नई दिल्ली.महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर एअर इंडिया के करीब 60 साल के ड्यूटी मैनेजर से मारपीट का आरोप लगा है। हमले में मैनेजर का चश्मा टूट गया। कपड़े भी फट गए। सांसद ने मीडिया के सामने खुद हमले की बात मानी। कहा- ‘मैंने एक इम्प्लॉई को 25 बार सैंडल से मारा। उसने मुझसे बदतमीजी की थी। मैं तो मैनेजर को उठाकर बाहर फेंकने वाला था।’ इस घटना के बाद एअर इंडिया ने सांसद के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कराईं। सांसद को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया। एयरलाइन ऐसे पैसेंजर्स के खिलाफ नो-फ्लाई लिस्ट बनाने का भी विचार कर रही है। क्या है मामला...
- यह घटना गुरुवार सुबह की है। एअर इंडिया के मुताबिक, गायकवाड़ ने बिजनेस क्लास का ओपन टिकट बुक किया था। इससे वे किसी भी दिन ट्रैवल कर सकते थे। लेकिन वे गुरुवार सुबह 7.35 बजे पुणे-दिल्ली आने वाली फ्लाइट (AI852) में बैठने के लिए पहुंच गए। जबकि यह फ्लाइट पूरी तरह से इकोनॉमी क्लास है।
- स्टाफ ने सांसद को समझाने की कोशिश की। इस दौरान करीब 40 मिनट तक फ्लाइट को पुणे में रोककर रखा गया। बाद में फ्लाइट रवाना हुई, लेकिन जब वे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो सांसद ने नीचे उतरने से इनकार कर दिया।
- दूसरी ओर, गायकवाड़ का कहना है कि उनके पास बिजनेस क्लास का टिकट था। लेकिन उन्हें जानबूझकर इकोनॉमी क्लास में बैठने को कहा गया।
- एअर इंडिया ने सांसद के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कराई हैं। पहली इम्प्लॉई को पीटने और दूसरी फ्लाइट को जबरन 40 मिनट रोककर रखने के मामले में हुई।
सोचा नहीं था कभी ऐसा भी होगा: मैनेजर
- सांसद के बुरे बर्ताव का शिकार हुए एअर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर सुकुमार (60 साल) ने कहा, ''सांसद ने मेरे साथ बदसलूकी की, चश्मा भी तोड़ दिया। उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए।''
- ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी हो सकता है। मैंने उन्हें बताया कि वो जो चीज मांग रहे हैं, वह मुमकिन नहीं है। इसके बाद वो बुरे शब्द कहने लगे। जब दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कहा तो मुझे मारा और शर्ट भी फाड़ दी। अगर सांसदों का ऐसा बर्ताव है तो फिर ईश्वर देश की रक्षा करे।''
मैंने अफसर से कहा- ब्लड प्रेशर मत बढ़ाइए
- खुद को टीचर बता रहे सांसद गायकवाड़ ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, ''मैंने 25 बार उसे (एयर इंडिया के स्टाफ को) सैंडल से मारा। मैंने उन्हें समझाया कि आप सीनियर हैं। आप ऑफिसर हैं। मैंने लिखित में प्रॉब्लम बताई है एयर होस्टेस को। आपके पास सॉल्यूशन है तो आप बात करो। नहीं तो जो सॉल्यूशन देगा, उसको बुलाओ। चार लोगों को मैं एक ही बात बताऊं? एक अफसर बोला कि मैं देखता हूं। मैंने पूछा कि आपके हाथ में क्या है?''
- यह पूछने पर कि वे अफसर कौन थे, सांसद गायकवाड़ ने कहा- ''वे बहुत सीनियर थे, फ्रेंच कट वाले। उनको बोला मैंने कि आप ब्लड प्रेशर मत बढ़ाइए। बैठकर बात कीजिए। इस पर उन्होंने कहा- कौन एमपी? मोदी के पास कम्प्लेंट करूंगा मैं। ...मारा फिर एक हाथ मैंने।''
मैं तो उसे उठाकर बाहर फेंकने वाला था
- जब मीडिया ने कहा कि आप तो सांसद हैं, फिर ऐसा बर्ताव? गायकवाड़ भड़क गए। बोले- ''अरे काहे का सांसद? गालियां खा लूं क्या हर एक की? मैं शिवसेना का सांसद हूं, बीजेपी का नहीं जो गालियां खाए। हमें बाला साहेब ठाकरे ने यही बताया था कि पहले आदमी को 10 बार समझाओ। ...और एअर इंडिया के कर्मचारी को मैंने मारा। एक घंटा मैं प्लेन से नहीं उतरा। सुबह 9:35 बजे (पुणे से दिल्ली) प्लेन आया। 10:35 तक मैं अंदर था। मैं तो उसे उठाकर बाहर फेंकने वाला था।''
- यह पूछने पर कि एअर इंडिया ने भी आपके खिलाफ शिकायत की है, गायकवाड़ ने कहा, ''उन्हें कम्प्लेंट करने दो। मैं भी यहां लोकसभा स्पीकर से शिकायत करूंगा। एविएशन मिनिस्टर को लेटर भेजूंगा।''
- जब मीडिया ने कहा कि आप तो सांसद हैं, फिर ऐसा बर्ताव? गायकवाड़ भड़क गए। बोले- ''अरे काहे का सांसद? गालियां खा लूं क्या हर एक की? मैं शिवसेना का सांसद हूं, बीजेपी का नहीं जो गालियां खाए। हमें बाला साहेब ठाकरे ने यही बताया था कि पहले आदमी को 10 बार समझाओ। ...और एअर इंडिया के कर्मचारी को मैंने मारा। एक घंटा मैं प्लेन से नहीं उतरा। सुबह 9:35 बजे (पुणे से दिल्ली) प्लेन आया। 10:35 तक मैं अंदर था। मैं तो उसे उठाकर बाहर फेंकने वाला था।''
- यह पूछने पर कि एअर इंडिया ने भी आपके खिलाफ शिकायत की है, गायकवाड़ ने कहा, ''उन्हें कम्प्लेंट करने दो। मैं भी यहां लोकसभा स्पीकर से शिकायत करूंगा। एविएशन मिनिस्टर को लेटर भेजूंगा।''
माफी मांगने को राजी नहीं सांसद
- उस्मानाबाद में रवींद्र सर के नाम से पहचाने जाने वाले 56 साल के गायकवाड़ का कहना है, ''एअर इंडिया के चीफ और स्टाफ मुझसे आकर माफी मांगें।''
- क्या मोदी या उद्धव ठाकरे के कहने पर आप एअर इंडिया के स्टाफ से माफी मांग लेंगे, इस पर उन्होंने कहा- अगर वे कहेंगे तो माफी मांग लूंगा। लेकिन पहले मेरी शिकायत भी तो सुनाे।
- उस्मानाबाद में रवींद्र सर के नाम से पहचाने जाने वाले 56 साल के गायकवाड़ का कहना है, ''एअर इंडिया के चीफ और स्टाफ मुझसे आकर माफी मांगें।''
- क्या मोदी या उद्धव ठाकरे के कहने पर आप एअर इंडिया के स्टाफ से माफी मांग लेंगे, इस पर उन्होंने कहा- अगर वे कहेंगे तो माफी मांग लूंगा। लेकिन पहले मेरी शिकायत भी तो सुनाे।
सरकार ने क्या कहा?
- एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने कहा, ''हमने शिकायतों का सिस्टम सुधारा है। शिकायतों का तेजी से निपटारा किया जा रहा है। लेकिन जहां तक इस मामले का सवाल है, कोई आम नागरिक भी ऐसा नहीं करता है। किसी नेता को मारपीट नहीं करनी चाहिए।''
- एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने कहा, ''हमने शिकायतों का सिस्टम सुधारा है। शिकायतों का तेजी से निपटारा किया जा रहा है। लेकिन जहां तक इस मामले का सवाल है, कोई आम नागरिक भी ऐसा नहीं करता है। किसी नेता को मारपीट नहीं करनी चाहिए।''
- केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि देश के एविएशन नेटवर्क में इस तरह का बर्ताव और हिंसा की बात सुनकर अफसोस होता है। ऐसे हर एक मामले की जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी।
- उधर, सांसद ने एअर इंडिया में आ रही परेशानियों को लेकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और अशोक गजपति को लेटर लिखा है।
- उधर, सांसद ने एअर इंडिया में आ रही परेशानियों को लेकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और अशोक गजपति को लेटर लिखा है।
शिवसेना क्या बोली?
- शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा कि गायकवाड़ ऐसे शख्स नहीं हैं जो अचानक ऐसा कुछ कर देंगे। यह जानना जरूरी है कि उन्होंने किस वजह से अपना आपा खो दिया। शिवसेना अपने पार्टी मेंबर्स की ऐसी किसी भी रिएक्शन को मंजूर नहीं करती। बताया जाता है कि सभी तरफ से विरोध बढ़ने पर शिवसेना ने सांसद से जवाब मांगा है।
एअर इंडिया ने सांसद को किया ब्लैकलिस्ट, नो-फ्लाई लिस्ट पर विचार
- दिल्ली एयरपोर्ट के मैनेजर हरिंदर सिंह ने बताया कि एअर इंडिया का स्टाफ नाराज है। लिहाजा, हम सांसद को ब्लैकलिस्ट कर रहे हैं।
- एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एअर इंडिया नो-फ्लाई लिस्ट बनाने के बारे में विचार कर रही है।
- दिल्ली एयरपोर्ट के मैनेजर हरिंदर सिंह ने बताया कि एअर इंडिया का स्टाफ नाराज है। लिहाजा, हम सांसद को ब्लैकलिस्ट कर रहे हैं।
- एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एअर इंडिया नो-फ्लाई लिस्ट बनाने के बारे में विचार कर रही है।
7 महीने में 53 ऐसे मामले सामने आए
- सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2016 से फरवरी 2017 के बीच डोमेस्टिक एयरलाइन्स के पैसेंजर्स की तरफ बुरे बर्ताव के 53 मामले सामने आए हैं। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के मुताबिक, बदसलूकी करने वाले पैसेंजर्स से निपटना केबिन क्रू की सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों में शामिल है। IATA के मुताबिक, 2015 में दुनियाभर में एयर ट्रैवलर्स की बदसलूकी के 10854 मामले सामने आए थे।
- सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2016 से फरवरी 2017 के बीच डोमेस्टिक एयरलाइन्स के पैसेंजर्स की तरफ बुरे बर्ताव के 53 मामले सामने आए हैं। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के मुताबिक, बदसलूकी करने वाले पैसेंजर्स से निपटना केबिन क्रू की सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों में शामिल है। IATA के मुताबिक, 2015 में दुनियाभर में एयर ट्रैवलर्स की बदसलूकी के 10854 मामले सामने आए थे।
क्या होती है नो-फ्लाई लिस्ट?
- दुनिया के कई देशों में यह सिस्टम है जिसमें बदसलूकी या हिंसा करने वाले एयर पैसेंजर्स को इस लिस्ट में डाल दिया जाता है। इस लिस्ट में आने के ये मायने हैं कि आप दोबारा उस एयरलाइन से ट्रैवल नहीं कर सकते। यह बैन आप पर हमेशा के लिए या कुछ साल या महीनों के लिए हो सकता है। यूएस में अगर कोई नो-फ्लाई लिस्ट में है तो उसके बारे में एयरलाइन्स को अपने आप अलर्ट कर दिया जाता है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में भी एविएशन मिनिस्ट्री पिछले कुछ समय से इस पर विचार कर रही है। यहां भी बदसलूकी करने वाले पैसेंजर्स पर कुछ महीनों या कुछ साल के लिए एयरलाइन में ट्रैवल करने पर बैन लगाया जा सकता है।
- दुनिया के कई देशों में यह सिस्टम है जिसमें बदसलूकी या हिंसा करने वाले एयर पैसेंजर्स को इस लिस्ट में डाल दिया जाता है। इस लिस्ट में आने के ये मायने हैं कि आप दोबारा उस एयरलाइन से ट्रैवल नहीं कर सकते। यह बैन आप पर हमेशा के लिए या कुछ साल या महीनों के लिए हो सकता है। यूएस में अगर कोई नो-फ्लाई लिस्ट में है तो उसके बारे में एयरलाइन्स को अपने आप अलर्ट कर दिया जाता है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में भी एविएशन मिनिस्ट्री पिछले कुछ समय से इस पर विचार कर रही है। यहां भी बदसलूकी करने वाले पैसेंजर्स पर कुछ महीनों या कुछ साल के लिए एयरलाइन में ट्रैवल करने पर बैन लगाया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment