
चंडीगढ़. मोस्ट अवेटेड मूवी 'बाहुबली 2' के साउथ के दो एक्टर प्रभास और राणा दग्गुबती शुक्रवार को चंडीगढ में थे। दोनों ने एक इवेंट में पार्टिसिपेट किया और लोगों से भी मिले। उन्होंने लोगों से बात करते हुए पंजाब की तारीफ में कहा कि - यहां बॉडी बनाने को लेकर काफी प्रोत्साहन मिलता है और यहां लोगों को काफी फिट भी देखा जा सकता है। दोनों ने यहां आकर दोनों ने अपनी डाइट के बारे में बताया और अपनी फिटनेस का राज भी बताया। ये डाइट लेते हैं प्रभास...
- प्रभास और राणा दग्गुबती दोनों ने कहा कि हमको भी यहां एक दूसरे की ताकत आजमाने का सही मौका मिला।
- प्रभास ने अपनी बॉडी की फिटनेस का राज बताया कि वो दिन में चार बार खाते हैं, लेकिन थोड़ा-थोड़ा।
- डाइट में सही मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और हरी सब्जी लेते हैं और खूब वर्क आउट करते हैं।
- राणा ने भी कहा कि वह जिम में जब तक दो घंटे नहीं बिताते, उन्हें लगता ही नहीं कि उनका दिन शुरू हुआ है।
- प्रभास ने अपनी बॉडी की फिटनेस का राज बताया कि वो दिन में चार बार खाते हैं, लेकिन थोड़ा-थोड़ा।
- डाइट में सही मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और हरी सब्जी लेते हैं और खूब वर्क आउट करते हैं।
- राणा ने भी कहा कि वह जिम में जब तक दो घंटे नहीं बिताते, उन्हें लगता ही नहीं कि उनका दिन शुरू हुआ है।
ये रहेगा खास इस मूवी में...
- मूवी के इस पार्ट में देवसेना (अनुष्का शेट्टी) और अमरेंद्र बाहुबली (प्रभास) की लव स्टोरी भी दिखाई जाएगी।
- यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम समेत और कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
- फिल्म में प्रभास के अलावा राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
- बाहुबली के पार्ट 2 में भल्लालदेव के किरदार को और ज्यादा खतरनाक और क्रूर बताया गया है और भल्लालदेव बाहुबली से टक्कर लेते दिखाई देंगे।
- यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम समेत और कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
- फिल्म में प्रभास के अलावा राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
- बाहुबली के पार्ट 2 में भल्लालदेव के किरदार को और ज्यादा खतरनाक और क्रूर बताया गया है और भल्लालदेव बाहुबली से टक्कर लेते दिखाई देंगे।
ऐसे बने थे मूवी में हथियार...
- 'बाहुबली 2' के सेट के निर्माण में 300 से 500 लोगों ने काम किया है।
- फिल्म के दोनों पार्ट्स में हमने 3D प्रिंटिंग का इस्तेमाल किया है और पहली बार कार्बन फाइबर को यूज किया।
- इंटीग्रेटेड रबर फोम, जो कि नॉर्मली में जिम मशीनों और साइकिल बार्स में इस्तेमाल होता है, को यूज किया। इसके जरिए, हमने ऐसे हथियार बनाए, जो देखने में मजबूत दिखते हैं।
- वॉर सीक्वेंस में हमने, चेन्स, हेल्मेट, रॉक्स और बाउल्डर्स का इस्तेमाल किया।
- इनफैक्ट प्रभास ने पिछले पार्ट में जिस शिवलिंग को अपने कंधे पर उठाया था, वह भी इंटीग्रेटेड रबर फोम का बना हुआ था।

0 comments:
Post a Comment