LIVE: UP की मुस्लिम बहुल देवबंद सीट पर भी जीती BJP, रुझानों में तीन चौथाई बहुमत; सीटें 300 पार

LIVE: UP की मुस्लिम बहुल देवबंद सीट पर भी जीती BJP, रुझानों में तीन चौथाई बहुमत; सीटें 300 पार, national news in hindi, national news


नई दिल्ली.उत्तर प्रदेशपंजाब, उत्तराखंड, गोवाऔर मणिपुर के विधानसभा चुनावों के वोटों की काउंटिंग जारी है। रुझानों में यूपी में बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत मिल चुका है। यूपी की सत्ता में बीजेपी की 15 साल बाद वापसी होगी। यूपी के पहले नतीजे में बीजेपी को मुस्लिम बहुल देवबंद सीट पर जीत मिली। कुंवर बृजेश सिंह ने बीएसपी के माजिद अली को हराया। उत्तराखंड के रुझानों में भी बीजेपी को बहुमत मिल चुका है। पंजाब के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल चुका है। मणिपुर में कांग्रेस आगे तो है लेकिन बीजेपी से उसकी कड़ी टक्कर है। गोवा में भी कांग्रेस आगे चल रही है। बता दें कि नोटबंदी के बाद इन 5 राज्यों के नतीजे बीजेपी और नरेंद्र मोदी के लिए अहम बताए जा रहे थे। अपडेट्स...


यूपी के रुझान:
- यूपी के रुझानों में बीजेपी 305 सीटों पर आगे चल रही है। यानी उसे तीन चौथाई बहुमत (302) से ज्यादा मिल चुका है। सपा-कांग्रेस गठबंधन 71 और बीएसपी 17 सीटों पर आगे चल रहे हैं। अन्य 9 सीट पर आगे है।
- अब तक यूपी में बीजेपी को 42% वोट मिल चुके है। लोकसभा चुनाव (2014) में बीजेपी को 42% वोट मिले थे।
- रुझानों में बीजेपी ने 1991 के विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। तब बीजेपी को 221 सीटें मिली थीं। तब बीजेपी ने राम मंदिर का मुद्दा उठाया था।
- बीजेपी यूपी में 1985 से चुनाव लड़ रही है। पहले चुनाव में उसने यूपी में 16 सीटें जीती थीं। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में वह 328 विधानसभा सीटों पर आगे थी। इस लहर को बीजेपी ने कायम रखा है। इस बार वह 200 से ज्यादा सीटों पर आगे है।
- बता दें कि यूपी में 100 सीटें मुस्लिम बहुल मानी जाती हैं। इसमें बीजेपी 40 से ज्यादा सीटों पर आगे है।
- यूपी में दलित बहुल 100 सीटों में बीजेपी 60 से ज्यादा सीटों पर आगे है।
पंजाब में:
- रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल चुका है।
उत्तराखंड में:
- यहां के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है।
गोवा में:
- यहां मिल रहे रुझानों में कांग्रेस को बढ़त है।
मणिपुर में:
- कांग्रेस को मामूली बढ़त है।
केजरीवाल के घर जश्न की तैयारी फीकी पड़ी, सपा के दावे पीछे रह गए
- दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर तैयारी की गई थी। रिजल्ट देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई। साथ ही आसपास की जगह को बैलून से सजाया गया था।
- सपा प्रवक्ता ने राजेंद्र चौधरी ने कहा था कि सपा-कांग्रेस अलायंस यूपी में इलेक्शन जीत रहा है।
- यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रेसिडेंट केशव मौर्या ने कहा कि बीजेपी दो तिहाई मतो से जीत दर्ज कर रही है।
- सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि गठबंधन से हमे नुकसान हुआ है। अगर अकेले भी लड़ते तो भी हम ज्यादा सीट जीतते।
- बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी।
स्टूडियो से देखें 5 राज्यों के चुनाव नतीजों पर Liveडिबेट DainikBhaskar.com पर
- आप DainikBhaskar. com के स्टूडियो से 5 राज्यों के चुनाव नतीजों पर लाइव डिबेट देख सकेंगे।
- नतीजों के सटीक एनालिसिस के साथ ही हर राज्य के लिए उनकी खासियत और बदलते समीकरणों पर एक्सपर्ट व्यू मिलेगा।
- यूपी पंजाब की अलग-अलग लोकेशंस से लाइव अपडेट्स मिलेंगे। इन्टरैक्टिव ग्राफिक्स के जरिए पल-पल बदलती स्थितियों से भी अपडेट रह सकेंगे।
2012और2014में क्या थे नतीजे,क्यों हैं नजरें
1) यूपी: 403 सीटें, बहुमत 202 पर

2012, 2014 के नतीजे और वोट शेयर
- यहां विधानसभा की 403 और लोकसभा की 80 सीटें हैं।
पार्टी2012 विधानसभावोट %2014 लोकसभा
एसपी22429.25
बीएसपी8025.90
बीजेपी471573
कांग्रेस2811.62
अन्य2418.30
क्यों हैं नजरें?
15 साल से बीजेपी यहां सरकार में नहीं आ पाई है। 2000 से 2002 तक राजनाथ सिंह यहां पर सीएम थे।
14 साल से बीएसपी सरकार से बाहर है। इसके बाद से मुलायम सिंह यादव और फिर 2012 में अखिलेश सीएम बने।
- 28साल बाद यहां कांग्रेस को यूपी में सत्ता में वापसी की उम्मीद है। पिछली बार 1989 में एनडी तिवारी कांग्रेस से सीएम थे।
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए यूपी अहम है। यूपी समेत 3 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती है तो प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के लिए उसकी राह आसान हो जाएगी।
2) पंजाब: 117 सीटें, 59 पर बहुमत
2012, 2014 के नतीजे और वोट शेयर
- यहां विधानसभा की 117 और लोकसभा की 13 सीटें हैं।
पार्टी2012 विधानसभावोट %2014 लोकसभा
अकाली5634.74
आप--4
बीजेपी127.22
कांग्रेस4640.13
अन्य318
क्यों हैं नजरें?
-70 साल बाद पंजाब में त्रिकोणीय मुकाबला है। 1947 से यहां अकाली और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता आया है। आप ने इस बार मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया।
- 90 साल के हो चुके प्रकाश सिंह बादल का शायद ये आखिरी चुनाव हो। खास बात ये कि एग्जिट पोल के हिसाब से बादल हैट्रिक लगाते नहीं दिखे थे।
- 74 साल के कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही एलान कर चुके हैं कि ये उनका आखिरी चुनाव है। लेकिन, एग्जिट पोल खरा उतरा तो जाते-जाते जीत का सेहरा उनके सिर बंध जाएगा।
3) गोवा: 40 सीटें, 21 पर बहुमत
2012, 2014 के नतीजे और वोट शेयर
- यहां विधानसभा की 40 और लोकसभा 2 की सीटें हैं।
पार्टी2012 विधानसभावोट %2014 लोकसभा
बीजेपी2134.72
कांग्रेस930.8-
एमएजी36.7-
जीवीपी23.5-
अन्य516.7-
क्यों हैं नजरें?
- सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाले डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर यहां के सीएम रह चुके हैं। चुनावी कैम्पेन से ही ये चर्चा है कि बीजेपी जीती तो सीएम का चेहरा वही होंगे।
- सुभाष वेलिंगकर कभी गोवा में आरएसएस का चेहरा हुआ करते थे। लेकिन, इस बार चुनावों में उन्होंने अलग पार्टी बनाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं।
4) उत्तराखंड- 70 सीटें, 36 पर बहुमत
2012, 2014 के नतीजे और वोट शेयर
- यहां विधानसभा की 70 और लोकसभा की 5 सीटें हैं।
पार्टी2012 विधानसभावोट %2014 लोकसभा
कांग्रेस3233.8-
बीजेपी3131.15
बीएसपी312.2-
यूकेडीपी11.9-
अन्य312.3-
क्यों हैं नजरें?
- कांग्रेस के 9 बागी विधायकों में से 7 ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा है। कांग्रेस-बीजेपी की जीत-हार के लिए इनकी परफॉर्मेंस मायने रखती है।
- बीजेपी कांग्रेस की फूट का फायदा उठा पाती है या नहीं? दल-बदल से कांग्रेस के कमजोर होने के मैसेज का पब्लिक पर क्या असर पड़ता है?
5) मणिपुर- 60 सीटें, 31 पर बहुमत
2012, 2014 के नतीजे और वोट शेयर
- यहां विधानसभा की 60 और लोकसभा 2 की सीटें हैं।
पार्टी2012 विधानसभावोट %2014 लोकसभा
कांग्रेस4242.42
एआईटीसी717-
एमएससीपी58.4-
एलजेपी10.6-
अन्य124.1-
क्यों हैं नजरें?
- 15 साल से कांग्रेस की सरकार है। लेकिन, एग्जिट पोल में दो सर्वे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है।
- 31 लाख पॉपुलेशन में से करीब 63% मेतई कम्युनिटी का दबदबा है और इसका कांग्रेस को समर्थन हासिल है। देखना होगा ये सपोर्ट इस बार कितना काम करता है।

Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment