कपिल के शो में सिद्धू ने परिणीति के सामने सुनाए अश्लील जोक, दर्ज हुआ केस

The Kapil Sharma Show, Navjot Singh Sidhu, Parineeti Chopra, Ayushman Khurrana, Kapil Sharma


​मुंबई.सुनील ग्रोवर के जाने के बाद कपिल अपने शो को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वे वल्गर और डबल मीनिंग जोक्स का सहारा लेने से भी नहीं चूक रहे हैं। खास बात यह है कि इसमें नवजोत सिंह सिद्धू भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन इसे लेकर सिद्धू कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वकील एचसी अरोड़ा पहले ही उनके खिलाफ कोर्ट में एक PIL लगा चुके हैं। लेकिन ताजा मामले में उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की है कि वे सिद्धू के अश्लील जोक्स को संज्ञान में लें। क्या लिखा है अरोड़ा ने शिकायत में...
- पंजाब चीफ सेक्रेटरी करण ए सिंह को दिए गए शिकायत पत्र में अरोड़ा ने लिखा गया है, "शनिवार को मैंने रात 9 बजे से 10.15 तक 'द कपिल शर्मा शो' देखा। कपिल शर्मा की कॉमेडी और खासकर नवजोत सिंह सिद्धू के जोक्स वल्गर और डबल मीनिंग डायलॉग्स से भरे थे। यह इंडियन पैनल कोड 1860 के कई प्रोविजन्स के साथ-साथ इनफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (आईटी) एक्ट का उलंघन है।"
- "मैं पत्नी और बेटी के साथ शो देख रहा था, लेकिन उनके डायलॉग्स मेरी अंतरात्मा को झकझोर रहे थे।"
- अरोड़ा ने शिकायत पत्र में आगे लिखा उनके पास दोनों कॉमेडियंस के रिकॉर्डेड वर्जन तो नहीं हैं। लेकिन जहां तक उन्हें याद है तो सिद्धू ने कई डबल मीनिंग जोक शो में सुनाए। कुछ जोक्स का उल्लेख भी उन्होंने यहां किया।
- "मैं अपनी भावनाएं मुख्यमंत्रीजी को बताना चाहता हूं कि सिचुएशन खतरनाक हो चुकी है। इसलिए उन्हें अपने कलीग नवजोत सिंह सिद्धू के अश्लील जोक्स को संग्रान में लेना चाहिए।"
- बता दें कि मामले की सुनवाई 11 मई को होगी।
क्या है मामला
- 8 अप्रैल को टेलीकास्ट हुए एपिसोड के एक स्लॉट में सिद्धू कपिल से कह रहे हैं, "हां तो शादी करा ले, 40 के बाद सेल खत्म हो जाते हैं।" जवाब में कपिल ने कहा, "हमारा क्या सेल वाला सिस्टम नहीं है, हम जनरेटर पर हैं।"
- इतना ही नहीं, सिद्धू ने एक अन्य डबल मीनिंग और वल्गर किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा, "हमारे यहां एक एमपी हैं, उनका मैं नाम नहीं लूंगा। वो बहुत मोटे थे। एक दिन पैंट पहनकर आ गए। बाथरूम करके वापस लौटे तो मैंने कहा पाजी, आपका पोस्टऑफिस खुला है। कहने लगे- काका, जिन तिजोरियों के खजाने लुट जाते हैं, उनमें ताले नहीं लगाते।"
- ऊपर दिए दोनों जोक्स का अरोड़ा ने अपने कंप्लेंट लेटर में उल्लेख किया है। उन्होंने सिद्धू पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है, "सिद्धू ऑडियंस को क्या सिखाना चाहते हैं कि किसी बुजुर्ग को पैंट्स में बटन नहीं लगाना चाहिए? क्योंकि वह वर्चुअली इम्पोटेंट है, इस वजह से महिलाओं को नुक्सान नहीं पहुंचा सकता।"
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment