रांची.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने पहली इनिंग में 6 विकेट खोकर 503 रन बना लिए हैं। पुजारा (190) और साहा (99) क्रीज पर हैं। पुजारा ने 391 बॉल पर 150 रन बनाए। उनका ये पांचवां 150 प्लस स्कोर है। वहीं साहा ने अपने करियर की 5th फिफ्टी लगाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने 4, तो कीफे और हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिए हैं। इससे पहले मेहमान टीम की पूरी टीम फर्स्ट इनिंग में 451 रन पर आउट हो गई थी। डीआरएस से बचे साहा...
-चौथे दिन के दूसरे ही ओवर में ओकीफे ने साहा के खिलाफ LBW की अपील की जिसे अंपायर ने आउट करार दिया।
- पर साहा ने नॉन स्ट्राइकर्स एंड पर मौजूद पुजारा से बात कर डीआरएस का सहारा लिया। यहां बॉल लेग स्टंप के बाहर जा रही थी और साहा को जीवनदान मिला।
- पुजारा और साहा ने 257 बॉल पर 100 रन की पार्टनरशिप पूरी की।
- दोनों की पार्टनरशिप तोड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दो बार डीआरएस का सहारा लिया जो व्यर्थ गया।
- लंच तक टीम इंडिया ने 161 ओवर में 6 विकेट खाेकर 435 रन बना लिए थे। लंच के बाद भी साहा-पुजारा ने तेज गेम दिखाया।
तीसरे दिन कैसे गिरे भारत के विकेट...
- इस दौरान मुरली विजय ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली। लेकिन लंच से ठीक पहले 193 रन पर ये जोड़ी टूट गई।
- 70.4 ओवर में कीफे ने मुरली विजय (82) को वेड के हाथों स्टम्पिंग करा भारत का दूसरा विकेट गिराया।
- इसके बाद तीसरा विकेट भारतीय कप्तान विराट कोहली (6) का रहा। विराट 80.4 ओवर में पैट कमिंस की बॉल पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।
- पैट कमिंस ने ही भारत का चौथा झटका भी दिया। 91.2 ओवर में कमिंस की बाउंसर को खेलने की कोशिश में अजिंक्य रहाणे (14) मैथ्यू वेड को कैच देकर आउट हो गए।
- पांचवां विकेट टी के बाद गिरा। जब 107.4 ओवर में जोश हेजलवुड ने करुण नायर (23) को बोल्ड कर दिया।
- पैट कमिंस ने भारत को छठा झटका दिया। 115.4 ओवर में आर. अश्विन (3) उनकी बॉल पर वेड के हाथों कैच आउट हो गए।
सीरीज में पुजारा ने लगाई पहली सेन्चुरी
- तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए पुजारा ने इस मैच में सेन्चुरी लगाई। उन्होंने अपने 100 रन 214 बॉल पर पूरे किए, जिसमें 14 चौके भी लगाए।
- उनके टेस्ट करियर की ये 11वीं सेन्चुरी रही। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनकी दूसरी सेन्चुरी है।
- ये पहला मौका है जब इस टेस्ट सीरीज मेंकिसी इंडियन बैट्समैन ने सेन्चुरी लगाई है।
- इससे पहले तक इस सीरीज में तीन सेन्चुरी लगी हैं। जिनमें से दो स्टीव स्मिथ और एक ग्लेन मैक्सवेल ने लगाई।
फिफ्टी लगाकर आउट हुए विजय
- इस मैच में विजय ने अपने टेस्ट करियर की 15वीं फिफ्टी लगाई। वे 82 रन पर आउट हुए। 183 बॉल की अपनी इनिंग में विजय ने 10 चौके और 1 सिक्स भी लगाया।
- ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके करियर की 6वीं हाफ सेन्चुरी रही। मैच के दूसरे दिन स्टम्प्स तक वे 42* रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।
0 comments:
Post a Comment