
मुंबई।आलिया-वरुण स्टारर मूवी 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म में एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु ने भी काम किया है। उन्होंने फिल्म में उर्मिला का रोल प्ले किया है। श्वेता उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जिनका नाम सेक्स स्कैंडल में आ चुका है। साल 2014 में हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सेक्स स्कैंडल में श्वेता का नाम आया था। दो महीने तक रेस्क्यू होम में गुजारने के बाद वे घर लौटीं थीं। हालांकि, बाद में श्वेता को हैदराबाद सेशन कोर्ट ने इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।सेक्स रैकेट में फंसने के बाद करन जौहर की फिल्म से किया कमबैक...
श्वेता ने 'मकड़ी', 'इकबाल', 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इसके बाद उन्होंने साउथ एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाई। सेक्स रैकेट में नाम आने के बाद से अब तक उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई थी। हालांकि, अप्रैल 2016 में श्वेता के पिता ने ये संकेत जरूर दिए थे कि वो जल्द ही करन जौहर की अपकमिंग फिल्म में नजर आ सकती हैं। वैसे, बॉलीवुड स्टार्स का सेक्स स्कैंडल, रेप और एमएमस जैसे मामलों में फंसना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई सेलेब्स इस तरह के केसेज में फंस चुके हैं।
शाइनी आहूजा
15 मई 1973 को देहरादून, उत्तराखंड में जन्मे शाइनी आहूजा पर साल 2009 में उनकी ही नौकरानी ने रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद तो उनके करियर पर जैसे विराम लग गया। नौकरानी के मुताबिक, जब शाइनी की पत्नी शहर में नहीं थी, तब उन्होंने उसके साथ रेप किया। हालांकि, शाइनी इस बात से लगातार इनकार करते रहे, लेकिन DNA टेस्ट से रेप की बात साबित हो गई। इसके बाद शाइनी करीब तीन महीने तक जेल में रहे। फिर उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। मामले में मार्च 2011 में उन्हें सात साल की सजा भी सुनाई जा चुकी है, जिसके खिलाफ शाइनी ने हाईकोर्ट में अपील की है। मामला फिलहाल कोर्ट में है।
नहीं हो सका अब तक सफल कमबैक...
- रेप का आरोप लगने के बाद शाइनी की एक फिल्म 'घोस्ट' 2012 में रिलीज हुई, जो फ्लॉप रही। इसके बाद में साल 2015 में फिल्म 'वेलकम बैक' में उन्होंने कैमियो किया। यह फिल्म हिट रही, लेकिन शाइनी को इसका कोई फायदा नहीं मिला।
2003 में किया था बॉलीवुड डेब्यू...
शाइनी ने 2003 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने 'गैंगस्टर' (2006), 'वो लम्हे' (2006), 'लाइफ इन अ मेट्रो' (2007) और 'भूल भुलैया' (2007) जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

आदित्य पंचोली : मेड के रेप के आरोप में गंवाई गर्लफ्रेंड
आदित्य पंचोली और कॉन्ट्रोवर्सीज का चोली दामन का साथ रहा है। आदित्य पंचोली पर उनकी मेड का रेप करने का आरोप लगा। उस वक्त आदित्य और पूजा बेदी रिलेशनशिप में थे और आदित्य की इन्हीं हरकतों के चलते पूजा बेदी ने उनसे रिश्ता खत्म कर दिया था। बाद में पूजा बेदी ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि आदित्य रेप का आरोपी है और इसी के चलते मैंने उससे अपना रिश्ता खत्म कर दिया।

अमन वर्मा का स्टिंग
'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' के स्टिंग ऑपरेशन में टीवी और फिल्म अभिनेता अमन वर्मा भी एक लड़की को सेक्शुअली हैरेस करते हुए नजर आए। अमन वर्मा ने तब खुद पर लगे कास्टिंग काउच के आरोपों को नकार दिया और उन्हें कुछ बॉलीवुड एक्टर्स का सपोर्ट भी मिला। इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी उनके बचाव में सामने आए, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा था कि अमन एक लड़की को शिड्यूस कर रहे हैं। इस स्कैंडल ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।

अश्मित पटेल और रिया सेन MMS कांड में फंसे थे
अश्मित पटेल और रिया सेन दोनों ही उस वक्त सेक्स स्कैंडल में घिर गए जब उनका एक MMS वायरल हो गया। इस MMS में दोनों काफी इंटीमेट नजर आ रहे थे। दोनों का यह MMS उनकी फिल्म 'सिलसिले' की रिलीज से कुछ दिनों पहले ही आउट हुआ था, जिसके चलते दोनों ने इसे फिल्म का हिस्सा बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश भी की, लेकिन दोनों की इस MMS के चलते बड़ी बदनामी हुई

ममता कुलकर्णी : राजकुमार संतोषी पर लगाया था आरोप
ममता कुलकर्णी ने राजकुमार संतोषी पर अपनी पोजिशन का फायदा उठाकर उनका सेक्शुअली एडवांटेज लेने का आरोप लगाया। ममता के इन आरोपों ने फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया, दोनों में खलबली मचा दी थी और बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की सच्चाई को उजागर किया था। ममता के इन आरोपों के बाद फिर कभी भी राजकुमार संतोषी ने उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट नहीं किया। संयोग से इस स्कैंडल के बाद ममता का करियर कुछ खास नहीं चल सका।

तब्बू की बहन ने लगाए थे जैकी श्रॉफ पर आरोप
जैकी श्रॉफ यूं तो इंडस्ट्री के उन स्टार्स में गिने जाते हैं, जो कॉन्ट्रोवर्सी से दूर ही रहते हैं, लेकिन 80 के दशक में तब्बू की बहन फराह ने जैकी पर सेक्शुअली हैरेस करने का आरोप लगाकर चौंका दिया था। जैकी को इस मामले में बड़ी फजीहत झेलनी पड़ी थी। फरहा ने एक आउटडोर शूटिंग के दौरान जैकी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था।

मिष्टी मुखर्जी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई थीं
9 जनवरी, 2014 को मुंबई में एक आईएएस (बेस्ट के जीएम) ओपी गुप्ता के घर छापेमारी के दौरान हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ था। चौंकाने वाली बात यह थी कि रैकेट कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी चला रही थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में ब्लू फिल्मों की सीडियां बरामद की थीं और मिष्टी मुखर्जी भी आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार की गई थी।

शो मैन पर भी लगे दाग
90 के दशक में सुभाष घई पर भी फिल्म एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की मां ने सेक्शुअली हैरेस करने का आरोप लगाया। इन खबरों ने बॉलीवुड को हॉट टॉपिक बना दिया था। हालांकि, मनीषा ने कभी इस विषय पर कुछ नहीं कहा और इस स्कैंडल के बाद मनीषा और सुभाष घई ने दोबारा साथ में काम नहीं किया।
0 comments:
Post a Comment