लखनऊ. केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने उन्हें उत्तर प्रदेश का सीएम बनाए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे इस रेस में नहीं है। उधर, यूपी बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट केशव प्रसाद मौर्य ने अपने बयान से इशारा किया कि वे अभी इस रेस में बने हुए हैं। बता दें कि यूपी में नए सीएम का शपथ ग्रहण 19 मार्च को शाम 5 बजे होगा। इसमें नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे। इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को लखनऊ में बीजेपी की मीटिंग होगी। इसमें सीएम के नाम का एलान किया जाएगा। सिन्हा ने मना किया, मौर्य का मन...
- शुक्रवार को खबरें चलीं की यूपी का सीएम बनने की रेस में सबसे आगे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा हैं। हालांकि, दोपहर में खुद सिन्हा ने कहा, "न तो मैं किसी रेस में हूं और न ही किसी रेस का पता है।"
- उधर, केशव प्रसाद मौर्य अभी सीएम बनने की रेस में बने हुए हैं। उन्होंने इस ओर इशारा भी किया है।
- दरअसल, गुरुवार को अमित शाह ने कहा था कि यूपी का सीएम चुनने की जिम्मेदारी केशव प्रसाद मौर्य को दी गई है।
- मौर्य से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "ऐसा उन्होंने (शाह) ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा था। पार्टी के स्टेट प्रेसिडेंट के तौर पर मेरी जो जिम्मेदारी होगी निभाऊंगा। किसी का भी नाम हो सकता है। नाम तय करने का काम मेरे जिम्मे है। नाम तो किसी का भी हो सकता है।"
अब ये हैं समीकरण
1) मनोज सिन्हा : खुद को रेस से बाहर बता रहे हैं।
2) राजनाथ सिंह : अगला सीएम बनने की अटकलों को फालतू करार दे चुके हैं।
3) केशवप्रसाद मौर्य : अमित शाह ने कहा कि अगला सीएम माैर्य की पसंद का होगा। इससे माना गया कि अब मौर्य भी दौड़ से बाहर हैं। लेकिन मौर्य ऐसा नहीं मान रहे।
ये भी हैं दौड़ में
सिद्धार्थनाथ सिंह
- सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद की पश्चिमी विधानसभा से विधायक हैं। उन्हें 14 मार्च की शाम को इलाहाबाद से सीधे दिल्ली आने के लिए कहा गया।
- उनके साथ प्लस प्वाइंट ये है कि वे लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं। वे बीजेपी में पिछले 14 साल से हैं। बंगाल में पार्टी के प्रभारी हैं। वहां लोकल बॉडी इलेक्शन में बीजेपी का परफॉर्मेंस सुधार चुके हैं।
- सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद की पश्चिमी विधानसभा से विधायक हैं। उन्हें 14 मार्च की शाम को इलाहाबाद से सीधे दिल्ली आने के लिए कहा गया।
- उनके साथ प्लस प्वाइंट ये है कि वे लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं। वे बीजेपी में पिछले 14 साल से हैं। बंगाल में पार्टी के प्रभारी हैं। वहां लोकल बॉडी इलेक्शन में बीजेपी का परफॉर्मेंस सुधार चुके हैं।
दिनेश शर्मा
- बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। 2014 लोकसभा के दौरान राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी बनाया गया। इस वक्त शर्मा को गुजरात का एडिशनल चार्ज दिया गया है।
- वे लखनऊ के दो बार से लगातार मेयर रहे हैं। लखनऊ यूनिविर्सिटी से उन्होंने डबल पीएचडी की है। जनता में उनकी इमेज साफ और दो टूक बात कहने वाली है।
- बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। 2014 लोकसभा के दौरान राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी बनाया गया। इस वक्त शर्मा को गुजरात का एडिशनल चार्ज दिया गया है।
- वे लखनऊ के दो बार से लगातार मेयर रहे हैं। लखनऊ यूनिविर्सिटी से उन्होंने डबल पीएचडी की है। जनता में उनकी इमेज साफ और दो टूक बात कहने वाली है।
सतीश महाना
- बीजेपी के 6 बार से लगातार विधायक रहे सतीश महाना इस बार भी यानी 7वीं बार विधायक बने हैं। कारोबारियों में महाना की अच्छी पकड़ है। महाना को भी 14 मार्च को अमित शाह की तरफ से तुरंत आने को कहा गया और कुछ ही देर में वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए। संगठन में जबरदस्त पकड़ होने के साथ-साथ पॉपुलर फेस हैं।
- बीजेपी के 6 बार से लगातार विधायक रहे सतीश महाना इस बार भी यानी 7वीं बार विधायक बने हैं। कारोबारियों में महाना की अच्छी पकड़ है। महाना को भी 14 मार्च को अमित शाह की तरफ से तुरंत आने को कहा गया और कुछ ही देर में वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए। संगठन में जबरदस्त पकड़ होने के साथ-साथ पॉपुलर फेस हैं।
कांशीराम स्मृति उपवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह
- 19 मार्च को सरकार का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के कांशीराम स्मृति उपवन में होगा। गवर्नर राम नाइक ने खुद इसकी जानकारी दी है।
- एक प्रोग्राम में नाइक ने कहा कि ये सुखद संयोग है कि संस्कृति उत्सव 17 मार्च से 19 मार्च तक चलेगा और 19 मार्च की शाम 5 बजे राज्य के नए सीएम सहित मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह कांशीराम स्मृति उपवन में होगा।
- इससे पहले बताया जा रहा था कि शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के लॉ मार्टीनियर कॉलेज ग्राउंड में होगा।
मोदी की वजह से बड़े स्टेज की जरूरत
- अफसरों का कहना है कि समारोह में पीएम मोदी के शामिल होने पर बड़े स्टेज की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में दो स्टेज भी बनाए जा सकते हैं। एक स्टेज पर शपथ ग्रहण होगा, जिस पर सीएम के अलावा शपथ लेने वाले विधायक रहेंगे। दूसरा स्टेज पीएम मोदी समेत करीब 30 वीवीआईपी के लिए बनेगा।
9000 वर्ग मीटर में बनेगा पंडाल
- जानकारी के मुताबिक, अगर स्मृति उपवन में समारोह हुआ तो 9 हजार वर्ग मीटर में पंडाल बनाया जाएगा।
- स्टेज पर पीएम और बाकी वीवीआईपी रहेंगे, जबकि डी में विधायक और वीआईपी के बैठने का इंतजाम रहेगा।
- जानकारी के मुताबिक, अगर स्मृति उपवन में समारोह हुआ तो 9 हजार वर्ग मीटर में पंडाल बनाया जाएगा।
- स्टेज पर पीएम और बाकी वीवीआईपी रहेंगे, जबकि डी में विधायक और वीआईपी के बैठने का इंतजाम रहेगा।
ऐसी होगी सिक्युरिटी
- शपथ ग्रहण समारोह के लिए 7 एसपी, 24 एएसपी, 50 डिप्टी एसपी, 550 इंस्पेक्टर, 3370 सिपाही, 18 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स, 16 कंपनी पीएसी, 500 ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाएगी। इसके अलावा आईजी जोन लखनऊ को नोडल अफसर बनाया गया है।
- शपथ ग्रहण समारोह के लिए 7 एसपी, 24 एएसपी, 50 डिप्टी एसपी, 550 इंस्पेक्टर, 3370 सिपाही, 18 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स, 16 कंपनी पीएसी, 500 ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाएगी। इसके अलावा आईजी जोन लखनऊ को नोडल अफसर बनाया गया है।
- बताया जा रहा है कि पूरा प्रोग्राम डीजी सिक्युरिटी की देखरेख में ही होगा।
0 comments:
Post a Comment