मैडम तुसाद में लगेगा श्रेया घोषाल का पुतला, ये सम्मान पाने वाली पहली इंडियन सिंगर

Shreya Ghoshal first Indian singer at Madame Tussauds, national news in hindi, national news


नई दिल्ली. श्रेया घोषाल मैडम तुसाद म्युजियम में जगह बनाने वाली पहली इंडियन सिंगर बनेंगी। कनॉट प्लेस के तुसाद वैक्स म्यूजियम में उनका मोम का पुतला रखा जाएगा। इंडियन सेलिब्रिटीज में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और नरेंद्र मोदी के पुतले भी यहां होंगे। दिल्ली में मैडम तुसाद का भारत में इकलौता और दुनिया में 23rd एडिशन है। करीब 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है, जून 2017 तक खुलने की उम्मीद है। देवदास से बॉलीवुड सिंगिंग का शुरू हुआ था करियर...

- अचीवमेंट पर श्रेया ने कहा, ''मैडम तुसाद में इतिहास का हिस्सा बनने से मैं बेहद खुश हूं। इतने बड़े स्टार्स, अर्टिस्ट और नामी सेलिब्रिटीज के बीच खुद को पाकर गर्व महसूस हो रहा है। म्यूजियम अपनी खासियत के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है।'' 
- बता दें कि, श्रेया ने 15 साल पहले 2002 में आई फिल्म देवदास से बॉलीवुड में सिंगिंग करियर की शुरूआत की। उनका सॉन्ग सिलसिला ये चाहत का... और बैरी पिया... काफी फेमस हुए थे। 
- फरवरी, 2015 में उन्होंने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय के साथ बंगाली ट्रेडिशन के हिसाब से शादी की थी। श्रेया भी बंगाल से हैं।
दिल्ली के लोगों के लिए अट्रैक्शन होगा म्यूजियम
- ऑपरेशन की जिम्मेदारी ब्रिटिश फर्म मर्लिन एंटरटेनमेंट्स के पास है। कंपनी के जीएम अंशुल जैन के मुताबिक, ''आज की जेनरेशन में श्रेया काफी पॉप्युलर हैं। हमें खुशी है कि विजिटर्स उनके साथ गाने गा सकेंगे। दिल्ली के लोगों के लिए यह अट्रैक्शन होगा। इसकी काफी डिमांड थी।''
- ''20 इंटरनेशनल और नेशनल आर्टिस्ट मोम के पुतले तैयार कर रहे हैं। हर पुतले को बनाने में 4 महीने का वक्त लगा। एक पुतले पर 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च आया।''
यहां लगेगा मोदी का 5वां पुतला
- दिल्ली के पहले मोदी के तुसाद में 4 पुतले लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के म्यूजियम में रखे गए हैं। यानी यहां उनका पांचवा पुतला लगेगा। 
- सचिन, अमिताभ और किम कार्दशियन समेत करीब 50 नामी हस्तियों के पुतलों से रू-ब-रू होने का मौका दर्शकों को मिलेगा। इनमें 60% भारतीय होंगे।
- म्यूजियम में करीब 500 दर्शक एक साथ एंट्री कर पाएंगे। किफायती दरों पर टिकट मिलेंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें।
पुतले के लिए 2 घंटे ली थी मोदी की नाप
- लंदन के वैक्स म्यूजियम के आर्टिस्ट्स और एक्सपर्ट्स की एक टीम 2016 में दिल्ली आई थी। इसने 2 घंटे तक पीएम का मेजरमेंट लिया था।
- कंपनी के मुताबिक, एक जिंदा शख्स का पुतला तैयार करने के लिए कई एंगल से बॉडी का 150 से ज्यादा बार माप लेना पड़ता है। सिर पर असली बाल लगाए जाते हैं। स्किन का सही रंग लाने के लिए कई लेयर और शेड्स लगाए जाते हैं।
खास है लंदन का वैक्स म्यूजियम
- लंदन की बेकर स्ट्रीट पर म्यूजियम फेमस वैक्स आर्टिस्ट मेरी तुसाद ने 1836 में खोला था। बाद में इसकी ब्रांच सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक में भी शुरू की गई।
- यहां महात्मा गांधी, विंस्टन चर्चिल, नेल्सन मंडेला, नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, डेविड कैमरन, एंजेला मार्केल जैसी हस्तियों के भी पुतले रखे गए हैं।
- इस म्यूजियम ने 2000 में अमिताभ बच्चन का स्टैच्यू बनाया था। इसके बाद बहुत से इंडियन एक्टर-एक्ट्रेस के वैक्स पुतले भी वहां लगाए जा चुके हैं।
- इन इंडियन स्टार्स में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, सलमान खान, ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ के वैक्स पुतले शामिल हैं।
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment