
आगरा.वैभव पैलेस में आयोजित एलीट मिस इंडिया के ऑडिशन में एसिड एटैक सर्वाइवर और पूर्व मिसेज यूनिवर्स रश्मि के साथ मम्मियों ने पार्टिसिपेट किया। इस मौके पर ने रश्मि से बातचीत की। बेटी के कहने पर बनीं मॉडल...
- रश्मि सचदेवा की शादी ग्रैजुएशन फर्स्ट ईयर में ही हो गई थी। उनके पति दिल्ली में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। बेटी अस्का 22 साल की है और एमिटी यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स कर रही है।
- रश्मि ने बताया, "मुझे बचपन से ही फोटो क्लिक करवाने का शौक था। एक बार एक मैगजीन में मैंने अपनी फोटो के साथ शायरी भेजी और वो पब्लिश हो गई।"
- मॉडलिंग वर्ल्ड में एंट्री के बारे में वो बताती हैं, "2015 में दिल्ली में एक मिसेज ब्यूटी पेजेंट था, जिसमें मेरी फ्रेंड पार्टिसिपेट कर रही थी। यह देखकर मेरी बेटी बोली - मम्मी आपको भी ट्राय करना चाहिए। पहले मैंने मना किया, लेकिन वो उस कॉन्टेस्ट के लिए जिद पकड़ कर बैठ गई। मैंने पार्टिसिपेट किया और खिताब मुझे मिल गया।"
- रश्मि ने बताया, "मुझे बचपन से ही फोटो क्लिक करवाने का शौक था। एक बार एक मैगजीन में मैंने अपनी फोटो के साथ शायरी भेजी और वो पब्लिश हो गई।"
- मॉडलिंग वर्ल्ड में एंट्री के बारे में वो बताती हैं, "2015 में दिल्ली में एक मिसेज ब्यूटी पेजेंट था, जिसमें मेरी फ्रेंड पार्टिसिपेट कर रही थी। यह देखकर मेरी बेटी बोली - मम्मी आपको भी ट्राय करना चाहिए। पहले मैंने मना किया, लेकिन वो उस कॉन्टेस्ट के लिए जिद पकड़ कर बैठ गई। मैंने पार्टिसिपेट किया और खिताब मुझे मिल गया।"
ऐसे रखती हैं खुद को फिट
- रश्मि खुद को फिट रखने के लिए क्रैश डाइटिंग में विश्वास नहीं करतीं। 40 प्लस की उम्र में भी वो ब्यूटी क्वीन हैं।
- उन्होंने फिटनेस के बारे में बताया, "मैं जिम से ज्यादा मॉर्निंग वॉक पर फोकस करती हूं। डेली 40 मिनट वॉक करती हूं।"
- "प्रेग्नेंसी के बाद मेरा वजन काफी बढ़ गया था। तब मैं अर्ली ट्वेंटीज में थी। मैंने वॉक के जरिए 12 किलो वेट कम किया था।"
- उन्होंने फिटनेस के बारे में बताया, "मैं जिम से ज्यादा मॉर्निंग वॉक पर फोकस करती हूं। डेली 40 मिनट वॉक करती हूं।"
- "प्रेग्नेंसी के बाद मेरा वजन काफी बढ़ गया था। तब मैं अर्ली ट्वेंटीज में थी। मैंने वॉक के जरिए 12 किलो वेट कम किया था।"
जीत चुकीं हैं ये खिताब
- वाइब्रेंट मिसेज दिल्ली/NCR 2015
- मिसेज यूनिवर्स गोल्डन हार्ट
- मिसेज यूनिवर्स यूरोएशिया
- मिसेज एक्सक्विजिट 2016
- एलीट मिसेज इंडिया 2016
- रश्मि निवेदिता फाउंडेशन और दृष्टिकोण फाउंडेशन NGOs से भी जुड़ी हुई हैं।
- मिसेज यूनिवर्स गोल्डन हार्ट
- मिसेज यूनिवर्स यूरोएशिया
- मिसेज एक्सक्विजिट 2016
- एलीट मिसेज इंडिया 2016
- रश्मि निवेदिता फाउंडेशन और दृष्टिकोण फाउंडेशन NGOs से भी जुड़ी हुई हैं।
बेटी भी है मॉडल
- रश्मि की बेटी अस्का किसी मॉडल से कम नहीं लगतीं। उनके पास सुपर मॉडल आफ द वर्ल्ड का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। वो होम डेकॉर में करियर बनाना चाहती हैं।




























0 comments:
Post a Comment