटा सिद्धार्थ भी देखते हैं बिजनेस...
- विजय के बेटे सिद्धार्थ अपने पिता के साथ बिजनेस हैंडल करते हैं। सिद्धार्थ का जन्म अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ था।
- वे क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रैजुएट हैं। 
- एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, मशहूर गोल्फर और मॉडल र्मिला निकोलेट, एक्ट्रेस सोफी चौधरी, फ्रीडा पिंटो समेत कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर को लेकर वे चर्चा में रहे हैं।


vijay malya

Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment