IPL-10: रोमांचक मैच में पुणे ने मुंबई को हराया, स्मिथ ने सिक्स लगाकर दिलाई जीत

rising pune supergiants vs mumbai indians, sports news in hindi, sports news

पुणे. आईपीएल-10 के दूसरे मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हरा दिया। बेहद रोमांचक रहे इस मैच में मुंबई से मिले 185 रन के टारगेट को पुणे की टीम ने आखिरी ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पुणे के लिए स्टीव स्मिथ (84*) और अजिंक्य रहाणे (60) ने फिफ्टी लगाई। स्टीव स्मिथ 'मैन ऑफ द मैच' बने। IPL में शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात लायन्स का मैच होगा। आखिरी ओवर में बनाने थे 13 रन...
- 19 ओवर के बाद पुणे का स्कोर 172/3 रन था और मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में उसे 13 रन बनाने थे।
- मुंबई की ओर से आखिरी ओवर पोलार्ड ने डाला। क्रीज पर धोनी थे और नॉन स्ट्राइक पर स्टीव स्मिथ खड़े थे।
पहली बॉलःधोनी ने एक रन लिया
दूसरी बॉलःस्मिथ ने एक रन लिया
तीसरी बॉलःधोनी ने एक रन लिया
चौथी बॉलःस्मिथ ने लॉन्ग ऑन पर सिक्स लगाया
पांचवीं बॉलःस्मिथ ने मिडविकेट पर सिक्स लगाया
ऐसा रहा मैच का रोमांच
- मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन बनाए।
- 19 ओवर तक मुंबई इंडियन्स का स्कोर 154/7 रन था। लेकिन आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने 4 छक्के और 1 चौका लगाकर स्कोर को 184 रन तक पहुंचा दिया।
- मुंबई के लिए जोस बटलर (38), हार्दिक पंड्या (36*) और नीतिश राणा (34) हाइएस्ट स्कोरर रहे। पुणे के लिए इमरान ने 3 तो वहीं रजत भाटिया ने 2 विकेट लिए।
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी पुणे की टीम ने 35 रन पर पहला विकेट खो दिया। लेकिन इसके बाद स्मिथ और रहाणे ने 58 रन की पार्टनरशिप की।
- स्टीव स्मिथ और अजिंक्य रहाणे की फिफ्टी की बदौलत पुणे ने 19.5 ओवर में 187 रन बनाकर 1 बॉल बाकी रहते ये मैच जीत लिया।
- मुंबई की ओर से मैक्लिंघन, साउदी और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला।
रहाणे और स्मिथ ने लगाई फिफ्टी
- पुणे के लिए अजिंक्य रहाणे ने फिफ्टी लगाई। वे 34 बॉल पर 60 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 सिक्स भी लगाए।
- मैच में पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी शानदार फिफ्टी लगाई। वे 54 बॉल पर 84 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उन्होंने अपने 50 रन 37 बॉल पर पूरे किए थे।
- 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर स्मिथ को एक जीवनदान मिला था। जब मैक्लिंघन की बॉल पर राणा ने उनका कैच छोड़ दिया। उस वक्त वे 37 रन पर खेल रहे थे।
ऐसे गिरे पुणे के विकेट
- पुणे को पहला झटका 3.1 ओवर में 35 रन के स्कोर पर लगा। जब मैक्लिंघन की बॉल पर मयंक अग्रवाल (6), रोहित शर्मा को कैच देकर आउट हो गए।
- इसके बाद अगला विकेट 10.1 ओवर में 93 के स्कोर पर गिरा। जब अजिंक्य रहाणे (60) टिम साउदी की बॉल पर नीतिश राणा को कैच दे बैठे।
- तीसरा विकेट बेन स्टोक्स (21) का रहा। वे हार्दिक पंड्या की बॉल पर टिम साउदी को कैच देकर आउट हो गए।
कैसे गिरे थे मुंबई इंडियन्स के विकेट
- मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना।
- मुंबई इंडियन्स को पहला झटका 45 के स्कोर पर पार्थिव पटेल (19) के रूप में लगा। 4.2 ओवर में इमरान ताहिर ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
- तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर पार्थिव पटेल को जीवनदान भी मिला था। जब अशोक डिंडा की बॉल पर रजत भाटिया ने थर्डमैन बाउंड्री पर उनका एक आसान कैच छोड़ दिया था। हालांकि वे इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए।
- सातवें ओवर में मुंबई की टीम को दो बड़े झटके लगे। ये दोनों विकेट इमरान ताहिर ने लिए।
- 6.3 ओवर में ताहिर ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (3) को बोल्ड किया और फिर एक बॉल बाद ही 6.5 ओवर में जोस बटलर (38) को lbw कर दिया।
- चौथा झटका 11.1 ओवर में 92 के स्कोर पर रजत भाटिया ने दिया। उन्होंने अपनी ही बॉल पर अंबाती रायुडू (10) को कैच कर लिया।
- दो ओवर बाद ही मुंबई का पांचवां विकेट भी गिर गया। 13.2 ओवर में रजत भाटिया की बॉल पर क्रुनाल पंड्या (3) आउट हो गए। उनका कैच धोनी ने लिया।
- छठा विकेट 125 रन के स्कोर पर 15.3 ओवर में एडम जम्पा को मिला। नीतिश राणा (34) भाटिया को कैच देकर आउट हो गए।
- सातवें विकेट के रूप में कीरन पोलार्ड (27) पवेलियन लौटे। 18.2 ओवर में बेन स्टोक्स की बॉल पर उन्हें मयंक अग्रवाल ने उन्हें कैच कर लिया। आठवां विकेट आखिरी ओवर में टिम साउदी का रहा।
ताहिर ने की जबरदस्त बॉलिंग
- शुरुआती चार ओवर तक जब मुंबई इंडियन्स का कोई विकेट नहीं गिरा, तो स्मिथ, इमरान ताहिर के रूप में पांचवां बॉलर लेकर आए।
- ताहिर भी अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे, अपने पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर उन्होंने पार्थिव को बोल्ड कर दिया।
- मुंबई की इनिंग के सातवें ओवर में ताहिर ने 3 बॉल के अंदर रोहित शर्मा और जोस बटलर को आउट कर उन्हें प्रेशर में ला दिया।
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
अजिंक्य रहाणेकै. राणा बो. साउदी603463
मयंक अग्रवालकै. शर्मा बो. मैक्लिंघन6510
स्टीव स्मिथनॉट आउट845473
बेन स्टोक्सकै. साउदी बो. हार्दिक पंड्या211430
एमएस धोनीनॉट आउट121210
मुंबई इंडियन्स का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
पार्थिव पटेलबो. इमरान ताहिर191440
जोस बटलरlbw इमरान ताहिर381933
रोहित शर्माबो. इमरान ताहिर3700
नीतिश राणाकै. भाटिया बो. जम्पा342812
अंबाती रायुडूकै. & बो. भाटिया101200
क्रुनाल पंड्याकै. धोनी बो. भाटिया3500
कीरोन पोलार्डकै. अग्रवाल बो. स्टोक्स271731
हार्दिक पंड्यानॉट आउट351514
टिम साउदीरन आउट7301
मिशेल मैक्लिंघननॉट आउट0000
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment