रोम.इटली के मिलेनियर 50 साल के गियानलूका वाछी का नया वीडियो सामने आया है। इसमें जमा देने वाले ठंडे एंटी-एजिंग चैम्बर में डांस मूव्स करते दिख रहे हैं। उन्होंने खुद ये इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जो वायरल हो गया। वाछी पेशे से बिजनेसमैन और फैशन मॉडल भी हैं। इस उम्र में भी वो ऐसी जिंदगी जीते हैं कि लोगों को जलन हो जाए।कुछ ही घंटों में डिलीट किया वीडियो...
- वीडियो में वाछी हाफ पैंट्स और स्नो बूट्स में डांस मूवस करते नजर आ रहे हैं।
- माइनस 16 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर वाले स्टीम चैम्बर से वो निकलते दिखाई दे रहे हैं।
- वाछी के मुताबिक, इस ट्रीटमेंट का इस्तेमाल वो खुद को यंग फील कराने और अच्छी स्किन के लिए करते हैं।
- ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते ही वायरल हो गया। हालांकि, कुछ घंटों बाद वाछी ने इसे डिलीट भी कर दिया।
- माइनस 16 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर वाले स्टीम चैम्बर से वो निकलते दिखाई दे रहे हैं।
- वाछी के मुताबिक, इस ट्रीटमेंट का इस्तेमाल वो खुद को यंग फील कराने और अच्छी स्किन के लिए करते हैं।
- ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते ही वायरल हो गया। हालांकि, कुछ घंटों बाद वाछी ने इसे डिलीट भी कर दिया।
डांस वीडियो हुआ था वायरल
- पिछले साल वाछी ने बिकिनी पहने अपनी वाइफ जॉर्जिया गैबरिएले के साथ डांस किया, जिसने सोशल मीडिया साइट्स पर धूम मचा दी थी।
- गियानलूका का वाइफ के साथ डांस करते हुए ये वीडियो 25 लाख लोगों ने देखा था।
- वाछी अपनी लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 83 लाख फॉलोअर्स हैं।
- पिछले साल वाछी ने बिकिनी पहने अपनी वाइफ जॉर्जिया गैबरिएले के साथ डांस किया, जिसने सोशल मीडिया साइट्स पर धूम मचा दी थी।
- गियानलूका का वाइफ के साथ डांस करते हुए ये वीडियो 25 लाख लोगों ने देखा था।
- वाछी अपनी लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 83 लाख फॉलोअर्स हैं।
रंगीनमिजाजी के लिए मशहूर
- वाछी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, टैटू और पार्टीज के लिए मशहूर हैं। वो लैविश पार्टीज में लड़कियों से घिरे रहते हैं।
- टैटू को लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जिंदगी में ऐसे पल भी आते हैं कि आपको अपने अंदर से या बाहर से गंदा होना पड़ता है।
- ऐसे में मैंने बाहर से गंदा होने का फैसला किया है, इसलिए कई टैटू बॉडी पर बनवाता हूं।
- वाछी को आज में यकीन है। उनका मानना है कि जो बीत गया वो इतिहास था, आने वाला कल रहस्य है और आज का दिन एक तोहफा है।
- वो खुद से इन्स्पायर होने वाले लोगों के लिए अपनी बेवसाइट पर हैशटैग वाली टीशर्ट भी बेच रहे हैं
- वाछी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, टैटू और पार्टीज के लिए मशहूर हैं। वो लैविश पार्टीज में लड़कियों से घिरे रहते हैं।
- टैटू को लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जिंदगी में ऐसे पल भी आते हैं कि आपको अपने अंदर से या बाहर से गंदा होना पड़ता है।
- ऐसे में मैंने बाहर से गंदा होने का फैसला किया है, इसलिए कई टैटू बॉडी पर बनवाता हूं।
- वाछी को आज में यकीन है। उनका मानना है कि जो बीत गया वो इतिहास था, आने वाला कल रहस्य है और आज का दिन एक तोहफा है।
- वो खुद से इन्स्पायर होने वाले लोगों के लिए अपनी बेवसाइट पर हैशटैग वाली टीशर्ट भी बेच रहे हैं
0 comments:
Post a Comment