IPL: रैना पर भारी पड़े गंभीर, रन चेज करते हुए 10 विकेट से मिली सबसे बड़ी जीत

GL vs KKR MATCH, sports news in hindi, sports news

राजकोट.IPL-10 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात लायन्स को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हरा दिया। 184 रन के टारगेट को कोलकाता ने 14.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। केकेआर की ओर से क्रिस लिन (93*) और गौतम गंभीर (76*) ने रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। इससे पहले गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन बनाए थे। 10 विकेट के साथ सबसे बड़ी जीत...
- कोलकाता ने इस मैच में 184 रन बिना विकेट खोए बना दिए। टी-20 हिस्ट्री में 10 विकेट के साथ हासिल किया गया ये सबसे बड़ा टारगेट है।
- केकेआर के लिए ओपनिंग करने उतरे गौतम गंभीर और क्रिस लिन के बीच 184* रन की पार्टनरशिप की। जो कि IPL हिस्ट्री में पहले विकेट के लिए हाइएस्ट पार्टनरशिप है।
- इसके अलावा दोनों के बीच हुई ये पार्टनरशिप, केकेआर की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है।
लिन बने मैन ऑफ द मैच
- कोलकाता की बैटिंग के दौरान ड्वेन स्मिथ ने सातवां ओवर किया। जिसमें क्रिस लिन ने एक चौका और तीन सिक्स लगाते हुए कुल 23 रन बनाए।
- इस ओवर की आखिरी बॉल पर 1 रन बनाते हुए लिन ने मैच में अपने 50 रन पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने केवल 19 बॉल खेली।
- ये कोलकाता की ओर से किसी भी प्लेयर की दूसरी फास्टेस्ट फिफ्टी रही। इससे पहले आंद्रे रसेल ने भी 2015 IPL में इतनी ही बॉल पर फिफ्टी लगाई थी।
- लिन इस मैच में 41 बॉल पर 93 रन बनाकर नॉट आउट रहे। अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 6 चौके और 8 सिक्स भी लगाए।
गंभीर ने भी लगाई फिफ्टी
- मैच में कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने भी फिफ्टी लगाई। वे 48 बॉल पर 76 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
- अपनी इनिंग में गंभीर ने 12 चौके भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 33 बॉल पर पूरे किए थे।
- कोलकाता के दोनों ओपनर्स के बीच 46 बॉल पर 100 रन की पार्टनरशिप पूरी हुई थी।
- गुजरात की ओर से ड्वेन स्मिथ सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने एक ओवर में 23 रन दे दिए।
ऐसी थी गुजरात की इनिंग
- मैच में केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। गुजरात ने कप्तान सुरेश रैना (68*) और दिनेश कार्तिक (47) की इनिंग की मदद से 20 ओवर में 183/4 रन बनाए।
- गुजरात को पहला झटका 3.1 ओवर में 22 रन के स्कोर पर लगा। जब पीयूष चावला की बॉल पर जेसन रॉय (14) यूसुफ पठान के हाथों कैच हो गए।
- दूसरा झटका 72 के स्कोर पर कुलदीप यादव ने दिया। उन्होंने 8.1 ओवर में ब्रेंडन मैक्कुलम (35) को lbw कर दिया।
- दो ओवर बाद ही तीसरा विकेट भी गिर गया। 10.2 ओवर में कुलदीप की बॉल पर एरोन फिंच (15) सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे।
- इसके बाद चौथा विकेट 20वें ओवर की पांचवीं बॉल पर गिरा, जब दिनेश कार्तिक (47) बोल्ट की बॉल पर सूर्यकुमार को कैच दे बैठे। आउट होने से पहले उन्होंने कप्तान रैना के साथ मिलकर 87 रन की पार्टनरशिप की। कार्तिक ने 25 बॉल का सामना किया।
- कोलकाता के लिए कुलदीप यादव ने 2 तो पीयूष चावला और ट्रेंट बोल्ड ने 1-1 विकेट लिया।
रैना ने लगाई फिफ्टी
- गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने मैच में शानदार फिफ्टी लगाई। वे 51 बॉल पर 68 रन बनाकर नॉट आउट रहे। अपनी इनिंग में उन्होंने 7 चौके भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 41 बॉल पर पूरे किए थे।
- फिफ्टी पूरी करने के बिल्कुल बाद रैना को एक जीवनदान भी मिला था। जब 16.3 ओवर में चावला की बॉल पर पठान ने बाउंड्री पर उनका कैच छोड़ दिया।
कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
गौतम गंभीरनॉट आउट7648120
क्रिस लिननॉट आउट934168
गुजरात लायन्स का स्कोर बोर्डः




बैट्समैनरनबॉल46
जेसन रॉयकै. पठान बो. चावला141230
ब्रेंडन मैक्कुलमlbw बो. कुलदीप यादव352442
सुरेश रैनानॉट आउट685170
एरोन फिंचकै. यादव बो. कुलदीप यादव15802
दिनेश कार्तिक
कै. यादव बो. बोल्ट
472562
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment