उत्तराखंड के हैं हिंदू हार्डलाइनर आदित्यनाथ, UP के तीसरे सबसे यंग CM होंगे

Yogi Aditya nath Selected as new UP CM, national news in hindi, national news

नई दिल्ली.योगी आदित्यनाथ को विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया है। वो यूपी के अगले सीएम होंगे। 44 साल के योगी उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वे मायावती और अखिलेश यादव के बाद यूपी के तीसरे सबसे कम उम्र के सीएम होंगे। मायावती ने 39 साल और अखिलेश यादव ने 38 साल की उम्र में सीएम की कुर्सी संभाली थी। बता दें कि यूपी के सीएम की रेस में मनोज सिन्हा और केशव मौर्य भी शामिल थे। शनिवार को काला चश्मा लगाकर विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे योगी की छवि कट्टर हिंदूवादी नेता की है और वो महज 26 साल की उम्र में सांसद बन गए थे।जानिए आदित्यनाथ के बारे में...
19 साल की उम्र में गोरखपुर आए
- आदित्यनाथ को गोरखनाथ मठ के महंत अवैद्यनाथ 19 साल की उम्र में गोरखपुर लेकर आए थे। महंत अवैद्यनाथ आदित्यनाथ के स्प्रिचुअल फादर थे। उनके बाद योगी गोरखनाथ मठ के महंत बने। योगी ने युवा हिंदू वाहिनी की स्थापना की। गोरखपुर से लगातार 5 बार सांसद बनने वाले योगी आदित्यनाथ हिंदू महासभा के प्रेसिडेंट भी हैं।
हिंदू युवा वाहिनी के जरिए छेड़ी मुहिम
- राजनीति के अलावा योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के जरिए धर्मपरिवर्तन के खिलाफ मुहिम छेड़ी। 2007 में गोरखपुर में हुए दंगों में आदित्यनाथ आरोपी थे और उनकी गिरफ्तारी भी हुई। योगी के खिलाफ कई क्रिमिनल केस भी दर्ज हैं।
आजमगढ़ में हुआ था जानलेवा हमला
- 2008 के दौरान योगी पर आजमगढ़ में योगी आदित्यनाथ पर जानलेवा हमला हुआ था। इस दौरान उनकी गाड़ियों के काफिले को हमलावरों ने घेर लिया था और फायरिंग की थी। इस हमले में योगी बच गए थे।
राम मंदिर पर देते रहे हैं बयान
- योगी ने चुनाव से ऐन पहले फरवरी में कहा था कि राम मंदिर बनने के रास्ते में आने वाली परेशानियां दूर हो गई हैं और जल्द ही राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा।
पलायन, लव जिहाद को बनाया चुनावी एजेंडा
- एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूपी चुनाव की कैंपेनिंग के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा, "बीजेपी के लिए कैराना से हिंदुओं का पलायन और लव जिहाद अहम मुद्दे हैं। योगी आज के बारे में नहीं, कल के बारे में बात करता है। बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दूसरे कश्मीर में नहीं बदलने देगी।"
कैंपेन में एंटी रोमियो स्क्वॉड का जिक्र किया
- चुनाव प्रचार के दौरान योगी एंटी रोमियो स्क्वॉड का सपोर्ट कर चुके हैं। उनका कहना है कि ये महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए काम करेगी। योगी ने कहा था, "प. यूपी के कई इलाकों में लड़कियां स्कूल तक जा नहीं पाती हैं, एंटी रोमियो स्क्वॉड उनकी सेफ्टी के लिए काम करेगी।"
शाहरुख की तुलना हाफिज सईद से की थी
- इन्टॉलरेंस का मसला जब मीडिया में गर्माया, तब योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान की तुलना टेररिस्ट हाफिज सईद से की थी। 
- आदित्यनाथ ने कहा, "देश की बहुसंख्यक आबादी ने उन्हें स्टार बनाया है। अगर उस आबादी ने उनका बायकॉट किया तो उन्हें भी आम मुस्लिमों की तरह सड़कों पर ठेला लगाना पड़ेगा। शाहरुख वही जुबान बोल रहे हैं, जो हाफिज सईद बोलता है।"
- पठानकोट हमले के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा था, "शैतान भी एक बार अच्छे काम के लिए बदल सकता है, लेकिन पाकिस्तान नहीं।"
सूर्य नमस्कार पर दिया था ये बयान
- योगी ने कहा था, "जो लोग सूर्य नमस्कार का विरोध करते हैं, भारत को छोड़कर जा सकते हैं। जो सूर्य में भी कम्युनलिज्म ढूंढते हैं, वो खुद को समंदर में डुबो दें या फिर अपनी पूरी जिंदगी एक अंधेरे कमरे में बिताएं।"
BJP से भी कभी तल्ख रहे रिश्ते
1) 2006

- योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर में गोरखपुर में तीन दिन का विराट हिंदू महासम्मेलन बुलाया। ये सम्मेलन उसी वक्त बुलाया गया, जब बीजेपी लखनऊ में नेशलन एक्जिक्यूटिव मीट का आयोजन कर रही थी।
2) 2007
- इलेक्शन के दौरान योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के बीच विवाद के हालात बन गए थे। योगी अपने क्षेत्र में 100 से ज्यादा सीटें अपनी पसंद के कैंडिडेट्स को देना चाहते थे, लेकिन पार्टी लीडरशिप इसके लिए राजी नहीं थी। माना जाता है कि संघ ने बीच का रास्ता निकाला और योगी के 8 कैंडिडेट्स को टिकट दिया गया।
3) 2010
- मार्च के महीने में वुमंस रिजर्वेशन बिल पर पार्टी व्हिप का विरोध करने में भी योगी आदित्यनाथ सामने आए थे। कुछ और सांसदों ने भी इसका विरोध किया था।
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment