इंटरनेशनल डेस्क.बॉडी बिल्डिंग कॉम्प्टीशन में अक्सर हम बॉडी-बिल्डर्स को देखते हैं और उनके गठीले शरीर की तारीफ भी करते हैं। यह बात भी लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि बॉडी-बिल्डर्स स्ट्रिक्ट डाइट्स के साथ कई तरह के प्रोडक्ट्स भी यूज करते हैं। लेकिन, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कॉम्प्टीशन के दौरान बॉडी-बिल्डर्स स्किन चमकाने के लिए कलर्स का यूज करते हैं। जी हां, रूस के एक फोटोग्राफर ने ओम्स्क सिटी के खिमिक यूथ सेंटर की कुछ ऐसी फोटोज क्लिक की हैं, जहां बॉडी-बिल्डर्स हाल ही में यहां होने वाले ओपन कप में हिस्सा लेने वाले हैं। बॉडी पेंट से पूरा शरीर कसा हुआ और चमकदार नजर आने लगता है.
- कॉम्प्टीशन के समय बॉडी को फिनिशिंग टच देने की प्रोसेस भी होती है।
- यह प्रोसेस स्किन को चमकदार और अट्रैक्टिव करने के लिए की जाती है।
- इसके लिए वैक्स के साथ बॉडी स्किन कलर का भी यूज किया जाता है।
- वैक्स और बॉडी पेंट भी बॉडी-बिल्डर्स के शरीर के रंग के हिसाब से होते हैं।
- बॉडी पेंट से पूरा शरीर कसा हुआ और चमकदार नजर आने लगता है।
- इतना ही नहीं, जिम के हेल्पर इस काम के लिए विशेष रूप से ट्रेंड किए जाते हैं।
- यह काम इतनी सफाई से होता है कि पूरी बॉडी दूर से चमकदार नजर आने लगती है।
- वहीं, बॉडी-बिल्डर्स महिलाओं की बात करें तो इनका मेकअप भी अगल तरह से किया जाता है।
- इसके अलावा महिलाओं की बिकिनी भी विशेष रूप से कॉम्प्टीशन के लिए तैयार करवाई जाती हैं
कॉम्प्टीशन के समय बॉडी को फिनिशिंग टच भी दिया जाता है
यह प्रोसेस स्किन को चमकदार और आकर्षित करने के लिए की जाती है।
इसके लिए वैक्स के साथ बॉडी स्किन कलर का भी यूज किया जाता है।
जिम के हेल्पर इस काम के लिए विशेष रूप से ट्रेंड किए जाते हैं
वैक्स और बॉडी पेंट भी बॉडी-बिल्डर्स के शरीर के रंग के हिसाब से होते हैं।
कॉम्प्टीशन के लिए तैयार एक कंटेस्टेंट।
0 comments:
Post a Comment