मुंबई।कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में हुआ झगड़ा इन दिनों काफी चर्चा में है। इस झगड़े को लेकर लोग भी दो अलग-अलग खेमों में बंट गए हैं। हालांकि कपिल की तुलना में सुनील ग्रोवर के सपोर्ट में ज्यादा लोग हैं। कपिल का सपोर्ट करने वालों की लिस्ट में कॉमेडियन एहसान कुरैशी भी हैं। एहसान ने सुनील पर निशाना साधते हुए उनके बिहैव को गलत बताया और बुरा-भला भी कहा। जानें, सुनील के बारे में और क्या बोले एहसान कुरैशी...
बता दें कि हाल ही में फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद से सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर ने कपिल के साथ काम करने से मना कर दिया। इसके बाद कपिल ने कॉमेडियन सुनील पाल, एहसान कुरैशी और राजू श्रीवास्तव को शो में काम करने के लिए बुलाया।
- इस दौरान एक लीडिंग डेली से बातचीत में एहसान ने कहा- अगर आपमें बोलने का गट्स नहीं है और आप जानते हैं कि वो पलटकर आपको नहीं बुलाएगा तो इसका मतलब है कि वह आपका गॉड है। तब फिर इस तरह की नौटंकी बंद करो।
- एहसान ने आगे कहा- बस अब आपको चुप रहना चाहिए। कॉमेडियन होना एक अलग बात है लेकिन उसके साथ-साथ एक अच्छा इंसान होना बेहद जरूरी है।
- एहसान बोले- उन्होंने (सुनील) अपनी छवि तभी धूमिल कर ली जब वो पहली बार शो छोड़कर गए और बाद में वापस आ गए थे।
- एहसान ने कहा- अगर सुनील का शो कपिल के शो से ज्यादा हिट होता तो क्या तब भी वो कपिल के शो में लौटते? वो तभी वापस आए जब उनका अपना शो फ्लॉप हो गया। इस लिहाज से तो सुनील खुद ही सेल्फिश हैं। वैसे भी वो कोई संत-महात्मा तो नहीं हैं।
- आप अगर सच्चे हैं तो फिर क्यों मीडिया के सामने नहीं आते और सारी सच्चाई बयां करते। आप सिर्फ ट्विटर पर एक छोटा सा मैसेज लिखकर अपनी बात कर रहे हो। आपको सामने आकर अपनी बात रखनी चाहिए।
- एहसान ने आगे कहा- कपिल और सुनील के बीच हुए इस झगड़े को हमें ज्यादा सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे पहले भी इस तरह की लड़ाई हो चुकी है। इसके बाद सुनील शो छोड़कर चले गए थे और अपना शो शुरू कर दिया था।
- जब उनका अपना शो फ्लॉप हो गया तो फिर वो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में वापस आ गए। अगर आप अपने पैरों पर मजबूती से खड़े हो सकते थे तो फिर वापसी क्यों की?
0 comments:
Post a Comment