मुंबई.शादी के तीन साल बाद 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट और पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक पति असद खटक से अलग हो चुकी हैं। हाल ही में दोनों का तलाक हुआ है। तलाक के बाद वीना ने अपने रिलेशन पर खुलकर बात करते हुए पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीना का कहना है कि असद ने उनके साथ मारपीट और उन्हें फिजिकली-मेंटली एब्यूज किया है। जिसके बाद उन्होंने तलाक का कदम उठाया। इंटरव्यू में किए खुलासे...
वीना ने हाल ही में एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ये खुलासे किए हैं। जिसकी एक क्लिप में वीना कह रही हैं, "लोग कहते हैं कि मैंने पैसे के लिए शादी की। आज असद के पास पैसे खत्म हो गए, तो मैं उनसे तलाक ले रही हूं। हालांकि बात तो कुछ और ही है।" अभी ये इंटरव्यू टेलिकास्ट नहीं किया गया है। बता दें, असद वापस सुलह की पूरी कोशिश कर रहे हैं तो वहीं वीना ने पहले इससे साफ इंकार कर दिया था। हालांकि मौलाना की समझाइश के बाद वीना असद के साथ सुलह करने को तैयार हो गई हैं।
पिछले महीने हुआ तलाक
वीना ने जनवरी में लाहौर के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने वीना की खुली एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर और पिछले महीने बिना किसी विवाद के तलाक की मंजूरी दे दी थी। सूत्रों के मुताबिक, जनवरी में जब 33 साल की वीना ने तलाक की अर्जी लगाई तो कोर्ट ने असद के नाम समन भेजा। लेकिन वो न जज के सामने पेश हुए और न ही जवाबी पिटीशन फाइल की। फाइनली, कोर्ट ने वीना की अर्जी को स्वीकार किया और तलाक को मंजूरी दे दी।
वीना ने जनवरी में लाहौर के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने वीना की खुली एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर और पिछले महीने बिना किसी विवाद के तलाक की मंजूरी दे दी थी। सूत्रों के मुताबिक, जनवरी में जब 33 साल की वीना ने तलाक की अर्जी लगाई तो कोर्ट ने असद के नाम समन भेजा। लेकिन वो न जज के सामने पेश हुए और न ही जवाबी पिटीशन फाइल की। फाइनली, कोर्ट ने वीना की अर्जी को स्वीकार किया और तलाक को मंजूरी दे दी।
दिसंबर 2013 में हुई थी शादी
वीना ने दिसंबर 2013 में दुबई बेस्ड बिजनेसमैन असद खटक से शादी की थी। 23 सितंबर 2014 को उन्होंने बेटे अबराम को जन्म दिया और इसके ठीक एक साल बाद यानि 23 सितंबर 2015 वे बेटी अमाल की मां बनी थीं।
वीना ने दिसंबर 2013 में दुबई बेस्ड बिजनेसमैन असद खटक से शादी की थी। 23 सितंबर 2014 को उन्होंने बेटे अबराम को जन्म दिया और इसके ठीक एक साल बाद यानि 23 सितंबर 2015 वे बेटी अमाल की मां बनी थीं।
'बिग बॉस' के कारण रहीं सबसे ज्यादा चर्चा में
बॉलीवुड में 'जिंदगी 50-50' और 'मुंबई 125 KM' जैसी फिल्मों में दिखीं वीना सबसे ज्यादा चर्चा में तब आई थीं, जब वे बतौर कंटेस्टेंट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 4' में नजर आईं। इस दौरान अस्मित पटेल के साथ उन्हें इंटीमेट होते देखा गया था, जिसे लेकर समुदाय विशेष के धर्म गुरुओं ने उनका विरोध किया था।
बॉलीवुड में 'जिंदगी 50-50' और 'मुंबई 125 KM' जैसी फिल्मों में दिखीं वीना सबसे ज्यादा चर्चा में तब आई थीं, जब वे बतौर कंटेस्टेंट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 4' में नजर आईं। इस दौरान अस्मित पटेल के साथ उन्हें इंटीमेट होते देखा गया था, जिसे लेकर समुदाय विशेष के धर्म गुरुओं ने उनका विरोध किया था।
0 comments:
Post a Comment