
मौलासर.गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला जोधपुर के मौलासर थाना क्षेत्र के लादड़िया गांव में सामने आया। जहां एक टीचर अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली स्टूडेंट पर गंधी नजर रखता था। हद तो जब पार हो गई जब टीचर लड़की से मिलने के लिए रात साढ़े 12 बजे उसके घर पहुंच गया। लड़कियों पर टीचर रखता था गंधी नजर...
- आरोपी टीचर गांव लादड़िया में श्री मानदास सीनियर सेकंडरी स्कूल में हेडमास्टर है।
- लोगों ने बताया कि आए दिन इसकी शिकायातें आती रहती हैं।
- आरोपी टीचर अपनी बेटी की उम्र के बराबर लड़कियों पर गंधी नजर रखता था।
- आरोपी टीचर अपनी बेटी की उम्र के बराबर लड़कियों पर गंधी नजर रखता था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- टीचर की इस हरकत के बारे में ग्रामीणों ने सुबह सरपंच प्रतिनिधि महावीर सोनी को घटना की सूचना दी।
- सरपंच प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
- सुबह 7 बजे थानाधिकारी शंभु सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने् आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।
- सुबह 9 बजे ग्रामीणों ने स्कूल के ताला लगा दिया, फिर पुलिस ने समझाइश कर दोपहर 1 बजे ताला खुलवाया।
0 comments:
Post a Comment