सुनील ग्रोवर की कपिल शर्मा को खरी-खरी, कहा- इंसानों को इंसान समझो

Sunil Grover

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई में अब नया मोड़ आ गया है. जहां कल कपिल शर्मा ने उनसे माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वहीं आज सुबह एक ट्वीट के जरिए सुनील ग्रोवर ने उनको खूब खरी-खरी सुनाई है.
बता दें कि सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' के अहम सदस्य हैं. गुत्थी के बाद वह रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी जैसे किरदारों को लेकर दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. यह भी कहा जाता है कि कपिल शर्मा के दोहराते हुए जोक्स के बीच वह शो की इज्जत बचाए हुए हैं. 
कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद 
जानें क्या लिखा है सुनील ग्रोवर ने कपिल के लिए 
हां भाजी, यह सही है कि आपकी इस हरकत से मुझे बहुत दुख पहुंचा है. आपके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला. लेकिन आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि इंसानों को इंसानों जैसी इज्जत देना सीख लें. 
अगले साल शादी करने की है कपिल शर्मा की तैयारी, जानें कौन है लकी गर्ल 
सभी आपकी तरह सफलता नहीं पा सकते और न ही सभी के पास आपके जितना टैलेंट होता है. अगर होता, तो आपकी वैल्यू कौन करता. इसलिए दूसरों की मौजूदगी की कद्र करना सीखें.
अगर आपकी किसी गलत बात पर आपको दुरुस्त करता है तो उसे गाली न दें. कम से कम उन लोगों के सामने, खासतौर पर महिलाओं के आगे अभद्र भाषा के प्रयोग से बचें, जिनका आपके स्टारडम से कुछ लेना-देना नहीं है. 
कपिल ने मांगी सुनील ग्रोवर से माफी, मारपीट और बदसलूकी का था आरोप 
मैं आपको इस बात के लिए भी शुक्रिया कहता हूं कि आपने मुझे एहसास करवाया कि यह आपका शो है और आप जब चाहें, जिसे चाहें इससे बाहर कर सकते हैं. आप मजाक के बादशाह हैं और अपनी फील्ड में बेस्ट हैं. लेकिन याद रखें कि आप 'भगवान' नहीं हैं. अपना ध्यान रखें. साथ ही ये प्रार्थना भी है कि आपको आगे और सफलता मिले. देखें ट्वीट - 


View image on Twitter
तो सुनील अब नहीं लौटेंगे कपिल के शो पर 
कपिल से लड़ाई की खबर आने के साथ ही यह कयास लग रहे थे कि अब सुनील इस कॉमेडी शो पर नजर नहीं आएंगे. उनकी इस पोस्ट से बात साफ भी हो गई है. 
PHOTOS: ये है कपिल शर्मा की टीम, चौंकाने वाली है सभी की कमाई 
वैसे पहले भी सुनील कुछ बातों पर कपिल शर्मा का साथ छोड़ चुके हैं. तब उन्होंने अलग होकर अपना कॉमेडी शो शुरू किया था. लेकिन अलग हो कर उनको सक्सेस नहीं मिली वहीं कपिल को भी टीआरपी का नुकसान हुआ. लिहाजा दोनों ने फिर साथ काम करने का फैसला लिया था.
क्या है मामला 
खबर थी कि कपिल शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया से वापस आते हुए सुनील ग्रोवर के साथ फ्लाइट में लड़ाई और हाथापाई की थी. इस मामले को दबाने के लिए उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को भी पब्लिक से इंट्रोड्यूस करवा दिया. फिर बाद में सोशल मीडिया पर ये कहते हुए माफी मांगी कि इतना तो चलता है. 
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment