
नागपुर. नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर भीम आधार- पे फैसिलिटी लॉन्च की। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना की भी शुरुआत की। भीम आधार-पे के जरिए आप अपनी उंगली के जरिए कहीं भी आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। मोदी ने कहा- अगर आप भीम ऐप के बारे में किसी दुकानदार, नागरिक, व्यवसायी को समझाएंगे। उसके मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करेंगे और वो तीन ट्रांजैक्शन करेगा। एक आदमी को जोड़ने पर आपको 10 रुपए खाते में जमा हो जाएंगे। जो व्यापारी अपनी दुकान पर भीम ऐप को लागू करेगा, उसके खाते में 25 रुपए आएंगे। मोदी के भाषण की 5 अहम बातें..
1. भीम ऐप से युवाओं को पैसा कमाने का मौका
- मोदी ने कहा, “युवा छुट्टियों में काम करना चाहते हैं। ऐसे युवाओं के लिए मेरे पास योजना है। अगर आप भीम ऐप के बारे में किसी दुकानदार, नागरिक, व्यवसायी को समझाएंगे। उसके मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करेंगे और वो तीन ट्रांजैक्शन करेगा। एक आदमी को जोड़ने पर आपको 10 रुपए खाते में जमा हो जाएंगे।”
- “अगर दिन में 20 लोगों को जोड़ा तो शाम को 200 रुपए आ जाएंगे। जो व्यापारी अपनी दुकान पर भीम ऐप को लागू करेगा, उसके खाते में 25 रुपए आएंगे। ये योजना 14 अक्टूबर तक चलेगी। 6 महीने हमारे पास हैं, हर नौजवान 10-15 हजार आराम से कमा सकता है।”
- मोदी ने कहा, “युवा छुट्टियों में काम करना चाहते हैं। ऐसे युवाओं के लिए मेरे पास योजना है। अगर आप भीम ऐप के बारे में किसी दुकानदार, नागरिक, व्यवसायी को समझाएंगे। उसके मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करेंगे और वो तीन ट्रांजैक्शन करेगा। एक आदमी को जोड़ने पर आपको 10 रुपए खाते में जमा हो जाएंगे।”
- “अगर दिन में 20 लोगों को जोड़ा तो शाम को 200 रुपए आ जाएंगे। जो व्यापारी अपनी दुकान पर भीम ऐप को लागू करेगा, उसके खाते में 25 रुपए आएंगे। ये योजना 14 अक्टूबर तक चलेगी। 6 महीने हमारे पास हैं, हर नौजवान 10-15 हजार आराम से कमा सकता है।”
2. हर गरीब के पास घर हो
- मोदी ने कहा, “2022 में आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। पल भर के लिए हम 1930-40 से पहले के वक्त का समय जीने की कोशिश करें। तब देश के लिए लोग जान की बाजी लगा देते थे। मां भारती के लिए मर मिटने वालों की कतार कभी खत्म नहीं हुई थी। फांसी के फंदे कम हो जाते थे”
- “हमें आजादी के आंदोलन में जिंदगी खपाने का मौका नहीं मिला। हमें देश के लिए मरने का मौका भले न मिला हो, देश के लिए जीने का मौका मिला है। 2022 में देश के गरीब से गरीब आदमी के पास घर हो। घर में बिजली, पानी, गैस का चूल्हा, स्कूल, अस्पताल हो।”
- मोदी ने कहा, “2022 में आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। पल भर के लिए हम 1930-40 से पहले के वक्त का समय जीने की कोशिश करें। तब देश के लिए लोग जान की बाजी लगा देते थे। मां भारती के लिए मर मिटने वालों की कतार कभी खत्म नहीं हुई थी। फांसी के फंदे कम हो जाते थे”
- “हमें आजादी के आंदोलन में जिंदगी खपाने का मौका नहीं मिला। हमें देश के लिए मरने का मौका भले न मिला हो, देश के लिए जीने का मौका मिला है। 2022 में देश के गरीब से गरीब आदमी के पास घर हो। घर में बिजली, पानी, गैस का चूल्हा, स्कूल, अस्पताल हो।”
3. भीम ऐप अर्थव्यवस्था का महारथी साबित होगा
- पीएम के मुताबिक, “डिजी धन-निजी धन गरीब की आवाज बनने वाला है। सुखी से सुखी परिवार बंडल नहीं देते बेटों को, क्योंकि उन्हें पता है कि इससे अच्छा कम होता है और बुरा ज्यादा होता है।”
- “जो परिवार में होता है, वो समाज में और अर्थव्यवस्था में होता है। कम कैश में परिवार चलाया जा सकता है। भीम ऐप अर्थव्यवस्था के महारथी के रूप में काम करने वाली है।”
- पीएम के मुताबिक, “डिजी धन-निजी धन गरीब की आवाज बनने वाला है। सुखी से सुखी परिवार बंडल नहीं देते बेटों को, क्योंकि उन्हें पता है कि इससे अच्छा कम होता है और बुरा ज्यादा होता है।”
- “जो परिवार में होता है, वो समाज में और अर्थव्यवस्था में होता है। कम कैश में परिवार चलाया जा सकता है। भीम ऐप अर्थव्यवस्था के महारथी के रूप में काम करने वाली है।”
4. करंसी पर आने वाला खर्च गरीबों के लिए इस्तेमाल हो
- मोदी ने कहा, “हिंदुस्तान में करंसी छापना, सुरक्षित पहुंचाने में अरबों-खरबों रुपए खर्च होते हैं। अगर ये रुपए बच जाएं तो कितने गरीबों के घर बन जाए। ये संभव है इसलिए करना है। एक एटीएम की रक्षा के लिए 5-5 पुलिस वाले लगे होते हैं। कम कैश का चलन हो जाए तो मोबाइल फोन ही एटीएम बन जाएगा।”
- मोदी ने कहा, “हिंदुस्तान में करंसी छापना, सुरक्षित पहुंचाने में अरबों-खरबों रुपए खर्च होते हैं। अगर ये रुपए बच जाएं तो कितने गरीबों के घर बन जाए। ये संभव है इसलिए करना है। एक एटीएम की रक्षा के लिए 5-5 पुलिस वाले लगे होते हैं। कम कैश का चलन हो जाए तो मोबाइल फोन ही एटीएम बन जाएगा।”
5. अफ्रीकी देश भी अपनाना चाहते हैं
- मोदी ने कहा, “भीम और आधार दुनिया में आर्थिक बदलाव का आधार बनने वाला है। मुझसे अफ्रीकन देशों ने इस बारे में पूछा और कहा कि हमारे देश के लिए भी आप ऐसा कर सकते हैं क्या? डिजीधन के तहत 100 शहरों में कार्यक्रम किए गए। लोगों ने टेक्नोलॉजी को समझने, स्वीकार करने की कोशिश की। बहुत लोगों को इनाम िमला। एक सज्जन चेन्नई के, जिन्होंने कहा कि ये इनाम वो गंगा सफाई के लिए दान करते हैं।”
- मोदी ने कहा, “भीम और आधार दुनिया में आर्थिक बदलाव का आधार बनने वाला है। मुझसे अफ्रीकन देशों ने इस बारे में पूछा और कहा कि हमारे देश के लिए भी आप ऐसा कर सकते हैं क्या? डिजीधन के तहत 100 शहरों में कार्यक्रम किए गए। लोगों ने टेक्नोलॉजी को समझने, स्वीकार करने की कोशिश की। बहुत लोगों को इनाम िमला। एक सज्जन चेन्नई के, जिन्होंने कहा कि ये इनाम वो गंगा सफाई के लिए दान करते हैं।”
कुछ शहरों में चल रहा ट्रायल
- सरकार ने 6 से 9 माह में 70% दुकानों और ट्रांजेक्शन प्वाइंट्स पर आधार-पे फेसेलिटी शुरू करने का टारगेट रखा है।
- सरकार का दावा है, चूंकि उंगली का निशान लिए बिना पेमेंट नहीं होगी, लिहाजा धोखाधड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी।
- सरकार का दावा है, चूंकि उंगली का निशान लिए बिना पेमेंट नहीं होगी, लिहाजा धोखाधड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी।
क्या करना होगा?
- आधार-पे के तहत कोई भी पेमेंट करने के लिए आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए। साथ ही आपको अपना आधार नंबर भी याद रखना हाेगा।
- आधार-पे के तहत कोई भी पेमेंट करने के लिए आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए। साथ ही आपको अपना आधार नंबर भी याद रखना हाेगा।
पेमेंट कैसे कर सकेंगे
- पेट्रोल पंपों और दुकानों पर एक मशीन प्रोवाइड कराई जाएगी जो आधार से लिंक होगी।
- कस्टमर से उसके बैंक का नाम पूछा जाएगा। पेमेंट लेने वाला उस बैंक के सर्वर से मशीन को लिंक करेगा। फिर वह पेमेंट की रकम दर्ज करके ग्राहक की उंगुली का निशान लेगा। निशान मिलने के बाद पेमेंट हो जाएगा।
- पेट्रोल पंपों और दुकानों पर एक मशीन प्रोवाइड कराई जाएगी जो आधार से लिंक होगी।
- कस्टमर से उसके बैंक का नाम पूछा जाएगा। पेमेंट लेने वाला उस बैंक के सर्वर से मशीन को लिंक करेगा। फिर वह पेमेंट की रकम दर्ज करके ग्राहक की उंगुली का निशान लेगा। निशान मिलने के बाद पेमेंट हो जाएगा।
एमडीआर लगेगा
- एनपीसीआई के सीओओ दिलीप अस्बे ने बुधवार को बताया कि आधार-पे के इस्तेमाल पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) लगेगा। यह फीस 2,000 रुपए तक के ट्रांजैक्शन पर 0.25% होगा।
- एनपीसीआई के सीओओ दिलीप अस्बे ने बुधवार को बताया कि आधार-पे के इस्तेमाल पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) लगेगा। यह फीस 2,000 रुपए तक के ट्रांजैक्शन पर 0.25% होगा।
0 comments:
Post a Comment