शिवसेना MP पर 6 एयरलाइन्स ने लगाया बैन, दिल्ली से ट्रेन से लौटना पड़ा मुंबई

Shiv Sena, national news in hindi, national news

नई दिल्ली.एअर इंडिया समेत 6 एयरलाइन्स के बैन के बाद शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को ट्रेन से मुंबई लौटना पड़ा। शुक्रवार को वह दिल्ली से ट्रेन में सवार हुए। एयरलाइन्स के ड्यूटी मैनेजर से मारपीट के मामले में एअर इंडिया और इंडिगो ने उनका दिल्ली-पुणे जाने वाला टिकट कैंसल कर दिया था। बता दें कि गायकवाड़ पर गुरुवार को एअर इंडिया के स्टाफर से मारपीट करने और 25 बार सैंडिल मारने का आरोप लगा है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सांसद पर दर्ज केस की जांच कर रही है। किन धाराओं में केस दर्ज हुआ...
- दिल्ली पुलिस के स्पोक्सपर्सन, दीपेंद्र पाठक ने बताया कि एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में एयरलाइन्स के स्टाफर की शिकायत पर सांसद के खिलाफ आईपीसी 308 और 355 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इसे आगे की जांच के लिए क्राइम ब्रांच को सौंपा है।
- इस पर शिवसेना स्पोक्सपर्सन संजय राउत ने कहा है कि, ''आम आदमी हो या कोई मंत्री किसी का भी गुस्सा फूट सकता है अगर उसके साथ गलत हुआ है। गलती हुई है, हाथ उठा है उसके लिए कौन जिम्मेदार है वो देखेंगे। एफआईआर किया है ना? हम देखेंगे और किस पर केस होना चाहिए।''
शिवेसना ने गायकवाड़ से कहा- पार्टी विवाद बढ़ाना नहीं चाहती
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एअर इंडिया के एक सोर्स ने बताया, "हमने शिवसेना को बता दिया है कि हम गायकवाड़ को अपनी रिटर्न फ्लाइट से सफर करने की इजाजत नहीं दे सकते, क्योंकि हमारे इम्प्लॉई प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पर पार्टी की ओर से भरोसा दिलाया गया है कि सांसद को सलाह देंगे कि वो आज एअर इंडिया की फ्लाइट से न जाएं।"
- उधर, शिवसेना के सेक्रेटरी अनिल देसाई ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उन्होंने गायकवाड़ से उनका ट्रैवल प्लान बदलने को कहा है, क्योंकि पार्टी तनाव बढ़ाना नहीं चाहती।
- गायकवाड़ ने एअर इंडिया की दिल्ली-पुणे फ्लाइट AI 849 से अपना टिकट बुक किया था। यह फ्लाइट शुक्रवार शाम 4 बजे की थी। जब एअर इंडिया ने टिकट कैंसल कर दिया तो सांसद ने इंडिगो में टिकट बुक कराया। इंडिगो ने भी बाद में उनका टिकट कैंसल कर दिया।
6 एयरलाइंस ने लगाया बैन
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एअर इंडिया और फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइन्स (एफआईए) ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर उनकी फ्लाइट्स में सफर करने पर तुरंत बैन लगाने का फैसला किया गया है।
- बता दें कि जेट एयरवेज, गोएअर, स्पाइसजेट और इंडिगो एफआईए के मेंबर्स हैं। यानी इस बैन के बाद गायकवाड़ एअर इंडिया और एफआईए की 4 मेंबर्स एयरलाइन्स की फ्लाइट में सफर नहीं कर सकेंगे।
- बाद में न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी कि विस्तारा ने भी बाकी एयरलाइन्स के सपोर्ट में गायकवाड़ पर बैन लगा दिया।
- उधर, एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने भरोसा दिलाया है कि सांसद पर कार्रवाई की जाएगी।
माफी न मांगने पर अड़े गायकवाड़
- इससे पहले, गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के सदन में मीडिया से कहा, ''नहीं मांगूंगा माफी। काहे का पश्चाताप? गलती उनकी है। वो आकर पहले माफी मांगें। बाद में देखेंगे। 4:15 की आज की फ्लाइट बुक है मेरी और उसमें बैठकर जाऊंगा मैं।'' 
- यह पूछने पर कि अगर आज एअर इंडिया ने जाने नहीं दिया तो क्या करेंगे? इस पर गायकवाड़ ने कहा, ''ऐसे कैसे नहीं जाने देंगे। बुक है ना टिकट। पैसेंजर हूं ना मैं।''
- ''...और केस का क्या सवाल है? जमानत लूंगा ना मैं। हमारे लॉयर देखेंगे। हमारे उद्धव साहब देखेंगे। मैंने (लोकसभा) अध्यक्ष को लिखा है। (एविएशन) मिनिस्टर को लिखा है।''
रिलेक्स होने के लिए देखी "बद्रीनाथ की दुल्हनिया"
- गायकवाड़ ने मीडिया से कहा कि वो कल की घटना के बाद खुद को रिलेक्स करने के लिए "बद्रीनाथ की दुल्हनिया" फिल्म देखने चले गए।
- उन्होंने कहा, "टेंशन फ्री होना चाहिए न?...आप भी फिल्म देखते हैं। यह बहुत अच्छा है।"
विक्टिम ने कहा- उन्हें शालीनता से पेश आना चाहिए
- एअर इंडिया के इम्प्लॉई और विक्टिम सुकुमार ने शुक्रवार को मीडिया को सामने आए। उन्होंने कहा, "मुझे किसी का डर नहीं है। मुझे जो करना चाहिए, वही कर रहा हूं। कई लोग ऐसे मामलों में चिढ़ जाते हैं। मैंने उनसे (रवींद्र गायकवाड़) रिक्वेस्ट की थी कि एयरक्राफ्ट से उतर जाएं, ताकि सफाईवाले अपना काम कर सकें। वो जनता के सेवक हैं। उन्हें लोगों ने चुना है। उन्हें शालीनता से पेश आना चाहिए।" बता दें कि गायकवाड़ ने सुकुमार के साथ ही मारपीट की थी।
- इससे पहले सुकुमार ने गुरुवार को कहा था, "सांसद ने मेरे साथ बदसलूकी की, चश्मा भी तोड़ दिया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी हो सकता है। मैंने उन्हें बताया कि वो जो चीज मांग रहे हैं, वह मुमकिन नहीं है। इसके बाद वो बुरे शब्द कहने लगे। जब दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कहा तो मुझे मारा और शर्ट भी फाड़ दी। अगर सांसदों का ऐसा बर्ताव है तो फिर भगवान इस देश को बचाए।"
क्या बोलीं लोकसभा स्पीकर?
- लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, ''यह घटना संसद के बाहर हुई है। हम इसके डिटेल्स देखेंगे और उसके बाद कम्प्लेंट पर कदम उठाएंगे। एक मां के तौर पर मैं बच्चों को किसी के साथ बुरा बर्ताव करने की शिक्षा नहीं देती हूं।''
क्या है मामला?
- महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर एअर इंडिया के करीब 60 साल के ड्यूटी मैनेजर से मारपीट का आरोप लगा। हमले में मैनेजर का चश्मा टूट गया। कपड़े भी फट गए।
- घटना गुरुवार सुबह की है। एअर इंडिया के मुताबिक, गायकवाड़ ने बिजनेस क्लास का ओपन टिकट बुक किया था। इससे वे किसी भी दिन ट्रैवल कर सकते थे। लेकिन वे गुरुवार सुबह 7.35 बजे पुणे-दिल्ली आने वाली फ्लाइट (AI852) में बैठने के लिए पहुंच गए। जबकि यह फ्लाइट पूरी तरह से इकोनॉमी क्लास है। 
- सांसद ने मीडिया के सामने खुद हमले की बात मानी। कहा- "मैंने एक इम्प्लॉई को 25 बार सैंडल से मारा। उसने मुझसे बदतमीजी की थी। मैं तो मैनेजर को उठाकर बाहर फेंकने वाला था।"
- इस घटना के बाद एअर इंडिया ने सांसद के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कराई। सांसद को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया।
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment