IND-AUS: भारत 360/6 रन, सीरीज में सेन्चुरी लगाने वाले पहले इंडियन बने पुजारा

ind vs aus 3rd test day 3, sports news in hindi, sports news

रांची.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने पहली इनिंग में 6 विकेट खोकर 360 रन बना लिए। स्टम्प्स तक पुजारा (130) और साहा (18) क्रीज पर थे। पहली इनिंग में मेजबान टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 91 रन पीछे है। टीम इंडिया के लिए पुजारा ने शानदार सेन्चुरी लगाई। वे इस सीरीज में ऐसा करने वाले पहले इंडियन हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने 4, तो कीफे और हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिए हैं। इससे पहले मेहमान टीम की पूरी टीम फर्स्ट इनिंग में 451 रन पर आउट हो गई थी। तीसरे दिन कैसे गिरे भारत के विकेट...


- तीसरे दिन भारत ने 120/1 रन से आगे खेलना शुरू किया। क्रीज पर मौजूद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने धीरे-धीरे टीम का स्कोर आगे बढ़ाया।
- इस दौरान मुरली विजय ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली। लेकिन लंच से ठीक पहले 193 रन पर ये जोड़ी टूट गई।
- 70.4 ओवर में कीफे ने मुरली विजय (82) को वेड के हाथों स्टम्पिंग करा भारत का दूसरा विकेट गिराया।
- इसके बाद तीसरा विकेट भारतीय कप्तान विराट कोहली (6) का रहा। विराट 80.4 ओवर में पैट कमिंस की बॉल पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।
- पैट कमिंस ने ही भारत का चौथा झटका भी दिया। 91.2 ओवर में कमिंस की बाउंसर को खेलने की कोशिश में अजिंक्य रहाणे (14) मैथ्यू वेड को कैच देकर आउट हो गए।
- पांचवां विकेट टी के बाद गिरा। जब 107.4 ओवर में जोश हेजलवुड ने करुण नायर (23) को बोल्ड कर दिया।
- पैट कमिंस ने भारत को छठा झटका दिया। 115.4 ओवर में आर. अश्विन (3) उनकी बॉल पर वेड के हाथों कैच आउट हो गए।
सीरीज में पुजारा ने लगाई पहली सेन्चुरी
- तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए पुजारा ने इस मैच में सेन्चुरी लगाई। उन्होंने अपने 100 रन 214 बॉल पर पूरे किए, जिसमें 14 चौके भी लगाए।
- उनके टेस्ट करियर की ये 11वीं सेन्चुरी रही। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनकी दूसरी सेन्चुरी है।
- ये पहला मौका है जब इस टेस्ट सीरीज मेंकिसी इंडियन बैट्समैन ने सेन्चुरी लगाई है।
- इससे पहले तक इस सीरीज में तीन सेन्चुरी लगी हैं। जिनमें से दो स्टीव स्मिथ और एक ग्लेन मैक्सवेल ने लगाई।
पुजारा ने की इतनी पार्टनरशिप
- चेतेश्वर पुजारा ने मुरली विजय के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39.2 ओवर में 102 रन जोड़े।
- इसके बाद रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की।
- पांचवें विकेट के लिए उन्होंने करुण नायर के साथ 44 रन जोड़े।
फिफ्टी लगा आउट हुए विजय
- इस मैच में विजय ने अपने टेस्ट करियर की 15वीं फिफ्टी लगाई। वे 82 रन पर आउट हुए। 183 बॉल की अपनी इनिंग में विजय ने 10 चौके और 1 सिक्स भी लगाया।
- ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके करियर की 6वीं हाफ सेन्चुरी रही। मैच के दूसरे दिन स्टम्प्स तक वे 42* रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।
कैसा रहा था दूसरे दिन का खेल
- दूसरे दिन स्टम्प्स तक भारत ने 120/1 रन बनाए थे। मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा आखिरी तक क्रीज पर थे।
पहली इनिंग में भारत का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
लोकेश राहुलकै. वेड बो. कमिंस6710290
मुरली विजयस्टम्पिंग वेड बो. ओकीफे82183101
चेतेश्वर पुजारानॉट आउट130328170
विराट कोहलीकै. स्मिथ बो. कमिंस62300
अजिंक्य रहाणेकै. वेड बो. कमिंस143320
करुण नायरबो. हेजलवुड234720
आर. अश्विनकै. वेड बो. कमिंस32200
रिद्धिमान साहानॉट आउट184230

Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment