
स्पोर्ट्स डेस्क.आईपीएल-10 में शुक्रवार को बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। एक वक्त मुंबई के 10 रन पर ही 4 विकेट गिर गए थे, लेकिन कीरन पोलार्ड ने 47 बॉल में 70 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस कैरेबियाई क्रिकेटर के साथ उनकी वाइफ जेना भी इंडिया आई हैं। हर टूर पर होती हैं साथ...
- 12 मई, 1987 को पोलार्ड का जन्म त्रिनिदाद में हुआ। फ्रेंड्स और और टीममेट्स के बीच वो 'पोली' नाम से पॉपुलर हैं। पोलार्ड और जेना ने अगस्त, 2012 में शादी की थी। 2012 के बाद से वो लगभग हर विदेशी टूर पर पोलार्ड के साथ रहती हैं। पिछले साल भी जेना इंडिया आई थीं। तब हसबैंड के अलावा उनकी सबसे अच्छी बॉन्डिंग टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ दिखी थी। पोलार्ड और जेना के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। पोलार्ड और उनकी वाइफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगभग हर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करते हैं।
7 साल तक की डेटिंग
- पोलार्ड और जेना ने करीब 7 साल तक डेटिंग की। 2015 में तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर जेना ने शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘Happy Anniversary baby!!! 10 yrs together, 3 yrs married & counting!!!, ’।





I am looking for some good blog sites for studying. I was searching over search engines and found your blog site. Well i like your high quality blog site design plus your posting abilities. Keep doing it.
ReplyDeleteKieron Pollard Wife