
इंदौर। होलकर स्टेडियम में शनिवार को लाइट, साउंड और म्यूजिक के साथ होगा आईपीएल का पहला मैच। दिशा पटानी और पंजाबी पॉप सिंगर हर्षदीप कौर ने शुक्रवार को स्टेडियम में जमकर रिहर्सल किया। स्टेडियम में डांस के दौरान ऐसा नजारा भी देखने को मिला, जब चेहरा ढंककर डांस करने पहुंची दिशा पटानी के चेहरे से नकाब उतर गया।
- होलकर स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल का पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब और पुणे सुपर जांइट्स के बीच होगा।
- पहले मैच को यादगार बनाने ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस दिशा पटानी और पंजाबी पॉप सिंगर हर्षदीप कौर अपनी टीम के साथ परफॉर्म करेंगी।
- परफार्मेंश के पहले दिशा ने अपनी टीम के साथ होलकर स्टेडियम में तीन घंटे रिहर्सल की।
- हैरानी की बात ये थी कि बालीबुड में फैशन की नई सिम्बल बन चुकी दिशा अपना चेहरा ढंककर स्टेडियम पहुंची।
- परफार्मिंग टीम के दो साथी दिशा को कंधे पर बिठाकर स्टेडियम में लाए। रिहर्सल के दौरान दिशा पूरे समय मुंह ढंके रहीं।
- गौरतलब है कि इस परफॉर्मेंश की कोरियोग्राफी स्वयं दिशा ने ही की है।
- सेरेमनी में पंजाब के फोक डांस के अलावा बॉलीवुड आइटम भी क्रिकेट फैन्स को एंटरटेन करेंगे।
सिर पर टोपी, चेहरे पर था नकाब
- सिर पर टोपी लगाकर पहुंची दिशा ने अपना चेहरा छिपाने की खूब कोशिश की, लेकिन डांस के दौरान उनके नकाब ने उनको धोखा दे दिया।
- डांस करते-करते अचानक नकाब सरक गया। दिशा ने जल्दी से अपना चेहरा ढंकने की कोशिश की।
- लेकिन उनके ऐसा करने से पहले ही यह सब वाकया कैमरे में कैद हो चुका था।
- चेहरे के बाद उनकी ड्रेस ने भी उन्हें धोखा दे दिया। एक डांस स्टेप्स के दौरान दिशा की ड्रेस ऊपर उठ गई।
- उन्होंने जल्दी से अपने आप को संभाला और फिर से रिहर्सल करने लगीं।
- सेरेमनी में पंजाब के फोक डांस के अलावा बॉलीवुड आइटम भी क्रिकेट फैन्स को एंटरटेन करेंगे।
सिर पर टोपी, चेहरे पर था नकाब
- सिर पर टोपी लगाकर पहुंची दिशा ने अपना चेहरा छिपाने की खूब कोशिश की, लेकिन डांस के दौरान उनके नकाब ने उनको धोखा दे दिया।
- डांस करते-करते अचानक नकाब सरक गया। दिशा ने जल्दी से अपना चेहरा ढंकने की कोशिश की।
- लेकिन उनके ऐसा करने से पहले ही यह सब वाकया कैमरे में कैद हो चुका था।
- चेहरे के बाद उनकी ड्रेस ने भी उन्हें धोखा दे दिया। एक डांस स्टेप्स के दौरान दिशा की ड्रेस ऊपर उठ गई।
- उन्होंने जल्दी से अपने आप को संभाला और फिर से रिहर्सल करने लगीं।



0 comments:
Post a Comment