बड़ी खबरें: मोदी ने अजमेर शरीफ के लिए भेजी चादर; धोनी बोले-अगला WC भी खेलूंगा

latest happenings and big news around the world on 24 March, national news in hindi, national news

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अजमेर दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भेंट की। मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को भारत की महान अध्यात्मिक संस्कृति का हिस्सा भी बताया। उन्होंने कहा कि गरीब नवाज की इंसानियत के लिए की गई कोशिशों को आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। मोदी ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जितेंद्र सिंह को ये चादर दी, जिसे 30 मार्च को दरगाह पर शुरू होने वाले उर्स के दौरान चढ़ाया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचीं मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव
लखनऊ. यहां वीवीआईपी गेस्ट हाउस में शुक्रवार को आदित्यनाथ से मिलने मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव पहुंचे। अपर्णा अपने साथ गुलदस्ता लेकर आई थीं। दोनों वीआईपी गेस्टहाउस में करीब 20 मिनट तक रहे। इसे एक औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन अपर्णा की योगी से मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। बता दें कि योगी आदित्यनाथ शपथ लेने के बाद से वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। अपर्णा के अलावा बीएसपी लीडर रामवीर उपाध्याय भी योगी से मिलने पहुंचे। रामवीर ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को मिली जान से मारने की धमकियों के बारे में योगी को बताया।
विंटेज-कार बन गया हूं, पर 2019 का वर्ल्ड कप जरूर खेलूंगा: रिटायरमेंट पर बोले धोनी
स्पोर्ट्स डेस्क.
टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ चुके एमएस धोनी का फिलहाल वनडे से रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं है। कप्तानी छोड़ने के बाद ऐसी खबरें थीं कि धोनी अब जल्द ही वनडे क्रिकेट भी छोड़ देंगे। रिपोर्ट्स में तो ये तक कह दिया गया था कि माही इस साल जून में चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। लेकिन धोनी ने दिल्ली में फैन्स को ये खास मैसेज देकर सारी अफवाहों को दरकिनार कर दिया। उन्होंने कहा, "भले ही मैं एक विंटेज कार बन गया हूं, लेकिन 2019 का वर्ल्ड कप खेलूंगा।" 
9 दिन बाद ही शशांक मनोहर का U-टर्न, बने रहेंगे आईसीसी के चेयरमैन
मुंबई. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन पद से अचानक इस्तीफा देने के 9 दिन बाद ही शशांक मनोहर ने यू टर्न लेते हुए इसे वापस ले लिया है। मनोहर अब अप्रैल में आईसीसी की एनुअल मीटिंग तक पोस्ट पर बने रहेंगे। मीटिंग में नए एडमिनिस्ट्रेशन और फाइनेंशियल मॉडल पर वोट दिया जाना है। मनोहर ने कहा, मैं डायरेक्टर्स की स्पिरिट और मुझ पर जताए गए भरोसे के लिए उनका सम्मान करता हूं। हालांकि निजी कारणों से इस पद से हटने का मेरा फैसला बदला नहीं है। 
आप इलेक्टेड हैं, ऐसा ना करें: शिवसेना MP को मारपीट से रोकती रही महिला
नई दिल्ली. शिवसेना एमपी रवींद्र गायकवाड़ का जब गुरुवार सुबह एअर इंडिया की फ्लाइट के अंदर ड्यूटी मैनेजर से विवाद हो रहा था, तब एक महिला ने उन्हें मारपीट से रोकने की कोशिश की थी। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया। इसमें महिला को सांसद को समझाइश देते सुना गया। महिला ने कहा, "जनता ने आपको चुना है। आप डेमोक्रेटिक लीडर हैं। अाप इलेक्टेड हैं। नेता रोल मॉडल होते हैं। ऐसा मत कीजिए।" बता दें कि उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद गायकवाड़ पर एअर इंडिया के 60 साल के ड्यूटी मैनेजर से मारपीट का आरोप लगा है। 
दिल्ली को दहलाना है, बचा सको तो बचा लो: UP पुलिस को मिले लेटर्स में दी गई धमकी
मेरठ.
 उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस को दो लेटर मिले हैं, जिनमें दिल्ली में किसी बड़े हमले की धमकी दी गई है। इनमें लिखा है कि हमारे जिहादी तीन गाड़ियों में दिल्ली निकल चुके हैं, बचा सकते हो तो बचा लो। 
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शिवसैनिकों ने किया EX-AG की कार पर पत्थरों से हमला
औरंगाबाद.
 शिवसेना सांसद के एअर इंडिया इम्प्लॉई को सैंडल मारने की घटना के बाद पार्टी वर्कर्स की बदतमीजी का मामला सामने आया है। औरंगाबाद में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम पूर्व महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) श्रीहरि अणे की कार पर पत्थरों से हमला कर दिया। वे किसी तरह अपनी जान बचा कर भागे। फिलहाल, पुलिस हमला करने वालों को तलाश रही है। 
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment