
गैजेट्स डेस्क। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए खास पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया। ये बायोमैट्रिक बेस्ड पेमेंट सिस्टम है, जिससे यूजर्स अपना अंगूठा लगाकर पेमेंट कर पाएंगे। यानी लोगों को किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड के साथ इंटरनेट बैंकिंग या इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं होगी। इस पेमेंट सिस्टम को खासतौर पर खरीददारी करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। ये पेमेंट सिस्टम भीम ऐप के साथ काम करेगा। क्या है आधार पे सिस्टम...
- Aadhaar Pay मर्चेंट्स के लिए बनाया गया आधार अनेबल पेमेंट सिस्टम है।
- इस उन लोगों के लिए खास बनाया गया है जिनके पास डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट और मोबाइल फोन नहीं है।
- यूजर्स को सिर्फ अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लिंक करना होगा।
- इस उन लोगों के लिए खास बनाया गया है जिनके पास डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट और मोबाइल फोन नहीं है।
- यूजर्स को सिर्फ अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लिंक करना होगा।
हर यूजर को होगा फायदा :
- मोदी ने कहा, “युवा छुट्टियों में काम करना चाहते हैं। ऐसे युवाओं के लिए मेरे पास योजना है। अगर आप भीम ऐप के बारे में किसी दुकानदार, नागरिक, व्यवसायी को समझाएंगे। उसके मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करेंगे और वो तीन ट्रांजैक्शन करेगा। एक आदमी को जोड़ने पर आपको 10 रुपए खाते में जमा हो जाएंगे।”
- “अगर दिन में 20 लोगों को जोड़ा तो शाम को 200 रुपए आ जाएंगे। जो व्यापारी अपनी दुकान पर भीम ऐप को लागू करेगा, उसके खाते में 25 रुपए आएंगे। ये योजना 14 अक्टूबर तक चलेगी। 6 महीने हमारे पास हैं, हर नौजवान 10-15 हजार आराम से कमा सकता है।”
- “अगर दिन में 20 लोगों को जोड़ा तो शाम को 200 रुपए आ जाएंगे। जो व्यापारी अपनी दुकान पर भीम ऐप को लागू करेगा, उसके खाते में 25 रुपए आएंगे। ये योजना 14 अक्टूबर तक चलेगी। 6 महीने हमारे पास हैं, हर नौजवान 10-15 हजार आराम से कमा सकता है।”
क्या है भीम ऐप :
- भीम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है।
- इससे पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होगा और एक UPI पिनकोड जनरेट करना होगा।
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर ही पेमेंट एड्रेस होगा। हर बार अकाउंट नंबर डालने की जरूरत नहीं होगी।
- इंटरनेट नहीं होने पर फोन से USSD कोड *99# डायल करके भी इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है। ये बिना इंटरनेट के भी काम करेगा।
- इससे पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होगा और एक UPI पिनकोड जनरेट करना होगा।
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर ही पेमेंट एड्रेस होगा। हर बार अकाउंट नंबर डालने की जरूरत नहीं होगी।
- इंटरनेट नहीं होने पर फोन से USSD कोड *99# डायल करके भी इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है। ये बिना इंटरनेट के भी काम करेगा।
0 comments:
Post a Comment