लखनऊ.यूपी में सीएम के साथ उनके मंत्री भी अब एक्शन में नजर आने लगे हैं। गुरुवार को सरकार के अकेले मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ऑफिस पहुंचे। वहां जाकर देखा तो उनकी सीट के पीछे मुलायम सिंह यादव और आजम खान की फोटो लगी हुई थी। मोहसिन इस पर नाराज हो गए। अफसरों से पूछा- सरकार किसकी है? जब सही जवाब नहीं मिला तो बोले- यहां पीएम और सीएम की तस्वीर लगाइए। दूसरी ओर, सीएम आदित्यनाथ ने लखनऊ के कुछ थानों का इन्सपेक्शन किया। गंदगी देख भड़के डिप्टी CM दिनेश शर्मा..
- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सेक्रेटेरिएट का जायजा लिया। कमरे, टॉयलेट्स और सीढ़ियों पर फैली गंदगी देखकर नाराज हुए और फौरन सफाई कराने का ऑर्डर दिया।
- उन्होंने नकल माफियाओं से सख्ती से निपटने और यूपी बोर्ड एग्जाम में ट्रांसपेरेंसी लाने पर भी जोर दिया।
- उधर, एनवॉयर्नमेंट मिनिस्टर उपेंद्र तिवारी ने ऑफिस के कमरे में गंदगी देख खुद ही झाड़ू लगाई।
- उधर, एनवॉयर्नमेंट मिनिस्टर उपेंद्र तिवारी ने ऑफिस के कमरे में गंदगी देख खुद ही झाड़ू लगाई।
- सरकार के स्पोक्सपर्सन श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सीएम ने चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिया है कि गेंहू कटाई का टाइम है। ऐसे में तय रेट पर ही गेंहू की खरीद की जाए।
एम्बुलेंस से हटेगा समाजवादी शब्द
- केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य में पीडब्ल्यूडी अफसरों को स्वच्छता की शपथ दिला।
- हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह ने यही किया और अफसरों से कहा कि एम्बुलेंस से समाजवादी शब्द हटा दिया जाए।
- ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर स्वतंत्रदेव सिंह ने भी अफसरों को काम में सुधार लाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों को मिनी बसों से जोड़ा जाएगा। बस डिपो में वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। काम ना करने वाले अफसरों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
इंस्पेक्शन के खौफ से विभागों में शुरू साफ-सफाई
- सीएम योगी के साफ-सफाई पर जोर देने पर सभी विभागों में डर बना हुआ है। योगी के इंस्पेक्शन की सूचना मिलते ही एडमिनिस्ट्रेशन साफ-सफाई में जुट गया।
- नगर निगम विभाग में बेकार रद्दी कागजों को बोर में भर कर जलाया गया।
- सीएम योगी के साफ-सफाई पर जोर देने पर सभी विभागों में डर बना हुआ है। योगी के इंस्पेक्शन की सूचना मिलते ही एडमिनिस्ट्रेशन साफ-सफाई में जुट गया।
- नगर निगम विभाग में बेकार रद्दी कागजों को बोर में भर कर जलाया गया।
एक दिन पहले CM योगी ने दी अफसरों को वार्निंग
- 22 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने पहली बार अपने ऑफिस (एनेक्सी) का मुआयना किया था।
- इस दौरान कमी दिखने पर मौके पर मौजूद अफसरों को वार्निंग दी थी। ऑफिस में कर्मचारियों पान-गुटखा खाकर आना, प्लास्टिक के यूज पर बैन के आदेश भी दिए थे।
0 comments:
Post a Comment