IPL-10: बेंगलुरु ने 15 रन से जीता मैच, 158 रन नहीं बना पाई दिल्ली की टीम

RCB VS DD MATCH 5, sports news in hindi, sports news

बेंगलुरु.IPL-10 के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रन से हरा दिया। बेंगलुरु से मिले 158 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली 20 ओवर में 142/9 रन ही बना सकी। बेंगलुरु ने केदार जाधव की फिफ्टी की मदद से 20 ओवर में 157/8 रन बनाए थे। ये दो मैचों में RCB की पहली जीत है। रविवार को IPL में दो मैच होंगे। पहले मैच में हैदराबाद और गुजरात की टक्कर होगी, वहीं दूसरे मैच में मुंबई का मुकाबला कोलकाता से होगा। ऐसा था मैच का रोमांच...
- टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए।
- बेंगलुरु के लिए केदार जाधव (69 रन) और शेन वाटसन (24) हाइएस्ट स्कोरर रहे।
- दिल्ली की ओर से क्रिस मोरिस ने 3, जहीर खान ने 2 और कमिंस-नदीम ने 1-1 विकेट लिया।
- जवाब में 158 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली ने पहला विकेट 33 रन पर खो दिया।
- इसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर में उसके विकेट लगातार गिरते रहे।
19वें ओवर में पलट गया मैच
- 18 ओवर के बाद दिल्ली को जीत के लिए 12 बॉल पर 21 रन बनाने थे। क्रीज पर ऋषभ पंत और अमित मिश्रा थे और टारगेट मुश्किल नहीं लग रहा था।
- अगला ओवर बेंगलुरु के कप्तान शेन वाटसन ने किया। इस ओवर में उन्होंने केवल 2 रन ही दिए। जिससे दिल्ली की टीम बड़े प्रेशर में आ गई।
- आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 बॉल पर 19 रन की जरूरत थी। दिल्ली के बैट्समैन इस प्रेशर को नहीं सह पाए। इस ओवर में उन्होंने दो विकेट खो दिए, साथ ही केवल 2 रन ही बना सके।
- RCB के लिए स्टेनलेक, अब्दुल्ला और नेगी ने 2-2 विकेट लिए। वहीं चहल, मिल्स और वाटसन ने 1-1 विकेट लिया।
- मैच में बेंगलुरु के लिए शानदार फिफ्टी लगाने वाले केदार जाधव प्लेयर ऑफ द मैचचुने गए।
कैसे गिरे दिल्ली के विकेट
- दिल्ली को पहला झटका 4.4 ओवर में टाइमल मिल्स ने दिया। उन्होंने 18 रन पर खेल रहे आदित्य तारे को बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 33 रन था।
- अगले ही ओवर में स्टेनलेक ने दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा दिया। 5.3 ओवर में उन्होंने करुण नायर (4) को बोल्ड कर दिया।
- इकबाल अब्दुल्ला को तीसरा विकेट मिला। उन्होंने 7.3 ओवर में सैम बिलिंग्स (25) को स्टेनलेक के हाथों कैच करा दिया।
- चौथा विकेट के रूप में 10.5 ओवर में संजू सैमसन (13) आउट हुए। वे स्टेनलेक की बॉल पर स्टुअर्ट बिन्नी को कैच दे बैठे।
- पांचवां विकेट 12.6 ओवर में क्रिस मोरिस (4) का रहा। जब इकबाल अब्दुल्ला ने उन्हें lbw कर दिया।
- युजवेंद्र चहल ने 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर कार्लोस ब्रेथवेट (1) को बोल्ड करते हुए दिल्ली का छठा विकेट गिराया।
- 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर शेन वाटसन ने पैट कमिंस (6) को बोल्ड कर दिया। ये दिल्ली का सातवां विकेट था।
- आठवां विकेट 20वें ओवर की पहली बॉल पर गिरा, जब पवन नेगी ने ऋषभ पंत (57) को बोल्ड कर दिया।
- आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर शाहबाज नदीम भी आउट हो गए। नेगी ने उन्हें अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।
ऋषभ पंत ने लगाई फिफ्टी
- एक तरफ दिल्ली के विकेट गिर रहे थे, तो दूसरी ओर दिल्ली के युवा बैट्समैन ऋषभ ने अपनी ओर से जीत दिलाने की पूरी कोशिश की।
- इस मैच में उन्होंने शानदार फिफ्टी लगाते हुए 57 रन बनाए। अपनी 36 बॉल की इनिंग में उन्होंने 3 चौके और 4 सिक्स भी लगाए।
- वे आखिरी ओवर की पहली बॉल पर बोल्ड हो गए।
ऐसे गिरे थे बेंगलुरु के विकेट
- बेंगलुरु को पहला झटका 3.2 ओवर में ही लगा, जब क्रिस गेल (6 रन) क्रिस मोरिस की बॉल पर आउट हो गए। संजू सैमसन ने एक बेहतरीन कैच लपककर उन्हें वापस जाने पर मजबूर कर दिया।
- मनदीप सिंह (12) के रूप में बेंगलुरु का दूसरा विकेट गिरा। 5.5 ओवर में पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 41/2 रन था।
- बेंगलुरु का तीसरा विकेट 8.4 ओवर में गिरा, जब शेन वाटसन (24) को शाहबाज नदीम की बॉल पर ऋषभ पंत ने स्टम्प कर दिया।
- इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी और केदार जाधव ने चौथे विकेट के लिए 66 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की।
- चौथा विकेट स्टुअर्ट बिन्नी (16) का रहा। वे 15वें ओवर में जहीर खान की आखिरी बॉल पर सैम बिलिंग्स को कैच देकर आउट हो गए।
- 17वें ओवर में जहीर खान ने बेंगलुरु को दो झटके दिए। ओवर की चौथी बॉल पर उन्होंने विष्णु विनोद (9) को आउट किया, वहीं इसके बाद आखिरी बॉल पर केदार जाधव का विकेट लिया।
- आखिरी ओवर में पवन नेगी (10) और टाइमल मिल्स (0) का विकेट गिरा।
केदार जाधव ने लगाई फिफ्टी
- इस मैच में केदार जाधव ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए शानदार फिफ्टी लगाई। वे 37 बॉल पर 69 रन बनाकर आउट हो गए।
- अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 सिक्स भी लगाए। उन्होंने केवल 26 बॉल पर अपने 50 रन पूरे किए थे।
- अपनी बैटिंग के दौरान केदार जाधव ने 13वें ओवर में अमित मिश्रा की खूब धुलाई की। इस ओवर में उन्होंने 2 सिक्स और 2 चौकों को मिलाकर 24 रन बनाए। ये इस आईपीएल का सबसे महंगा ओवर है।
दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
आदित्य तारेबो. टाइमल मिल्स181730
सैम बिलिंग्सकै. स्टेनलेक बो. इकबाल अब्दुल्ला251911
करुण नायरबो. स्टेनलेक4310
संजू सैमसनकै. बिन्नी बो. स्टेनलेक131210
ऋषभ पंतबो. नेगी573634
क्रिस मोरिसlbw बो. इकबाल अब्दुल्ला4500
कार्लोस ब्रेथवेटबो. चहल1500
पैट कमिंसबो. वाटसन6610
अमित मिश्रानॉट आउट81400
शाहबाज नदीमc & b नेगी0200
जहीर खाननॉट आउट1100
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
क्रिस गेलकै. सेमसन बो. मोरिस6810
शेन वाटसनस्टंपिंग पंत बो. नदीम242440
मनदीप सिंहबो. कमिंस121030
केदार जाधवकै. मोरिस बो. खान693755
स्टुअर्ट बिन्नीकै. बिलिंग्स बो. खान161810
विष्णु विनोदरन आउट9501
पवन नेगीबो. मोरिस10801
इकबाल अब्दुल्लानॉट आउट5700
टाइमल मिल्सबो. मोरिस
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment