गर्लफ्रेंड को टॉर्चर कर दी गोली मारने की धमकी, सालों से घर में कर रखा था कैद

dating company boss bullied teenage girlfriend, international news in hindi, world hindi news

मैनचेस्टर. इंग्लैंड में प्राइमरी स्कूल की सेक्रेटरी को कई साल तक टॉर्चर करने का मामला सामने आया है। उसे कई साल लगातार ब्वॉयफ्रेंड के टॉर्चर का शिकार होना पड़ा। मैनचेस्टर में इसी हफ्ते इस मामले की सुनवाई हुई। 17 साल की राचेल इसेद को उसके ब्वॉयफ्रेंड इमरान हशम ने कई सालों तक न सिर्फ तरह-तरह से टॉर्चर किया, बल्कि घर में कैद कर गोली मारने की भी धमकी दी। राचेल ने उसे कई बार जान से मारने तक की धमकी तक दी। हालांकि, इसके बावजूद कोर्ट ने उसे रिहा कर दिया है।नाइटक्लब से शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी...
- मैनचेस्टर की रहने वाली राचेल की मुलाकात 32 साल के इमरान हशम से बॉल्टन के एक नाइट क्लब में हुई थी। इमरान एक डेटिंग कंपनी का डायरेक्टर है।
- राचेल के मुताबिक, हशम ने अपनी उम्र को लेकर झूठ बोला था और उम्र 20 साल बताई थी। हालांकि, उनका रिश्ता कुछ ही वक्त में बिगड़ने लगा। 
- राचेल ने कोर्ट में बताया कि हशम उससे मस्जिद में शादी करना चाहता था। वो उससे घर में कुकिंग और क्लीनिंग का काम करवाता था। 
- उसने राचेल को मकान के अंदर इस तरह कैद करके रखा गया था कि गलती से भी किसी से उसका सामना भी नहीं होने देता था। 
- इतना ही नहीं, राचेल को कपड़े पहनने से लेकर फोन रखने तक की पाबंदी थी। वो घर के लोगों और दोस्तों से भी नहीं मिल पाती थी। 
- राचेल के मुताबिक, वो ये भी नहीं चाहता था कि उसे कोई बाहरी देखे। ऐसे होने पर उसने कई बार मुझे गोली मारने और चेहरे बिगाड़ने की भी धमकी दी।
- उसे ब्वॉयफ्रेंड हशम की कैद से छुटकारा पिछले साल मार्च में तब मिला, जब उसने राचेल को बेड पर बांधकर पीटने की कोशिश की।
- उसने घटना की जानकारी किसी तरह पुलिस को दी, जिसके बाद उसे आजाद कराया गया और हशम को अरेस्ट किया गया।
- इस हफ्ते मैनचेस्टर के मजिस्ट्रेट कोर्ट में हशम ने राचेल के साथ ऐसे बर्ताव की बात भी मान ली। हालांकि, इसके बावजूद उसे कोर्ट ने रिहा कर दिया। 
- हशम पर केन्या में एक बैंक में डकैती का भी आरोप है, जिसके बाद वो भागकर ब्रिटेन पहुंचा था।
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment