MBA पास है टीवी की ये फेमस 'भाबीजी', ऐसी है इनकी पर्सनल लाइफ

shubhangi atre.

इंदौर. फेमस टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी के किरदार में दिखाई देने वाली शुभांगी अत्रे का एमपी गहरा नाता है। उनका मायका राजधानी भोपाल में है और वे अपने पति के साथ इंदौर में रहती हैं। बता दें कि एमबीए की पढ़ाई कर चुकी ये एक्ट्रेस 10 साल की बेटी की मां भी है। 11 अप्रैल को उनके जन्मदिन के मौके पर dainikbhaskar.com बता रहें हैं उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ीं कुछ अहम बातें। काम के चलते इंदौर शिफ्ट हुए थे पति...
- शुभांगी के पिता पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में पोस्टेड थे। नौकरी के दौरान हुए ट्रासंफर्स के चलते वे इंदौर के आसपास के कई इलाकाें में रहे। इस कारण उनके बचपन का कुछ हिस्सा खरगोन जिले के सनावद में बीता।
- इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज की स्टूडेंट रही शुभांगी के मुताबिक, कॉलेज के दिनों में बंक मारकर वे खूब फिल्में देखा करते थे, हालांकि पढ़ाई में अच्छी होने के कारण उन्हें कभी डांट नहीं पड़ी।
- उनका ससुराल भी एमपी के ग्राम पाडल्या में है। शादी के बाद पति पीयूष पुरी अपने काम के चलते इंदौर शिफ्ट हुए और फिर वहीं बस गए।
- एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनका मायका भोपाल में है। उनकी दीदी भी वहीं रहती हैं। इसलिए अक्सर वहां जाना होता है।
बचपन से ही एक्टिंग और डांस का शौक
- बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और डांस में दिलचस्पी रही। उन्होंने कथक सीखा है और अपने डांस के कारण भी वे कॉलेज में सभी की फेवरेट रहीं। वे कुकिंग और ट्रेवलिंग का भी शौक रखती हैं।
- शुभांगी ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि मेरी बेटी आशी ही मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक है। वह मेरा हर सीरियल देखती है और मुझे सलाह भी देती है।
- उनकी बेटी ने ही उन्हें सलाह दी थी कि आप 'सही पकड़े हैं डायलॉग बहुत जल्दी बोलते हो, उसे थोड़ा स्लो बोला कीजिए।'
दो बार टीवी पर रिप्लेस कर चुकी हैं शिल्पा काे
- लंबे वक्त से छोटे पर्दे से जुड़ी शुभांगी ने 'कस्तूरी' और 'दो हंसों का जोड़ा' सीरियल में लीड रोल किया। 'हवन' नाम के सीरियल में वे नेगेटिव रोल में नजर आ चुकी हैं। 
- इसी प्रकार कॉमेडी सीरियल 'चिड़ियाघर' में कोयल का किरदार निभाया। 'भाबीजी घर पर हैं' में निभाए जाने वाले अंगूरी भाभी में वे अपने डायलॉग 'सही पकड़े हैं' से पहचानी जाती हैं।
- बता दें कि इत्तेफाक से शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को दूसरी बार किसी सीरियल में रिप्लेस किया। इससे पहले उन्होंने 'चिड़िया घर' में कोयल के किरदार में शिल्पा की जगह ली थी।


shubhangi atre.

shubhangi atre.

shubhangi atre.

shubhangi atre.

shubhangi atre.

shubhangi atre.

shubhangi atre.
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment