24 सालों तक पिता ने 3 हजार बार किया बेटी का रेप, कैद में 7 बार हुई प्रेग्नेंट

Father Raped Daughter More Than 3 Thousand Times In 24 Years

हाल ही में UK के चैनल 5 ने रेप का शिकार हुई एलिजाबेथ फ्रिट्जल पर एक डॉक्युमेंट्री बनाई है। इस डॉक्युमेंट्री में ऑस्ट्रिया की एलिजाबेथ से पूछताछ करने वाले पुलिस अफसर मिस्टर रैटनर ने कई बातें बताईं। फ्रिट्जल केस का खुलासा अप्रैल 2008 में हुआ था। केस के मुताबिक, जोसफ फ्रिट्जल ने 24 साल तक अपनी ही बेटी एलिजाबेथ के साथ 3 हजार से ज्यादा बार रेप किया था। इस दौरान एलिजाबेथ ने 7 बच्चों को जन्म दिया, जिसमें से 1 की मौत जन्म के 3 दिन बाद हो गई थी। पुलिस ने डॉक्युमेंट्री में बताया एलिजाबेथ का हाल...

पुलिस चीफ मिस्टर रैटनर ने डॉक्युमेंट्री में बताया कि एलिजाबेथ को ये विश्वास था कि अगर उसने किसी को बताया कि उसके पिता ने उसका रेप किया है तो कोई भी उसकी बातों पर यकीन नहीं करेगा। मामला सामने आने के बाद एलिजाबेथ ने पुलिस को 2 घंटे तक दिए बयान में बताया था कि उसके पिता ने 11 साल की उम्र से ही उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी थी। 18 की होने के बाद एक दिन उसके पिता बहाने से उसे घर के बेसमेंट में ले गए, जहां उसे बेहोश कर दिया गया। इसके अगले 24 साल एलिजाबेथ को इसी सीक्रेट रूम में बिताने पड़े, जहां जोसफ ने उनके साथ कई बार रेप किया। एलिजाबेथ ने यहीं 7 बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से 4 एलिजाबेथ के साथ वहीं छोड़ दिए गए। इनमें से एक की मौत जन्म के 3 दिन बाद ही हो गई थी। बाकी के 3 बच्चों को जोसफ ने अपनी बीवी के साथ मिलकर पाला। जोसफ की बीवी यानी एलिजाबेथ की मां को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसके घर के बेसमेंट में ही उसकी बच्ची रह रही है और उसके साथ उसका पिता 24 सालों तक रेप करता रहा। दरअसल, जोसफ ने लोगों को बता रखा था कि उसकी बेटी एलिजाबेथ किसी कल्ट ( धार्मिक समुदाय ) के साथ भाग गई है।

उम्रकैद की सजा काट रहा है जोसफ
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जोसफ को अरेस्ट कर लिया। ऑस्ट्रिया में चले ट्रायल्स के बाद 2009 में जोसफ को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। डॉक्युमेंट्री में मिस्टर रैटनर ने बताया कि अब 82 साल के हो चुके जोसफ को विश्वास है कि वो एक दिन जेल से बाहर आएगा। वहीं अब 51 साल की हो चुकी एलिजाबेथ ऑस्ट्रिया में ही अपने 6 बच्चों के साथ रह रही हैं। वो कभी भी अपने पिता का चेहरा नहीं देखना चाहती हैं।
घर के नीचे बना था सीक्रेट कमरा
जोसफ ने अपने घर के नीचे ही सीक्रेट रूम बना रखा था, जिसके अंदर सीक्रेट दरवाजे से एंट्री पॉसिबल थी। जोसफ ने किसी को भी वहां जाने से मना कर रखा था। वो सभी को ये कहता कि वहां वो अपना काम करने जाता है, इसलिए कोई उसे डिस्टर्ब ना करे।
पुलिस के सामने ऐसे खुला राज
जब जोसफ ने एलिजाबेथ को कैद किया था, तब उसने पुलिस को एक चिट्ठी दिखाई थी, जिसमें लिखा था कि एलिजाबेथ घर छोड़ कर अपनी दोस्त के पास जा रही है और कोई उसे ढूंढने की कोशिश ना करे। 2008 में एलिजाबेथ की बड़ी बेटी की तबियत ज्यादा खराब हुई और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। बेटी की बिगड़ी हालत को देखते हुए जोसफ अंततः एलिजाबेथ को हॉस्पिटल भेजने के लिए मान गया। उसने सबको बताया कि एलिजाबेथ वापस आ गई है। इसी दौरान पुलिस को शक हुआ और उसने एलिजाबेथ से पूछताछ की। छानबीन के बाद सारा मामला सामने आया। ये खबर कई दिनों तक अखबारों की सुर्खियां बनी रही थी।
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment