
मुंबई. 'बिग बॉस-10' के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा को लेकर चौंकाने वाली न्यूज सामने आई है। एक लीडिंग वेबसाइट ने दावा किया है कि स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। यही नहीं वेबसाइट ने दावा किया है कि स्वामी ओम इन दिनों प्रियंका के ही घर में रहे हैं। स्वामी और प्रियंका की डेटिंग की ये न्यूज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें, प्रियंका और स्वामी ओम ने इस साल साथ होली सेलिब्रेशन किया था जिसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। प्रियंका के कहने पर किया ट्रांसफॉर्मेशन...
हाल ही में स्वामी ओम ने ट्रांसफॉर्मेशन किया है। स्वामी ओम ने ये नया लुक प्रियंका के कहने पर अडॉप्ट किया है। प्रियंका के कहने पर ही स्वामी ओम ने अपने बाल और दाढ़ी कटवा ली है। सोर्सेज की मानें तो स्वामी ओम और प्रियंका ये सब 'नच बलिए-8' का हिस्सा बनने के लिए कर रहे हैं। बता दें, स्वामी ओम इस डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए कई बार मेकर्स को फोन करके, तो कभी सेट पर जाकर परेशान कर चुके हैं।
खबरों पर ऐसा है प्रियंका जग्गा का रिएक्शन
खबरों के बाद प्रियंका ने हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इसे महज अफवाह करार दिया है। प्रियंका ने कहा, "हे भगवान.. मुझे नहीं पता इन खबरों पर मुझे क्या कहना चाहिए। भला मैं क्यों इतने बूढ़े आदमी के साथ डांस करूंगी। मैं तो ऋतिक रोशन के साथ डांस करना पसंद करूंगी। साथ ही बता दूं मैंने तय किया है कि अब कभी टेलीविजन का हिस्सा नहीं बनूंगी। मैं पूरी तरह से सिर्फ बॉलीवुड पर फोकस कर रही हूं। मैं अपने बच्चों और पति के साथ खुश हूं भला ये सब क्यों करना चाहूंगी। मैं किसी डांसिंग कॉम्पटीशन में हिस्सा के लिए इंट्रेस्टेड नहीं हूं। ये खबरें पूरी तरह से फेक हैं।"
खबरों के बाद प्रियंका ने हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इसे महज अफवाह करार दिया है। प्रियंका ने कहा, "हे भगवान.. मुझे नहीं पता इन खबरों पर मुझे क्या कहना चाहिए। भला मैं क्यों इतने बूढ़े आदमी के साथ डांस करूंगी। मैं तो ऋतिक रोशन के साथ डांस करना पसंद करूंगी। साथ ही बता दूं मैंने तय किया है कि अब कभी टेलीविजन का हिस्सा नहीं बनूंगी। मैं पूरी तरह से सिर्फ बॉलीवुड पर फोकस कर रही हूं। मैं अपने बच्चों और पति के साथ खुश हूं भला ये सब क्यों करना चाहूंगी। मैं किसी डांसिंग कॉम्पटीशन में हिस्सा के लिए इंट्रेस्टेड नहीं हूं। ये खबरें पूरी तरह से फेक हैं।"




0 comments:
Post a Comment