IPL-10: हैदराबाद ने गुजरात को 9 विकेट से हराया, वॉर्नर-हेनरिक्स ने लगाई फिफ्टी

IPL MATCH 6 GL VS SRH, sports news in hindi, sports news

हैदराबाद.कप्तान डेविड वॉर्नर (76*) और मोइजेस हेनरिक्स (52*) की शानदार फिफ्टी की मदद से IPL-10 के 6th मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायन्स को 9 विकेट से हरा दिया। 136 रन के टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 15.3 ओवर में 140/1 रन बनाकर मैच जीत लिया। इससे पहले गुजरात लायंस ने 20 ओवर में 135/7 रन बनाए थे। टूर्नामेंट में ये हैदराबाद की दूसरी जीत है। एक विकेट खोकर मिली जीत...
- टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम का केवल एक विकेट गिरा। 3.1 ओवर में प्रवीण कुमार की बॉल पर शिखर धवन (9), मैक्कुलम के हाथों कैच हो गए।
- इसके बाद बैटिंग करने आए मोइजेस हेनरिक्स ने कप्तान वॉर्नर के साथ मिलकर बड़ी पार्टनरशिप की। दोनों ने मिलकर 12.2 ओवर में 108* रन जोड़कर टीम को जीता दिया।
- डेविड वॉर्नर ने तेजस बरोका की बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई।
- सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 3 विकेट लेने वाले राशिद खान को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला।
वॉर्नर-हेनरिक्स ने लगाई फिफ्टी
- इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने फिफ्टी लगाई। वे 45 बॉल पर 76 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
- वॉर्नर ने अपनी इनिंग में 6 चौके और 4 सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 31 बॉल पर पूरे किए थे।
- मोइजेस हेनरिक्स ने भी इस मैच में फिफ्टी लगाई। वे 39 बॉल पर 52 रन बनाकर नॉट आउट रहे। अपनी इनिंग के दौरान हेनरिक्स ने 6 चौके लगाए।
कैसे आउट हुए थे गुजरात के प्लेयर्स
- मैच में हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। जो बिल्कुल सही साबित हुआ।
- गुजरात की शुरुआत अच्छी थी और 4.4 ओवर तक उसका स्कोर बिना विकेट खोए 35 रन था। लेकिन इसके बाद 10 बॉल के अंदर उसके तीन विकेट गिर गए।
- टीम को पहला झटका 4.5 ओवर में लगा। जब राशिद खान ने अपने पहले ही ओवर में ब्रेंडन मैक्कुलम (5) को lbw कर दिया।
- अगले ही ओवर की दूसरी बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने जेसन रॉय (31) को आउट कर गुजरात को दूसरा झटका दिया। धवन ने उनका शानदार कैच लिया।
- सातवें ओवर की दूसरी बॉल पर राशिद खान ने नए बैट्समैन एरोन फिंच (3) को lbw आउट कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 42 रन था।
- गुजरात के कप्तान सुरेश रैना (5) भी कुछ खास नहीं कर सके। 8.6 ओवर में राशिद खान ने उन्हें भी lbw कर दिया।
- इसके बाद कार्तिक और ड्वेन स्मिथ के बीच 56 रन की पार्टनरशिप हुई। जो गुजरात की इनिंग की सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही।
2 रन में गिरे 3 विकेट
- 16.3 ओवर तक गुजरात का स्कोर 113/4 रन था। लेकिन इसके दो रन में तीन विकेट गिर गए।
- पांचवां विकेट 16.4 ओवर में भुवनेश्वर कुमार को मिला। उन्होंने ड्वेन स्मिथ (37) को शंकर के हाथों कैच करा दिया।
- अगले ही ओवर की दूसरी बॉल पर छठा विकेट गिरा। जब नेहरा ने दिनेश कार्तिक (30) को नमन ओझा के हाथों कैच करा दिया।
- 17.4 ओवर में सातवें विकेट के रूप में धवल कुलकर्णी (1) रन आउट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 115/7 रन था।
- गुजरात की ओर से ड्वेन स्मिथ (37) हाइएस्ट स्कोरर रहे। इसके अलावा जेसन रॉय ने 31 और दिनेश कार्तिक ने 30 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
डेविड वॉर्नरनॉट आउट764564
शिखर धवनकै. मैक्कुलम बो. प्रवीण कुमार9901
मोइजेस हेनरिक्सनॉट आउट523960
गुजरात लायन्स का स्कोरबोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
जेसन रॉयकै. धवन बो. कुमार312150
ब्रेंडन मैक्कुलमlbw बो. राशिद खान51000
सुरेश रैनाlbw बो. राशिद खान5800
एरोन फिंचlbw बो. राशिद खान3500
दिनेश कार्तिककै. ओझा बो. नेहरा303220
ड्वेन स्मिथकै. शंकर बो. कुमार372741
धवन कुलकर्णी
रन आउट (राशिद खान)1200
प्रवीण कुमारनॉट आउट7700
बासिल थम्पीनॉट आउट13801

DA Warner*not out764564168.88
S Dhawanc McCullum b Kumar9901100.00
MC Henriquesnot out523960133.33
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment